निर्देशन

12th Business Studies Chapter 7 Objective in Hindi : Here you can find class 12th business studies Objective questions for board exam 2023

Class 12 Bst Chapter 7 Objective Questions in Hindi

  1. निर्देशन प्रबंध का पहलू नहीं है –

(A) व्यवहारिक

(B) सैद्धांतिक

(C) अंतर व्यक्तिगत

(D) सकारात्मक

उत्तर – B

  1. पर्यवेक्षण है –

(A) आवश्यक

(B) अनावश्यक

(C) समय की बर्बादी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – A

  1. निर्देशन है –

(A) सर्वव्यापी

(B) निष्पादन अभीमुखी

(C) निरंतर क्रिया

(D) इनमें से सभी

उत्तर  – D

  1. पर्यवेक्षण का संबंध होता है –

(A) उच्च स्तर से

(B) मध्यम स्तर से

(C) निम्न स्तर से

(D) सभी

उत्तर – C

  1. नेता होता हैं-

(A) जन्म से

(B) बनाया जाता हैं

(C) जन्म से एवं बनाया जाता हैं

(D) सभी

उत्तर  – C

  1. प्रबन्धक होता हैं –

(A) मालिक

(B) नौकर

(C) नेता

(D) चोर

उत्तर  – C

  1. नेता अधीनस्थों से काम लेता हैं –(BSEB,2018)

(A) चतुराई से

(B) डण्ड से

(C) धमकी देकर

(D) इनमें से सभी

उत्तर  – A

  1. सन्देश वाहन के प्रकार हैं –

(A) लिखित

(B) मौखिक

(C) औपचारिक

(D) सभी

उत्तर  – D

  1. प्रभावी सन्देश वाहन में बाधाएं आती हैं –

(A) भाषा संबंधित

(B) दूरी संबंधित

(C) व्यक्तिगत भिन्नताएं

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर  – D

  1. निर्देशन के तत्व होते हैं –

(A) पर्यवेक्षण

(B) नेतृत्व

(C) अभिप्रेरणा

(D) सभी

उत्तर  – D

  1. सन्देश को सम्प्रेषण प्रतीकों में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता हैं –

(A) माध्यम

(B) एनकोडिंग

(C) प्रतिपुष्टि

(D) डिकोडिंग

उत्तर- B

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा सम्प्रेषण प्रक्रिया के तत्व नहीं हैं ?

(A) डिकोडिंग

(B) सम्प्रेषण

(C) माध्यम

(D) संदेश पाने वाला

उत्तर  – B

  1. नारायण मूर्ति द्वारा प्रोत्साहित साफ्टवेयर कम्पनी हैं ?|

(A) Wipro

(B) Infosys

(C) Satyr

(D) HCL

उत्तर  – B

  1. निर्देशन कर्मचारियों से संबंधित होता है – (BSEB,2017)

(A) उच्च स्तर से

(B) मध्यम स्तर से

(C) निम्न स्तर से

(D) इनमें से सभी

उत्तर – D

  1. निर्देशन के लक्षण कौन – सा हैं –

(A) विभिन्न तत्वों का समूह

(B) निर्देशन का प्रवाह

(C) तीन स्तरीय उद्देश्य

(D) सभी

उत्तर- D

  1. निर्देशन है –

(A) आवश्यक

(B) अनिवार्य

(C) अनावश्यक

(D) समय की बर्बादी

उत्तर  – B

  1. अब्राहम मस्लो ने मनुष्य की आवश्यकताओं को कितने भागों में बांटा हैं ?

(A) 4

(B) 2

(C) 7

(D) 5

उत्तर – D

  1. निर्देशन की प्रबंध के स्तर पर आवश्यकता होती है –

(A) उच्च स्तर से

(B) मध्यम स्तर से

(C) निम्न स्तर से

(D) सभी

उत्तर – D

  1. पर्यवेक्षण के महत्व हैं

(A) संसाधनों का कुशलता उपयोग

(B) अभिप्रेरण का स्रोत

(C) लक्ष्य की प्राप्ति

(D) उपयुक्त सभी

उत्तर – D

  1. समतल सन्देश वाहन में सुझाव का प्रवाह होता हैं –

(A) ऊपर की ओर

(B) नीचे की ओर

(C) समतल स्तर पर

(D) इनमें से सभी

उत्तर – C

  1. पर्यवेक्षण प्रबंध के कितने स्तर से संबंधित हैं ?

