व्यावसायिक पर्यावरण

12th Business Studies Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th business studies Objective questions for board exam 2023. व्यावसायिक पर्यावरण objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 Bst chapter 3 in hindi. important question website

Class 12 Bst Chapter 3 Objective Questions in Hindi

  1. नवीन आर्थिक नीति की घोषणा हुई थी ?

(A) जुलाई 1990

(B) जुलाई 1991

(C) जुलाई 1993

(D) जुलाई 2001

उत्तर  (B) जुलाई 1991

  1. भारत में उदारीकरण की नीति रही

(A) सफल

(B) असफल

(C) पूर्णता सफल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (A) सफल

  1. नई आर्थिक नीति के प्रमुख अंग है ?

(A)  उदारीकरण

(B) वैश्वीकरण

(C) निजीकरण

(D) इनमें सभी

उत्तर (D) इनमें सभी

  1. सामाजिक वातावरण का निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण है

(A)  अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति

(B)  उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम

(C) देश का संविधान

(D) परिवार की संरचना

उत्तर (D) परिवार की संरचना

  1. व्यवसाय के आर्थिक वातावरण को प्रभावित करती है

(A) आर्थिक नीति

(B) आर्थिक प्रणाली

(C) आर्थिक विकास

(D) यह सभी

उत्तर (D) यह सभी

  1. एक निजी कंपनी की स्थापना के लिए सदस्यों की न्यूनतम संख्या है :

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 8  

उत्तर (A) 2

  1. भारत में इंटरनेट का प्रारंभ हुआ था ?

(A) 1977 में

(B) 1995 में

(C) 1997 में

(D) 2002 में

उत्तर (B) 1995 में

  1. ई-मेल के चरण हैं

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

उत्तर (C) 6

  1. प्राप्त जानकारी को प्रयोग में लाने को कहते हैं

(A) कला

(B)  विज्ञान

(C) दोनों

(D)  प्रबंध

उत्तर (A) कला

  1. भारत में किस आर्थिक प्रणाली को अपनाया जाता है ?

(A) पूंजीवादी प्रणाली

(B) मिश्रित प्रणाली

(C) साम्यवादी प्रणाली

(D) कोई नहीं

उत्तर (B) मिश्रित प्रणाली

  1. उदारीकरण का अर्थ है :

(A) विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं का एकीकरण

(B) लाइसेंस की आवश्यकता एवं नियंत्रण को आसान करना

(C) सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B) लाइसेंस की आवश्यकता एवं नियंत्रण को आसान करना

  1. व्यापार का अंग है –

(A) उद्योग

(B) वाणिज्य

(C)  दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B) वाणिज्य

  1. कौन व्यवसायिक वातावरण का लक्षण नहीं है ?

(A) अनिश्चितता

(B) कर्मचारी

(C) संबंधितता

(D) झंझट

उत्तर (B) कर्मचारी

  1. बीमा का मूलभूत उद्देश्य होता है –

(A) लाभ कमाना

(B) विनियोजन

(C) क्षतिपूर्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) क्षतिपूर्ति

  1. कौन सी ऐसी आर्थिक क्रिया है जिसके द्वारा सार्वजनिक क्षेत्रों के किसी उपक्रम को पूर्ण या अर्ध निजी स्वामित्व में लाया जाता है ?

(A) उदारीकरण

(B) वैश्वीकरण

(C) निजीकरण

(D) कोई नही

उत्तर (C) निजीकरण

  1. व्यवसाई तथा उद्योग पर लगे अनावश्यक प्रतिबंधों के अंतर्गत आते हैं-

(A)  निजीकरण

(B) उदारीकरण

(C) वैश्वीकरण

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (B) उदारीकरण

  1. भारत में व्यापार के वैश्वीकरण का प्रभाव हुआ –

(A) उत्पादन के आकार में वृद्घि

(B) अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्घि

(C) प्रत्यक्ष विदेशी विनियोजन में वृद्घि

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. व्यवसायिक वातावरण को समझना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे……… होती है

(A) अवसरों की पहचान

(B) उद्देश्य की पहचान

(C) आर्थिक पहचान

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (A) अवसरों की पहचान

  1. व्यवसायिक वातावरण के आयाम है

(A) आर्थिक घटक

(B) सामाजिक घटक

(C) राजनीतिक घटक

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D) उपर्युक्त सभी

  1. निम्न में से सामाजिक वातावरण का उदाहरण कौन सा है ?

(A) परिवारिक रचना

(B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम

(C) बाजार व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (A) परिवारिक रचना

  1. वातावरण में बाहरी घटकों को सम्मिलित किया जाता है जो व्यवसायिक फर्म के लिए निरंतर अवसर तथा धमकियां उत्पन्न करते हैं” यह कथन किसका है ?

(A) विलियम ग्लुइक एवं जोश

(B) टेलर

(C) फेयोल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (A) विलियम ग्लुइक एवं जोश

  1. देश की प्रथम पंचवर्षीय योजना का शुभारंभ हुआ ?

(A)  1950 में

(B) 1952 में

(C) 1951 में

(D)  1953 में

उत्तर (C) 1951 में

  1. व्यवसायिक वातावरण से आशय है-

(A) सामाजिक शक्तियों से

(B) आर्थिक शक्तियों से

(C) राजनीतिक शक्तियों से

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D) उपर्युक्त सभी

  1. निम्नलिखित में व्यवसायिक वातावरण की विशेषताएं हैं –

(A) जटिलता

(B) गत्यात्मक प्रकृति

(C) पारस्परिक निर्भरता

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D) उपर्युक्त सभी 

  1. व्यवसायिक वातावरण के अंग हैं

(A) 3

(B) 4

(C) 2

(D) 5

उत्तर (C) 2

  1. आर्थिक प्रणाली के कितने प्रकार हैं ?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 4

उत्तर (B) 3

  1. आर्थिक प्रणालियों के अंतर्गत आते हैं –

(A) पूंजीवादी प्रणाली

(B) साम्यवादी प्रणाली

(C) मिश्रित प्रणाली

(D)  उपर्युक्त सभी

उत्तर (D)  उपर्युक्त सभी

प्रबंध की प्रकृति एवं महत्व Notes

Business studies class 12 chapter 3 objective questions, mcq of business studies class 12 chapter 3 in hindi, objective questions of business studies class 12 chapter 3, व्यावसायिक पर्यावरण objective, व्यावसायिक पर्यावरण ऑब्जेक्टिव, व्यावसायिक पर्यावरण, Business studies class 12 objective in hindi

Leave a Reply