नियंत्रण

12th Business Studies Chapter 8 Objective in Hindi : Here you can find class 12th business studies Objective questions for board exam 2023

Class 12 Bst Chapter 8 Objective Questions in Hindi

  1. प्रबंधकीय नियंत्रण किया जाता है :

(A) निम्न प्रबंधकों द्वारा

(B) मध्यम स्तरीय प्रबंधकों द्वारा

(C) उच्चतम स्तरीय प्रबंधकों द्वारा

(D) सभी स्तरीय प्रबंधकों द्वारा

Ans:-(D)

  1. नियंत्रण प्रबंध का कार्य है :

(A) प्रथम 

(B) अंतिम

(C) तृतीय

(D) द्वितीय

Ans:-(B)

  1. नियंत्रण प्रबंध का पहलू है :

(A) सैद्धान्तिक 

(B) व्यावहारिक 

(C) मानसिक 

(D) भौतिक

Ans:-(B)

  1. नियंत्रण सम्बन्धित है :

(A) परिणाम

(B) कार्य

(C) प्रयास

(D) किसी से नहीं

Ans:-(A)

  1. नियंत्रण का कर्मचारी करते हैं :

(A) विरोध

(B) समर्थन

(C) पसंद

(D) इसमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

  1. नियंत्रण क्रिया है :

(A) महँगी

(B) सस्ती

(C) अनार्थिक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

  1. नियंत्रण का मुख्य उद्देश्य है :

(A) भिन्नता

(B) विचलन

(C) सुधार

(D) हानि

Ans:-(C)

  1. बजटरी नियंत्रण प्रबंध का………..नहीं है :

(A) कार्य

(B) हिस्सा

(C) स्थानापन्न

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Ans:-(C)

  1. बजट एक…अवधि के लिए तैयार किया जाता है :

(A) लम्बी

(B) अल्प 

(C) निश्चित 

(D) संक्षिप्त

Ans:-(C)

  1. बजट प्रबंधकीय नीति का……………विवरण होता है :

(A) वित्तीय

(B) अंतिम

(C) कार्य का 

(D) गैर वित्तीय

Ans:-(A)

  1. बजट अल्पकालीन और दीर्घकालीन पूर्ति के लिए बनाये जाते हैं :

(A) सामाजिक

(B) आर्थिक

(C) वित्तीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(C)

  1. बजट……………प्रकार के होते हैं :

(A) 2 

(B) 3 

(C) 4

(D) 20

Ans:-(C)

  1. नियंत्रण आवश्यक है:

(A) लघु उपक्रम के लिए 

(B) मध्यम श्रेणी के उपक्रम के लिए

(C) बड़े आकार वाले उपक्रम के लिए

(D) उपरोक्त सभी के लिए

Ans:-(D)

  1. व्यावसायिक उपक्रम में लिए नियंत्रण की आवश्यकता होती है :

(A) व्यवसाय की स्थापना के समय

(B) व्यवसाय के संचालन के समय

(C) वर्ष के अन्त में

(D) निरंतर

Ans:-(D)

  1. प्रभावी नियंत्रण है :

(A) स्थिर

(B) निर्धारित

(C) गत्यात्मक

(D) उपरोक्त सभी

Ans:-(C)

  1. नियंत्रण प्रबंधकीय कार्य है :

(A) अनिवार्य

(B) आवश्यक

(C) ऐच्छिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

  1. एक प्रभावी नियंत्रण तंत्र सहायक होता है :

(A) संगठनात्मक लक्ष्यों के निष्पादन में

(B) कर्मचारियों की मनोदशा के संवर्धन में

(C) मानकों की यथार्थता के निर्णय में

(D) उपरोक्त सभी में

Ans:-(D)

  1. एक संगठन का नियंत्रण करना कार्य है :

(A) आगे देखना

(B) पीछे देखना

(C) आगे, साथ-ही-साथ पीछे देखना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:-(C)

  1. प्रबंध अंकेक्षण किसके निष्पादन पर निगरानी रखने की तकनीक है ?

(A) कंपनी

(B) कंपनी का प्रबंध

(C) अंशधारी

(D) ग्राहक

Ans:-(B)

  1. बजटीय नियंत्रण के लिए तैयारी आवश्यक है :

(A) प्रशिक्षण समय सारणी 

(B) बजट

(C) नेटवर्क आरेख

(D) उत्तरदायित्व केन्द्र

Ans:-(B)

  1. निम्नलिखित में से सुधारात्मक कार्यवाही में कौन उपयुक्त नहीं है ?

(A) विनियोग केन्द्र

(B) एंडोसेंट्रिक केन्द्र

(C) लाभ केन्द्र

(D) लागत केन्द्र

Ans:-(B)

 

नियंत्रण Notes

Business studies class 12 chapter 8 objective questions, mcq of business studies class 12 chapter 8 in hindi, objective questions of business studies class 12 chapter 8, नियंत्रण objective, नियंत्रण ऑब्जेक्टिव,नियंत्रण, Business studies class 12 objective in hindi

Leave a Reply