वित्तीय प्रबन्ध

12th Business Studies Chapter 9 Objective in Hindi : Here you can find class 12th business studies Objective questions for board exam 2023

Class 12 Bst Chapter 9 Objective Questions in Hindi

  1. वित्तीय प्रबंधन के मुख्य कार्य हैं :

(A) कोषों को प्राप्त करना 

(B) कोषों का उपयोग करना

(C) कोषों का आबंटन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(D)

  1. वित्तीय प्रबंध है :

(A) कला

(B) विज्ञान

(C) कला और विज्ञान दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(C)

  1. वित्तीय प्रबंध की परम्परागत विचारधारा को त्याग दिया गया था :

(A) 1910-20 में

(B) 1920-30 में

(C) 1930-40 में

(D) 1940-50 में

Ans:-(C)

  1. वित्तीय प्रबंधक निर्णय लेता है :

(A) वित्तीय

(B) विनियोग

(C) लाभांश

(D) उपरोक्त सभी

Ans:-(D)

  1. वित्तीय प्रबंध की आधुनिक विचारधारा है :

(A) कोषों को प्राप्त करना 

(B) कोषों का उपयोग करना

(C) (A) तथा (B) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(C)

  1. स्थायी पूँजी की आवश्यकता…………..अवधि के लिये होती है :

(A) अल्पकालीन अवधि के लिए

(B) दीर्घकालीन अवधि के लिए

(C) दोनों के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

  1. ………व्यवसाय के संचालन में प्रयुक्त अपेक्षाकृत स्थायी प्रकृति की सम्पत्तियाँ होती हैं जो कि विक्रय के लिए नहीं होती

(A) स्थायी सम्पत्तियाँ

(B) अस्थायी सम्पत्तियाँ

(C) अदृश्य सम्पत्तियाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

  1. चालू सम्पत्ति का योग ही व्यवसाय की है” जे. एस. मिल :

(A) स्थायी पूँजी

(C) कुल पूँजी

(B) कार्यशील पूँजी

(D) शुद्ध पूँजी

Ans:-(A)

  1. बैंकों से अधिविकर्ष की सुविधा उपलब्ध होती है :

(A) बचत खातों पर

(B) चालू खातों पर

(C) मियादी जमा खातों पर 

(D) इनमें से सभी

Ans:-(B)

  1. व्यापारिक साख स्रोत है :

(A) दीर्घकरलीन वित्त का 

(B) मध्यकालीन वित्त का

(C) अल्पकालीन वित्त का 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

  1. सुदृढ़ वित्तीय नियोजन की विशेषताएँ हैं :

(A) मितव्ययिता

(B) सरलता

(C) तरलता

(D) ये सभी

Ans:-(D)

  1. वित्तीय नियोजन की प्रक्रिया है :

(A) वित्तीय उद्देश्यों का निर्धारण

(B) वित्तीय नीतियों का निर्धारण

(C) वित्तीय कार्यविधियों का निर्धारण

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:-(D)

  1. …………का अभिप्राय वित्तीय क्रियाओं के पूर्व निर्धारण से है :

(A) वित्तीय नियोजन

(B) वित्तीय प्रबन्ध

(C) वित्तीय निर्णय

(D) वित्तीय व्यवस्था

Ans:-(A)

  1. निम्न में से कौन – सा पूँजी संरचना को निर्धारित करने वाला तत्त्व है ?

(A) रोकड़ प्रवाह स्थिति

(B) ब्याज आवरण अनुपात

(C) ऋण भुगतान आवरण अनुपात

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:-(D)

  1. निम्न में से कौन – सा समता पर व्यापार का प्रकार है ?

(A) अल्प – समता पर व्यापार

(B) उच्च – समता पर व्यापार

(C) उपर्युक्त अ व ब दोनों

(D) उपर्युक्त न अ और न ब

Ans:-(C)

  1. पूँजी ढाँचा निर्णय क्यों महत्त्वपूर्ण है ?

(A) पूँजी लागत प्रभावित होती है

(B) अंशों का बाजार मूल्य प्रभावित होता है

(C) उपर्युक्त अ व ब दोनों

(D) उपर्युक्त न अ और न ब

Ans:-(C)

  1. स्थायी पूँजी का स्त्रोत नहीं है :

(A) ऋणपत्रों का निर्गमन

(B) अंशों का निर्गमन

(C) ऋणदाता

(D) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम से ऋण

Ans:-(C)

  1. कार्यशील पूँजी का स्रोत है :

(A) देनदार

(B) बैंक अधिविकर्ष

(C) रोकड़ विक्रय

(D) इनमें से सभी

Ans:-(D)

  1. कार्यशील पूँजी का निर्धारक है :

(A) संस्था का आकार

(B) निर्माण प्रक्रिया की अवधि

(C) कच्चे माल की उपलब्धता

(D) इनमें से सभी

Ans:-(D)

  1. स्थायी पूँजी की आवश्यकता होती है :

(A) दैनिक व्ययों का भुगतान करने के लिए

(B) भूमि खरीदने के लिए

(C) स्टॉक खरीदने के लिए

(D) लेनदारों का भुगतान करने के लिए

Ans:-(B)

  1. बोनस निर्णय के निर्धारक हैं :

(A) लाभों की मात्रा

(B) कोषों में तरलता

(C) कम्पनी की आयु

(D) इनमें से सभी

Ans:-(D)

  1. संयुक्त पूँजी वाली कम्पनी के लिए लाभांश देना है :

(A) ऐच्छिक

(B) अनिवार्य

(C) आवश्यक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वित्तीय प्रबंध Notes

Business studies class 12 chapter 9 objective questions, mcq of business studies class 12 chapter 9 in hindi, objective questions of business studies class 12 chapter 9, वित्तीय प्रबंध objective,वित्तीय प्रबंध ऑब्जेक्टिव,वित्तीय प्रबंध , Business studies class 12 objective in hindi

Leave a Reply