You are currently viewing Business studies class 12 chapter 10 questions and answers in hindi

वित्तीय बाज़ार

Business Studies Class 12 Chapter 10 Questions and Answers in Hindi : Here you can find class 12th Business Studies Chapter 10 Subjective questions for board exam 2022. वित्तीय बाज़ार Subjective questions is very important for board exam 2022. bst class 12 chapter 10 question answer.

Business studies class 12 chapter 10 questions and answers in hindi

  1. पूँजी – बाजार का क्या अर्थ है ? ( What is the meaning of Capital Market ? )

उत्तर – पूंजी बाजार का अभिप्राय ऐसे बाजार से है , जिसमें दीर्घकालीन प्रतिभूतियों में व्यवहार किया जाता है । यह बाजार दीर्घकालीन वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता प्रदान करते हैं ।

  1. OTCEL की मुख्य विशेषताएं कौन – कौन सी हैं ? (Which are the main features of the OTCEL ?)

उत्तर OTCEL की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं ।

( i ) भारतीय ओ टी सी विपणि में किसी निवेशक के लिए किसी भी लेन – देन के कार्य में प्रवेश करने से पूर्व पंजीकरण कराने की आवश्यकता हैं ।

( ii ) भारतीय ओन्टी० सी० विपणि देश के विभिन्न भागों में है । जिनका एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क है ।

  1. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के दो उद्देश्य बताएं । ( Discuss two objects of National Stock Exchange . )

उत्तर राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के दो उद्देश्य निम्नलिखित हैं

( i ) राष्ट्रीय स्कंध विपणि संचार नेटवर्क के माध्यम से देश भर में निदेशकों को एक समान रूप में निवेश सुविधाएँ सुनिश्चित करना होता है ।

( ii ) राष्ट्रीय स्कंध विषणि इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पद्धति का उपयोग करके निवेशकों के लिए एक निष्पक्ष बाजार प्रदान करने में संयम हैं ।

  1. स्कंध विनिमय के कार्य बताइए । ( What are the functions of Stock Exchange ? )

उत्तर – स्कंध विनिमय के कार्य निम्नलिखित हैं ।

( i ) पूँजी निर्माण में सहायता — शेयर बाजार का प्रमुख कार्य देश में पूँजी निर्माण में सहायता प्रदान करना है ।

( ii ) मध्यस्थ के रूप में कार्य करना – शेयर बाजार प्रतिभूतियों को नियोजित करने वाले संस्थानों तथा विनियोजकों के बीच मध्यस्थ का कार्य करती है ।

  1. शेयर बाजार को परिभाषित करें । ( Define Share Market . )

उत्तर – स्कंध विपणि एक सुसंगठित बाजार है , जहाँ केवल सदस्य अपने लिए या दूसरों की ओर से विभिन्न प्रकार की सूचीबद्ध औद्योगिक अथवा आर्थिक प्रतिभूतियों जैसे संयुक्त पूँजीवाली कंपनी के अंशों , स्कंधों तथा ऋण – पत्रों , राजकोष – पत्र एवं अन्य संस्थाओं के ऋण – पत्रों और ब्रांडों आदि के क्रय – विक्रय निर्धारित नियमों एवं उपनियमों के अधीन करते हैं ।

  1. खजाना बिल तथा व्यापारिक बिल से क्या अभिप्राय है ? ( What is the meaning of Treasury bill and Commercial Bill ? )

उत्तर-

( i ) खजाना बिल – खजाना बिलों को RBI द्वारा भारत सरकार की ओर से अल्प अवधि की देयता के रूप में निर्गमित किया जा सकता है ।

( ii ) व्यापारिक बिल – व्यापारिक बिल एक व्यावसायिक फर्म द्वारा किसी दूसरी फर्म पर लिखे जाते हैं । यह अल्प अवधि के लिए होते हैं । सामान्यतया अधिक से अधिक 90 दिन । इस बिल का विपणन स्वतंत्रतापूर्वक होता है ।

  1. मुद्रा बाजार से क्या समझते हैं ? ( What do you mean by Money Market ? )

उत्तर — मुद्रा बाजार का अभिप्राय ऐसे बाजार से है , जिसमें अल्पकालीन प्रतिभूतियों का व्यवहार किया जाता है । अल्पकालीन प्रतिभूतियों में उन प्रतिभूतियों को शामिल करते हैं जिनका भुगतान एक वर्ष तक होता है ।

  1. प्राथमिक बाजार के दो विशेषता बतावें । ( State any two features of Primary Marker ‘ . )

उत्तर – प्राथमिक बाजार को दो विशेषताएँ निम्नलिखित हैं :

( i ) नवीन निर्गमनों से संबंधित — प्राथमिक बाजार की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसका संबंध नये निर्गमनों से होता है ।

( ii ) गौण बाजार से पहले प्राथमिक बाजार में गौण बाजार से पहले व्यवहार किया जाता है ।

  1. वित्तीय खतरे क्या है ? ( Whar is financial hurdle ? )

उत्तर – वित्तीय खतरे एक प्रकार का संयोग है कि फर्म अपने दायित्व के असफल होते हैं । यह व्यवसाय के वित्तीय दायित्व को पूरा न करने की अयोग्यता है ।

  1. सेबी के मुख्य उद्देश्य क्या है ? ( What are the main objectives of SEBI ? )

उत्तर – सेबी के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं

( i ) स्कंध विपणन एवं स्कंध उद्योग के क्रियाकलाप को नियंत्रित एवं संचालित करना है ।

( ii ) विनियोक्ता के अधिकार और हितों की रक्षा करना ।

( iii ) व्यापार के गलत अभ्यास को रोकना तथा स्कंध उद्योग स्वयं के अधिनियम एवं वैधानिक नियम के बीच संतुलन स्थापित करना है ।

  1. वित्तीय सम्पत्तियों से आपका क्या अभिप्राय है ? ( What do you meant by financial assets ? )

उत्तर – वित्तीय सम्पत्तियों से हमारा अभिप्राय वित्तीय प्रपत्र अथवा प्रतिभूतिया सहाता हैं जैसे – अंश , ऋणपत्र आदि ।

12 , मुद्रा बाजार द्वारा किस प्रकार का सन्तुलन कार्य किया जाता है ? ( What kind of balancing work is done by Money Marker ? )

उत्तर मुद्रा बाजार अल्पकालीन वित्तीय पूर्ति एवं अल्पकालीन वित्तीय मांग में स्थापित करने का कार्य करता है ।

  1. रेपो दर क्या है ? ( What is Rapo Rate ? )

उत्तर — भारतीय रिजर्व बैंक जिस दर पर बैंकों से सरकारी प्रतिभूतियों को करता हैं , उसे रेपो दर कहा जाता है ।

  1. अंश बाजार वर्तमान प्रतिभूतियों में तरलता व विषणता कैसे पैदा करता है । ( How Debt Market Generates liquidity and market ability in current securities ? )

उत्तर – अंश बाजार पहले से निर्गमित की गई प्रतिभूतियों में व्यवहार करने वाला बाजार होता है । यहाँ विभिन्न प्रतिभूतियों में क्रय – विक्रय नियमित रूप से होता रहता है । जो निवेश में तरलता उत्पन्न करता है ।

Leave a Reply