व्यावसायिक वातावरणा
Business Studies Class 12 Chapter 3 Questions and Answers in Hindi : Here you can find class 12th Business Studies Chapter 3 Subjective questions for board exam 2022. व्यावसायिक पर्यावरण Subjective questions is very important for board exam 2022. bst class 12 chapter 3 question answer.
Business studies class 12 chapter 3 questions and answers in hindi
- व्यावसायिक वातावरणा से क्या समझते हैं ? ( What is meant by Business Environment ? )
उत्तर– व्यावसायिक वातावरण का अभिप्राय व्यवसाय को प्रभावित करने वाले उन घटकों के योग से है जिन पर व्यवसाय का कोई नियंत्रण नहीं होता ।
- व्यावसायिक वद्यमियों के लिए अपने पर्यावरण को समझना क्यों महत्त्वपूर्ण है ? संक्षेप में बताइए । ( Why itself important to understand own environment for a business entrepreneur ? Explain in brief . )
उत्तर- व्यावसायिक उद्यमियों के लिए अपने पर्यावरण को समझना निम्नलिखित कारणों से महत्त्वपूर्ण हैं ।
(i) अनिश्चितताओं , जोखिमों एवं खतरों की जानकारी देने में सहायक समूचा व्यवसाय जोखिमों से भरा हुआ है । यदि व्यवसायी को इसकी जानकारी हो जाए तो वह इसका मुकाबला करने के लिए पूरी तैयारी कर सकता है । (ii) व्यवसाय का लाभार्जन तथा विकास – लाभ कमाना व्यवसाय का सर्वोपरि आर्थिक उद्देश्य होता है और व्यवसाय को कायम रखने के लिए उचित और पर्याप्त लाभ आवश्यक हैं ।
- उदारीकरण से क्या समझते हैं ? ( What do you mean by Liberalisation ? )
उत्तर- उदारीकरण से आशय व्यवसाय तथा उद्योग पर लगे प्रतिबन्धों को न्यूनतम करना ताकि अनावश्यक प्रतिबन्धों को समाप्त किया जा सके ।
- निजीकरण से क्या समझते हैं ? ( What do mean by Privatisation ? )
उत्तर– निजीकरण से आशय ऐसी औद्योगिक इकाइयों को निजी क्षेत्र में हस्तांतरित किये जाने से है जो अभी तक सरकारी स्वामित्व एवं नियंत्रण में थी । निजीकरण वह सामान्य प्रक्रिया हैं जिसके द्वारा निजी क्षेत्र किसी सरकारी उद्यम का मालिक बन जाता है तथा उसका प्रबन्ध करता हैं ।
- वैश्वीकरण क्या है ? ( What is Globalisation ? )
उत्तर– वैश्वीकरण से आशय विश्व अर्थव्यवस्था में आये खुलेपन , बढ़ती हुई अन्तनिर्भरता तथा आर्थिक एकीकरण के फैलाव से हैं ।
- व्यावसायिक वातावरण गतिशील होता है , कैसे ? ( ” Business environment is dynamic ” . How ? )
उत्तर– व्यावसायिक वातावरण गतिशील होता है क्योंकि व्यावसायिक वातावरण में प्रतिदिन नये परिवर्तन होते रहते हैं । ये परिवर्तन इतनी तीव्र गति से होते हैं कि जो कम्पनियाँ उन्हें जाँचने एवं समय पर इन्हें पहचानने के योग्य होती हैं । केवल वे ही बाजार में कायम रहती है ।
- भारत में आर्थिक पर्यावरण में व्यवसाय एवं उद्योग को प्रभावित करने वाले कौन – से कारक सम्मिलित होते हैं ? ( Describe the factors included in the Indian economic environment which have an impact upon trade and industry ? )
उत्तर– भारत में आर्थिक पर्यावरण में व्यवसाय एवं उद्योग को प्रभावित करनेवाले , धन के उत्पादन एवं वितरण के साधनों से जुड़े समष्टि परक के विभिन्न कारक सम्मिलित होते हैं ।
- व्यावसायिक वातावरण को बाहरी शक्तियों की सम्पूर्णता के रूप में क्यों जाना जाता है ? ( Why is business environment known as Totality of External forces ? )
उत्तर– यह एक नहीं बल्कि अनेक बाहरी शक्तियों का समूह हैं , जो सम्पूर्णता के रूप में है । इसलिए व्यावसायिक वातावरण को बाहरी शक्तियों की सम्पूर्णता से जाना जाता है ।