You are currently viewing Psychology Class 12 Chapter 8

Psychology Class 12 Chapter 8 Objective

12th Psychology Chapter 8 Objective : Here you can find class 12th psychology Objective questions for board exam 2022. मनोविज्ञान एवं जीवन objective questions is very important for board exam 2022. psychology class 12 chapter 8 objective question answer.

मनोविज्ञान एवं जीवन

  1. शोर या ध्वनि को नापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है?

(A) बेल

(B) माइक्रोबेल

(C) डेसीबेल

(D) डी. पी.

Ans (C) डेसीबेल

  1. निम्न में से कौन प्राकृति विपदा नहीं है

(A) भूकंप

(B) विषैली गैस का कारखाने में रिसाव

(C) बाड़

(D) सुनामी

Ans (B) विषैली गैस का कारखाने में रिसाव

  1. निम्नलिखित में से कौन से निर्मित पर्यावरण के उदाहरण हैं?

(A) नगर

(B) बाँध

(C) पुल

(D) उपरोक्त सभी

Ans (D) उपरोक्त सभी

  1. मानव-निर्मित विपदा के उदाहरण नहीं हैं

(A) युद्ध

(B) कारखानों में विषैली गैस का रिसाव

(C) महामारी

(D) तूफान

Ans (D) तूफान

  1. मानव-पर्यावरण सम्बन्ध का विवरण प्रस्तुत करने के लिए निम्न में किस मनोवैज्ञानिक ने तीन उपागमों का वर्णन किया?

(A) स्टोकोल्स

(B) जॉन डोलॉर्ड

(C) एलबर्ट बंदूरा

(D) एडवर्ड हॉल

Ans (A) स्टोकोल्स

  1. पर्यावरण के विषय में पारंपरिक भारतीय दृष्टिकोण किस परिप्रेक्ष्य को मान्यता देता है ?

(A) अल्पतमवादी परिप्रेक्ष्य

(B) नैमित्तिक परिप्रेक्ष्य

(C) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य,

(D) उपरोक्त सभी

Ans (C) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य,

  1. उत्तराखंड क्षेत्र के ‘चिपको आंदोलन’ मानव-पर्यावरण संबंध में किस परिप्रेक्ष्य का उदाहरण है?

(A) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य

(B) नैमितिक परिप्रेक्ष्य

(C) अल्पतमवादी परिप्रेक्ष्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य

  1. निम्न में से कौन पर्यावरणी दबाव कारकों के उदाहरण हैं?

(A) शोर

(B) भीड़

(C) प्राकृतिक विपदाएँ

(D) उपरोक्त सभी

Ans (D) उपरोक्त सभी

  1. पर्यावरण को क्षतिग्रस्त करना’ मानव पर्यावरण संबंध के किस परिप्रेक्ष्य को दर्शाता है

(A) अल्पतमवादी परिप्रेक्ष्य

(B) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य

(C) नैमित्ति परिप्रेक्ष्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C) नैमित्ति परिप्रेक्ष्य

  • दबाव एक स्थिति है

(A) मनोवैज्ञानिक

(B) सामाजिक

(C) आधिक

(D) उपरोक्त कोई नहीं

Ans (A) मनोवैज्ञानिक

  1. कार्य निष्पादन पर शोर के प्रभाव को शोर की कौन-सी विशेषता निर्धारित करती है?

(A) शोर की तीव्रता

(B) भविष्य कथनशीलता

(C) नियंत्रणीयता

(D) उपरोक्त सभी

Ans (D) उपरोक्त सभी

  1. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी?

(A) दिसंबर, 1984

(B) दिसंबर, 1986

(C) मई, 1984

(D) जनवरी, 1984

Ans (A) दिसंबर, 1984

  1. सड़क, बोध आदि उदाहरण हैं

(A) पर्यावरण का

(B) निर्मित पर्यावरण का

(C) प्राकृतिक पर्यावरण का

(D) इनमें काग नहीं

Ans (B) निर्मित पर्यावरण का

  1. अवशिष्ट पदार्थ जो जैविक रूप से क्षरणशील नहीं होते हैं

(A) प्लास्टिक

(B) धातु से बने पात्र

(C) टीन

(D) उपरोक्त सभी

Ans (D) उपरोक्त सभी

  1. निम्न में से किन कारणों से अभिघातज उत्तर दबाव विकार उत्पन्न होते हैं

(A) शोर

(B) प्राकृतिक विपदाएँ

(C) प्रदूषण

(D) भौड़

Ans (B) प्राकृतिक विपदाएँ

  1. अंतवैयक्तिक भौतिक दूरी में व्यक्ति किस प्रकार की दूरी बनाए रखता है?

