You are currently viewing Business studies class 12 chapter 4 questions and answers in hindi

नियोजन

Business Studies Class 12 Chapter 4 Questions and Answers in Hindi : Here you can find class 12th Business Studies Chapter 4 Subjective questions for board exam 2022. नियोजन Subjective questions is very important for board exam 2022. bst class 12 chapter 4 question answer.

Business studies class 12 chapter 4 questions and answers in hindi

  1. नियोजन से आप क्या समझते हैं ? ( What do you mean by Planning )

उत्तर – नियोजन तथ्यों पर आधारित एक मानसिक प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत मानवीय तथा भौतिक घटकों को व्यवस्थित एवं समन्वित किया जाता है ताकि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सर्वश्रेष्ठ सम्भावित तरीके से की जा सके ।

  1. नियोजन की विशेषताएं बताइए । ( Explain the characteristics of planning . )

उत्तर – नियोजन की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं ।

( i ) निर्धारित उद्देश्य एवं लक्ष्य होना नियोजन का कार्य निर्धारित लक्ष्य एवं उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जाता हैं । अतः प्रत्येक नियोजक इस लक्ष्य को सदैव ध्यान में रखता हैं ।

( ii ) पूर्वानुमान लगाना — नियोजन का दूसरा महत्त्वपूर्ण लक्षण भविष्य के बारे में देखना यानी पूर्वानुमान लगाना हैं ।

  1. नियोजन एक मानसिक प्रक्रिया है , समझाइए । ( Planning is a mental process . Explain . )

उत्तर – नियोजन एक मानसिक प्रक्रिया है क्योंकि नियोजन का संबंध कुछ करने से पहले सोचने के साथ हैं , इसलिए इसे मानसिक प्रक्रिया कहा जाता हैं । क्या करना है , कैसे करना है , कब करना है और किसके द्वारा किया जाना हैं इन सबका अध्ययन नियोजन में किया जाता है ।

  1. नियोजन एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है , कैसे ? समझाइए । ( Planning is a continuous process . How ? Explain . )

उत्तर – नियोजन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भावी कार्यकलापों के विषय में वैकल्पिक क्रियाओं में से सर्वोत्तम के चयन हेतु निर्णय लिया जाना एवं निर्धारण करना नियोजन हैं । इसमें निरंतरता एवं लोच रहनी चाहिए ताकि बदलती हुई परिस्थितियों के अनुरूप इसमें आवश्यक परिवर्तन किये जा सके ।

  1. नियोजन की सीमायें लिखें । ( Write the limitation of planning . )

उत्तर – नियोजन की सीमायें निम्नलिखित हैं

( i ) नियोजन दृढ़ता पैदा करता है ।

( ii ) नियोजन प्रक्रिया में अधिक समय लगता हैं ।

( iii ) नियोजन सफलता की गारंटी नहीं देता हैं ।

( iv ) नियोजन पर अधिक लागतें आती हैं ।

  1. नियोजन प्रबंध का महत्त्वपूर्ण कार्य क्या है ? ( What are the importance function of Planning Management ? )

उत्तर – नियोजन प्रबंध का महत्वपूर्ण कार्य इस प्रकार हैं ।

( I ) एकता एवं समन्वय स्थापित करने के लिए उपक्रम द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभिन्न क्रियाएँ सम्पन्न की जाती हैं । इन सब क्रियाएँ सम्पन्न की जाती हैं । इन सब क्रियाओं के मध्य एकता एवं समन्वय स्थापित कर लक्ष्यों को प्राप्त किया जाता हैं ।

( ii ) संगठनात्मक लक्ष्यों की ओर ध्यान केन्द्रित करने के लिए नियोजन व्यावसायिक उपक्रम के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किया जाता है । अत : नियोजन करने का अर्थ होता है लक्ष्यों का ध्यान केन्द्रित करना ।

  1. नियोजन के महत्व को लिखें । ( Write the importance of planning . )

उत्तर – नियोजन के महत्व निम्नलिखित हैं ।

( I ) भावी अनिश्चितताओं तथा परिवर्तनों का सामना करने के लिए ।

( ii ) संगठनात्मक लक्ष्यों की ओर ध्यान केन्द्रित करने के लिए ।

( iii ) संगठन को प्रभावी बनाने के लिए ।

( iv ) क्रियाओं में मितव्ययिता लाने के लिए ।

8 . क्या नियोजन प्रबन्ध का प्राथमिक कार्य है ? ( ” Is Planning the basic function of management ” )

उत्तर – हाँ , नियोजन प्रबन्ध का प्राथमिक कार्य हैं , जो प्रबन्ध सम्बन्धी अन्य कार्यों के पहले ही किया जाता है । इस कार्य के हो जाने के बाद ही प्रबन्ध के अन्य कार्य शुरू होता

  1. नियोजन एक आधारभूत कार्य हैं , कैसे ? ( Planning is a fundamental function of management )

उत्तर – नियोजन प्रबन्ध का आधारभूत कार्य है । इससे ही प्रबन्ध के अन्य कार्य प्रारम्भ होते हैं । जब तक नियोजन द्वारा उद्देश्य एवं उनको प्राप्त करने के ढंग का निर्धारित नहीं हो जाता तब तक संगठन , नियुक्तिकरण , निर्देशन व नियंत्रण सभी प्रबंधकीय कार्य अर्थहीन होते हैं ।

  1. नियोजन का कौन – सा प्रकार सबसे कम लोचशील होता हैं और क्यों ( Which form of planning is least flexible and why ? )

उत्तर – नियम योजना का सबसे कम लोचशील प्रकार हैं । यह एक ऐसा पूर्व निर्णय है जो यह बतलाता हैं कि अमुक परिस्थितियों में क्या करना है और क्यों करना है

Leave a Reply