You are currently viewing Business studies class 12 chapter 7 questions and answers in hindi

निर्देशन Subjective Questions

Business Studies Class 12 Chapter 7 Questions and Answers in Hindi : Here you can find class 12th Business Studies Chapter 7 Subjective questions for board exam 2022. निर्देशन Subjective questions is very important for board exam 2022. bst class 12 chapter 7 question answer.

Business studies class 12 chapter 7 questions and answers in hindi

  1. निर्देशन से क्या अभिप्राय है ? ( What is meant by directing ? )

उत्तर- निर्देशन से आशय संगठनात्मक अथवा उपक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मानवीय प्रयासों का पथ प्रदर्शन करता हैं ।

  1. पर्यवेक्षण शब्द की परिभाषा दीजिए । ( Define the term supervision . )

उत्तर- पर्यवेक्षण से आशय कर्मचारी को कार्य सौंपने और यह देखने से है कि वे आदेशानुसार कार्य कर रहे हैं एवं उन पर नियंत्रण करने से है ।

  1. अभिप्रेरणा से आप क्या समझते हैं ? परिभाषित करें । ( What do you mean by motivation ? Define its . )

उत्तर- अभिप्रेरणा से आशय उस प्रक्रिया से है जो लोगों में कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करती है , जिसके माध्यम से उनकी क्षमता का पूरा उपयोग करते हुए उद्देश्यों को सरलतापूर्वक प्राप्त कर लिया जाता है ।

  1. निर्देशन के दो तत्वों को समझाइए । ( Discuss the two elements of Direction . )

उत्तर- निर्देशन के दो तत्त्व निम्नलिखित हैं । (i) नेतृत्व नेतृत्व वह क्षमता है जिसके द्वारा अनुयायियों के एक समूह से वांछित (ii) अभिप्रेरण – अभिप्रेण से आशय संस्था के कर्मचारियों को स्वेच्छा , जोश पहल , विश्वास तथा संतुष्टि से कार्य करने हेतु प्रेरित करने से है ।

  1. पर्यवेक्षण अनुशासन बनाए रखने में कैसे सहायक हैं ? ( How is supervision helpful in maintaining discipline ? )

उत्तर- पर्यवेक्षण पर्यवेक्षकों के द्वारा की जानेवाली कड़ी निगरानी व समय पर किये जाने वाले मार्गदर्शन के द्वारा अनुशासन बनाये रखने में सक्षम हैं ।

  1. सम्प्रेषण प्रक्रिया में प्रतिपुष्टि से आपका क्या तात्पर्य है ? ( What is feedback in the process of communication

उत्तर– प्रतिपुष्टि से हमारा अभिप्राय प्रेषक द्वारा भेजे गये सन्देश पर प्राप्तकर्ता को प्रतिक्रिया से हैं । सन्देशवाहन प्रक्रिया तब पूरी होती हैं जबकि सन्देश प्रेषक को यह जानकारी प्राप्त हो जाती हैं । तब सम्प्रेषण प्रक्रिया में प्रतिपुष्टि हो जाती हैं ।

  1. सन्देशवाहन की गपशप श्रृंखला से हमारा क्या अभिप्राय है ? ( What is noise in the communication process ? )

उत्तर- सन्देशवाहन में दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य विचारों , तथ्यों , सम्मतियों अथवा भावनाओं का विनिमय होता हैं । इसके अन्तर्गत गपशप करते हुए एक व्यक्ति अपनी बात अनेक व्यक्तियों को कहता है ।

Leave a Reply