(A) भौतिक (शारीरिक)

(B) आर्थिक

(C) मानसिक

(D) उपरोक्त कोई नहीं

Ans (A) भौतिक (शारीरिक)

  1. किस मनोवैज्ञानिक ने स्थिति पर निर्भरता के आधार पर चार प्रकार की अंतवैयक्तिक दूरी को बताया है.

(A) जॉन डोलॉर्ड

(B) स्टोकोल्स

(C) एडवर्ड हॉल

(D) एलबर्ट बंदूरा

Ans (C) एडवर्ड हॉल

  1. अंतरंग दूरी में एक व्यक्ति कितनी दूर की दूरी बनाए रखता है ?

(A) 18 इंच तक

(B) 4 इंच से 10 फुट तक

(C) 4 इंच से 8 फुट तक

(D) 18 इंच से 4 फुट तक

Ans (A) 18 इंच तक

  1. निम्न में से किस पर निर्धनता तथा वंचन का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है?

(A) अभिप्रेरणा

(B) संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं

(C) व्यक्तित्व

(D) उपरोक्त सभी

Ans (D) उपरोक्त सभी

  1. पर्यावरण-उन्मुख व्यवहार नहीं है

(A) पर्यावरण की समस्याओं से संरक्षण करना

(B) पर्यावरण को नष्ट करना

(C) स्वस्थ पर्यावरण को उन्नत करना

(D) पर्यावरण-मित्र वस्तुओं का उपयोग करना

Ans (B) पर्यावरण को नष्ट करना

  1. भारतीय परिप्रेक्ष्य में निर्धन किसे कहेंगे?

(A) आमदनी कम एवं जीवन अपर्याप्त हो

(B) आमदनी अधिक हो पर आवश्यकता कम हो

(C) आमदनी और आवश्यकता दोनों अधिक हो

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) आमदनी कम एवं जीवन अपर्याप्त हो

  1. भारतीय परिप्रेक्ष्य में निर्ध किसे कहेंगे?

(A) आमदनी कम एवं जीवन अपर्याप्त हो ।

(B) आमदनी अधिक हो पर आवश्यकता कम हो ।

(C) आमदनी और आवश्यकता दोनों अधिक हो

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) आमदनी कम एवं जीवन अपर्याप्त हो ।

  1. पर्यावरणीय मनोवैज्ञानिकों ने पर्यावरण संरक्षण के किस माध्यम पर बल दिया है?

(A) पूर्व व्यवहार अनुबोधक

(B) पश्च व्यवहार पुनर्बलन

(C) पर्यावरणीय शिक्षा

(D) उपर्युक्त सभी

Ans (D) उपर्युक्त सभी

  1. निम्नलिखित में से कौन-से निर्मित पर्यावरण के उदाहरण है?

(A) नगर

(B) बांध

(C) पुल

(D) उपरोक्त सभी

Ans (D) उपरोक्त सभी

  1. मानव-निर्मित विपदा के उदाहरण नहीं हैं

(A) युद्ध

(B) कारखानों में विषैले गैस का रिवास

(C) महामारी

(D) तूफान

Ans (D) तूफान

  1. मानव-पर्यावरण सम्बन्ध का विवरण प्रस्तुत करने के लिए निम्न में किस मनोवैज्ञानिक ने तीन उपागमों का वर्णन किया?

(A) स्टोकोल्स

(B) जॉन डोलॉर्ड

(C) एलबर्ट बंदूरा

(D) एडवर्ड हॉल

Ans (A) स्टोकोल्स

  • निम्न में से किन कारणों से अभिघातज उत्तर दबाव विकार उत्पन्न होते हैं

(A) शोर

(B) प्राकृतिक विपदाएँ

(C) प्रदूषण

(D) भीड़

Ans (B) प्राकृतिक विपदाएँ

  1. दबाब एक स्थिति है

(A) मनोवैज्ञानिक

(B) सामाजिक

(C) आर्थिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) मनोवैज्ञानिक

  1. सी.एफ.सी. या क्लोरो-फ्लोरो कार्बन किसे प्रदूषित करते हैं?

(A) मृदा

(B) जल

(C) वायु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C) वायु

  1. कार्य निष्पादन पर शोर के प्रभाव को शोर की कौन-सी विशेषता निर्धारित करती है?

(A) शोर की तीव्रता

(B) भविष्य कथनीयता

(C) नियंत्रणीयता

(D) उपरोक्त सभी

Ans (A) शोर की तीव्रता

Leave a Reply