Psychology Class 12 Chapter 1 Objective
12th Psychology Chapter 1 Objective : Here you can find class 12th psychology Objective questions for board exam 2022. मनोवैज्ञानिक गुणों में विभिन्नताएँ objective questions is very important for board exam 2022. psychology class 12 chapter 1 objective question answer.
मनोवैज्ञानिक गुणों में विभिन्नताएँ
- मनोविज्ञान में बुद्धि का परीक्षण सबसे पहले किसने किया था?
(A) कैटेल
(B) बिने
(C) वेशल
(D) साइमन
Ans बिने
- बुद्धि लब्धि की धारणा का सबसे पहले उपयोग किसने किया?
(A) स्टर्न
(B) गार्डनर
(C) स्पीयरमैन
(D) गिलफोर्ड
Ans स्टर्न
- जिन व्यक्तियों की बुद्धि लब्धि 80 से 90 के बीच होती है उन्हें क्या कहते हैं
(A) प्रतिभाशाली
(B) मूड
(C) मंद
(D) सम्मानित
Ans मंद
- जिस बच्चे की बुद्धि लब्धि 33 से 49 के बीच होता है, उसे किस श्रेणी में रखा जाता है?
(A) सौम्य मानसिक दुर्बलता
(B) साधारण मानसिक दुर्बलता
(C) गंभीर मानसिक दुर्बलता
(D) अति गंभीर मानसिक दुर्बलता
Ans साधारण मानसिक दुर्बलता
- संवेगात्मक बुद्धि का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) वुड तथा वुड
(B) सैलोवे तथा मेयर
(C) गोल्डमैन
(D) जेम्स बॉन्ड
Ans सैलोवे तथा मेयर
- प्राथमिक मानसिक योग्यता का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?
(A) लिकर्ट
(B) गिलफोर्ड
(C) थर्सटन
(D) गार्डनर
Ans थर्सटन
- 7. थर्सटन के अनुसार बुद्धि में कितने प्राथमिक मानसिक योग्यताएं उपस्थित होती हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Ans 7
- बुद्धि के ‘योजना, अवधान- भाव प्रबोधन तथा सहकारी अनुक्रमिक'(pass model) मॉडल को किसने प्रस्तावित किया?
(A) जेपी दास, नागलिरी, किर्वी
(B) नागलीरी, बीने, टर्मन
(C) बिने, टर्मन, किर्वी
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans जेपी दास, नागलिरी, किर्वी
- किस वर्ष बुद्धि का पास मॉडल विकसित हुआ?
(A) 1975
(B) 1994
(C) 1954
(D) 2017
Ans 1994
- आगमनात्मक तर्कना को किसने बुद्धि का एक कारक माना है?
(A) गिलफोर्ड
(B) थर्सटन
(C) जेंसन
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans थर्सटन
- व्यक्ति की किसी विशेष क्षेत्र में विशेष योग्यता कहलाती है?
(A) व्यक्तित्व
(B) अभिक्षमता
(C) अभिरुचि
(D) अभिवृत्ति
Ans अभिक्षमता
- निम्नलिखित में से कौन मनोवैज्ञानिक गुण या विशेषता नहीं है?
(A) अभिक्षमता
(B) बुद्धि
(C) अवलोकन
(D) अभिरुचि
Ans अवलोकन
- बुद्धि लब्धि को कौन सूत्र मापता है?
(A) वास्तविक
(B) थर्सटन
(C) जेंसन
(D) इनमे से कोई नही
Ans थर्सटन
- बहु बुद्धि का सिद्धांत प्रतिपादित किया?
(A) गिलफोर्ड
(B) गार्डनर
(C) मर्फी
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans गार्डनर
- गार्डन में अभी तक कुल कितने प्रकार के बुद्धि की पहचान की है?
(A) 10
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Ans 8
- किसने संज्ञानात्मक मूल्यांकन प्रणाली विकसित किया?
(A) ऑलपोर्ट
(B) स्टर्नवर्ग
(C) जे पी दास एवं नागालिरी
(D) गिलफोर्ड
Ans जे पी दास एवं नागालिरी
- यदि किसी व्यक्ति की मानसिक आयु तथा वास्तविक आयु लगभग बराबर है तो वह कहलाता है?
(A) प्रतिभाशाली बुद्धि का व्यक्ति
(B) मंद बुद्धि का व्यक्ति
(C) सामान्य बुद्धि का व्यक्ति
(D) तीव्र बुद्धि का व्यक्ति
Ans सामान्य बुद्धि का व्यक्ति
- बुद्धि का त्रिचापिय सिद्धांत किसने दिया?
(A) राबर्ट स्टर्नबर्ग
(B) अल्फ्रेड बिने
(C) हावर्ड गार्डनर
(D) अर्थार जेंसन
Ans राबर्ट स्टर्नबर्ग
- गार्डनर के अनुसार निम्नलिखित में से किसे बुद्धि का एक श्रेणी नहीं माना गया है?
(A) तार्किक गणितीय
(B) जी कारक
(C) स्थानिक
(D) अंतराव्यक्तित
Ans जी कारक
- मनोमितिक उपागम के अंतर्गत कुल कितने सिद्धांत आते हैं?
(A) 7
(B) 8
(C) 3
(D) 5
Ans 5
12th Psychology Objective Questions, Psychology class 12 Chapter 1 objective questions in hindi, मनोवैज्ञानिक kaksha 12, psychology class 12 ncert, psychology class 12 ncert solutions, class 12 psychology chapter 1 ncert solutions, class 12 psychology chapter 1 important questions, मनोविज्ञान अध्याय 1 कक्षा 12, इंटर का मनोविज्ञान, मनोविज्ञान कक्षा 12 PDF, मनोवैज्ञानिक गुणों में विभिन्नताएँ kaksha 12, मनोवैज्ञानिक गुणों में विभिन्नताएँ objective, मनोवैज्ञानिक गुणों में विभिन्नताएँ kaksha 12 chapter 1, Psychology Class 12 Notes in Hindi, psychology class 12 chapter 1 question answers, class 12 psychology ncert solutions in hindi,