(A) 4

(B) 2

(C) 3

(D) 8

उत्तर – C

  1. निर्देशन के प्रमुख तत्व है –(BSEB,2018)

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

उत्तर – 4

  1. अभिप्रेरण का सिद्धांत जो आवश्यकताओं को क्रमबद्ध करता हैं किसके द्वारा प्रतिपादन किया गया था ?

(A) अब्राहम मस्लो

(B) लिंकन

(C) अर्धशास्त्रीय

(D) None Of These

उत्तर – A

  1. उस तरीका का नाम बताइए जो लोगों को अभिप्रेरित करने के लिए प्रयोग में लाई जाती हैं ?

(A) अभिप्रेरण

(B) अभिप्रेरक

(C) प्रेरण

(D) कोई नहीं

उत्तर – A

  1. निर्देशन की प्रकृति होती हैं –

(A) कार्यकारी

(B) अधिशासी

(C) अनाशासी

(D) मोनाकारी

उत्तर – B

  1. लिखित संदेश वाहन की प्रणालियां हैं ?

(A) सामूहिक लिखित संदेश वाहन

(B) व्यक्तिगत लिखित संदेश वाहन

(C) दोनों

(D) कोई नहीं

उत्तर – C

  1. अब्राहम मस्लो का जन्म कब हुआ ?

(A) 1990

(B) 1200

(C) 2008

(D) 1908

उत्तर – D

  1. प्रभावी संदेशवाहन में भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए

(A) अस्पष्ट

(B) प्रभावी

(C) स्पष्ट

(D) शालीन

उत्तर – A

  1. पर्यवेक्षण के तत्व हैं ?

(A) नेतृत्व का

(B) नियोजन का

(C) निर्देशन का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

  1. पद भिन्नता किस प्रकार के संप्रेषण बाधा के अंतर्गत आती हैं ?

(A) संगठनिक बाधा

(B) मनोवैज्ञानिक बाधा

(C) संकेतिक बाधा

(D) शारीरिक बाधा

उत्तर – A

  1. निम्न में कौन सा वित्तीय प्रोत्साहन हैं ?

(A) कर्मचारी भागीदारी

(B) पद सुरक्षा

(C) स्टॉक प्रोत्साहन

(D) पदोन्नति

उत्तर – C

  1. निर्देशन को प्रबंध के स्तर पर आवश्यक होती हैं ?

(A) उच्च

(B) मध्यम

(C) निम्न

(D) सभी स्तर पर

उत्तर – D

  1. अंगूरीबेल संदेश वाहन होता हैं ?

(A) अनौपचारिक

(B) औपचारिक

(C) लिखित

(D) मौखिक

उत्तर – A

  1. संदेशवाहन प्रक्रिया के कदम होते हैं ?

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 10

उत्तर – B

  1. अभिप्रेरित कर्मचारियों को पारितोषिक किया जाता हैं

(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) अर्द्ध धनात्मक

(D) अर्द्ध ऋणात्मक

उत्तर – B

  1. पर्यवेक्षक तथा अधीनस्थों के बीच होने वाला संदेश वाहन हैं ?

(A) चक्रीय संदेश वाहन

(B) इकहरी श्रृंखला संदेशवाहक

(C) सुप्रभात संदेश वाहन

(D) जनसंदेश वाहन

उत्तर – B

  1. प्रभावी संदेशवाहन में बांधा हैं ?

(A) भाषा

(B) दूरी

(C) व्यक्तिगत भिन्नताएं

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – D

 

निर्देशन Notes

Business studies class 12 chapter 7 objective questions, mcq of business studies class 12 chapter 7 in hindi, objective questions of business studies class 12 chapter 7, निर्देशन objective, निर्देशन ऑब्जेक्टिव, निर्देशन, Business studies class 12 objective in hindi

Leave a Reply