विपणन

12th Business Studies Chapter 11 Objective in Hindi : Here you can find class 12th business studies Objective questions for board exam 2023

Class 12 Bst Chapter 11 Objective Questions in Hindi

  1. विपणन का लाभ है :

(A) उपभोक्ताओं को

(B) व्यवसायियों को

(C) निर्माताओं को

(D) सभी को

Ans:-(D)

  1. विपणन में सम्मिलित होता है :

(A) क्रय

(B) विक्रय

(C) भण्डारण

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:-(D)

  1. अच्छे ब्राण्ड की विशेषताएँ हैं :

(A) सूक्ष्म नाम

(B) स्मरणीय

(C) आकर्षक

(D) ये सभी

Ans:-(D)

  1. लेबलिंग है :

(A) अनिवार्य

(B) आवश्यक

(C) ऐच्छिक

(D) धन की बर्बादी

Ans:-(B)

  1. विपणन अवधारणा है :

(A) उत्पादोन्मुखी

(B) विक्रयोन्मुखी\

(C) ग्राहकोन्मुखी

(D) ये तीनों

Ans:-(D)

  1. विज्ञापन का सबसे महँगा साधन है :

(A) विज्ञापन

(B) व्यक्तिगत विक्रय

(C) विक्रय संवर्द्धन

(D) जन-सम्पर्क

Ans:-(B)

  1. विज्ञापन का माध्यम है :

(A) नमूने

(B) प्रीमियम

(C) कलेण्डर व डायरी आदि 

(D) प्रदर्शन

Ans:-(C)

  1. सम्भावित उपभोक्ता तक व्यक्तिगत पहुँच स्थापित की जाती है :

(A) विज्ञापन द्वारा

(B) विक्रय संवर्द्धन उपायों द्वारा

(C) वैयक्तिक विक्रय द्वारा 

(D) उपर्युक्त में किसी द्वारा नहीं

Ans:-(C) 

  1. विपणन प्रबंध अवधारणा का जन्म स्थान है :

(A) इंग्लैण्ड

(B) अमरीका

(C) फ्रांस

(D) जापान

Ans:-(B)

  1. सबसे अधिक व्यापक क्षेत्र है :

(A) ब्राण्ड

(B) पैकेजिंग

(C) लेबलिंग

(D) व्यापार मार्क

Ans:-(C)

  1. विपणन व्यय भार है :

(A) उद्योग पर

(B) व्यवसायियों पर

(C) उपभोक्ताओं पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(C)

  1. विपणन पर व्यय किया गया धन है :

(A) बर्बादी

(B) अनावश्यक व्यय

(C) ग्राहकों पर भार 

(D) विनियोजन

Ans:-(D)

  1. विज्ञापन है :

(A) विनियोग

(B) अनावश्यक

(C) मुद्रा की बर्बादी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

  1. विपणन मिश्रण में सम्मिलित नहीं होता है :

(A) मूल्य

(B) उत्पाद

(C) प्रोन्नति

(D) उपभोक्ता संरक्षरण

Ans:-(D)

  1. निम्न में से कौन-सा उत्पाद नहीं है :

(A) कच्चा माल

(B) रेफ्रिजरेटर

(C) पुरानी मूर्तियाँ

(D) जूते

Ans:-(A)

  1. व्यवसाय के लिए विपणन है :

(A) अनिवार्य

(B) विलासिता

(C) आवश्यक

(D) अनावश्यक

Ans:-(A)

  1. सबसे अधिक व्यापक क्षेत्र…………..का है :

(A) ब्राण्ड

(B) पैकेजिंग

(C) लेबलिंग

(D) ट्रेडमार्क

Ans:-(B)

  1. विपणन प्रबंध अवधारणा का जन्म….में हुआ ?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) भारत

(D) इंग्लैण्ड

Ans:-(B)

  1. समाज के द्वारा अक्सर विज्ञापन का विरोध किया जाता है क्योंकि इसमें कभी-कभी होता है :

(A) धोखाधड़ी

(B) मिथ्या वर्णन

(C) अधिक कीमत

(D) इनमें से सभी

Ans:-(D)

  1. अच्छे ब्राण्ड के लिए आवश्यक है :

(A) छोटा नाम

(B) स्मरणीय

(C) आकर्षण डिजायन 

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:-(D)

  1. पैकेज वाली उपभोग्य उत्पादों पर लेबलिंग अनिवार्य है :

(A) सभी पर

(B) कुछेक पर

(C) किसी पर नहीं

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:-(B)

  1. भौतिक वितरण में समावेशित नहीं होता :

(A) परिवहन

(B) वित्त व्यवस्था

(C) भण्डारण

(D) स्कन्ध नियंत्रण

Ans:-(B)

  1. निम्न में से कौन संवर्द्धन सम्मिश्रण का तत्व नहीं है :

(A) विज्ञापन

(B) वैयक्तिक विक्रय

(C) विक्रय संवर्द्धन

(D) उत्पाद विकास

Ans:-(D)

  1. विज्ञापन माना जाता है :

(A) अपव्यय 

(B) विनियोग 

(C) विलासिता 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(B)

  1. विक्रय संवर्द्धन के उद्देश्य है:

(A) नयी वस्तु से अवगत कराना मात्र

(B) नये ग्राहक आकर्षित करने हेतु मात्र

(C) प्रतिस्पर्धी का सामना करने हेतु मात्र

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:-(D

 

विपणन Notes

Business studies class 12 chapter 11 objective questions, mcq of business studies class 12 chapter 11 in hindi, objective questions of business studies class 12 chapter 11, विपणन objective,विपणन ऑब्जेक्टिव,विपणन, Business studies class 12 objective in hindi

Leave a Reply