Psychology Class 12 Chapter 7 Objective
12th Psychology Chapter 7 Objective : Here you can find class 12th psychology Objective questions for board exam 2022. सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम objective questions is very important for board exam 2022. psychology class 12 chapter 7 objective question answer.
सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम
- समूह ध्रुवीकरण के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है ?
( A ) फेशनर तथा म्यूलर
( B ) क्रेश्मर एवम् शेल्डन
( C ) मोसकोविसी एवम् फ्रेजर IR
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( C ) मोसकोविसी एवम् फ्रेजर IR
- उच्चतम संगठित समूह है-
( A ) देश
( B ) परिवार
( C ) सेना
(D ) औद्योगिक संगठन
Ans ( C ) सेना
- विश्वविद्यालय एक उदाहरण है?
( A ) अनौपचारिक समूह
( B ) औपचारिक समूह
( C ) आकस्मिक समूह
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( B ) औपचारिक समूह
- लोग किस कारण समूह से जुड़ते हैं ?
(A ) सुरक्षा
(B ) स्टेटस
(C ) आत्म सम्मान
(D ) इनमें से सभी
Ans (D ) इनमें से सभी
- समूह संरचना का तात्पर्य हैं?
( A ) समूह का आकार
( B ) समूह का प्रभावशीलता
( C ) समूह का लक्ष्य
( D ) इनमें से सभी
Ans ( D ) इनमें से सभी
- किसी व्यक्ति की उपस्थिति में कोई विशिष्ट कार्य की बेहतर निष्पादन कहलाता है?
( A ) सामाजिक सुकरीकरण
( B ) सामाजिक श्रमावनयन
( C ) परोपकारिता
( D ) आज्ञापालन
Ans ( A ) सामाजिक सुकरीकरण
- आसमूह का वर्गीकरण अंत : समूह एवं बाहा समूह के रूप में किसने किया ?
(A ) चार्ल्स कूले
(B ) मैकाइवर
(C ) समनर
(D ) कर्टलेविन
Ans (C ) समनर
- आज्ञापालन के संदर्भ में किसका अध्ययन प्रमुख है ?
(A ) शेरिफ
(B ) सोलोमन एश
(C ) मिलग्राम
(D ) जेनिस
Ans (C ) मिलग्राम
- नॉर्मन ट्रिपलेट का अध्ययन संबंधित है?
( A ) यरोपकारिता से
( B ) सामाजिक सुकरीकरण से
( C ) सामाजिक श्रमावनयन से
( D ) सामाजिक संघर्ष से
Ans ( B ) सामाजिक सुकरीकरण से
- सामाजिक व्यवहार किसे कहते हैं ?
( A ) जो सामाजिक नियम के अनुकूल होते हैं ।
( B ) जो सामाजिक नियम के प्रतिकूल होते हैं ।
( C ) ‘ A ‘ तथा ‘ B ‘ दोनों
( D ) जो व्यक्ति की अपनी इच्छा के अनुकूल होते हैं
Ans ( A ) जो सामाजिक नियम के अनुकूल होते हैं ।
- धर्म ( religion ) किस तरह के समूह का उदाहरण है ?
( A ) प्राथमिक समूह
( B ) गौण समूह
( C ) औपचारिक समूह
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( A ) प्राथमिक समूह
- एक सिक्ख समुदाय के सदस्य के लिए मुस्लिम समुदाय किसका उदाहरण होगा ?
( A ) प्राथमिक समूह का
( B ) गौण समूह का
( C ) अंतः समूह का
( D ) बाह्य समूह का
Ans ( D ) बाह्य समूह का
- समूह संघर्ष ( group conflict ) का कारण कौन नहीं है ?
( A ) संचार की कमी
( B ) सापेक्ष वचन
( C ) प्रत्यक्षित असमानता
( D ) पुरस्कार संरचना
Ans ( D ) पुरस्कार संरचना
- यदि एक मुसलमान अपने हिंदू मित्र का अभिवादन दोनों हाथों को जोड़कर करता है , तो वह ऐसा किस समूह के प्रभाव के अंतर्गत करता है ?
( A ) प्राथमिक
( B ) द्वितीयक
( C ) संदर्भ
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( B ) द्वितीयक
- समूह जिसमें सर्वाधिक एकता होती है?
( A ) बाह्य समूह
( B ) अन्त : समूह
( C ) गतिशील समूह
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( D ) इनमें से कोई नहीं
- समूह संरचना संबंधित नहीं है ?
( A ) नेतृत्व
( B ) समूह का आकार
( C ) समूह लक्ष्य
( D ) संचरण का माध्यम
Ans ( A ) नेतृत्व
- निम्नांकित में से किसमें सदस्यों में पूरक कौशल होता है?
( A ) समूह में
( B ) दल ( team ) में
( C ) STETTUT ( audience )
( D ) इनमें किसी में भी नहीं
Ans ( B ) दल ( team ) में
- निम्नांकित में से समूह निर्माण में योगदान(contribution ) नहीं होता है?
( A ) आत्म – सम्मान
( B ) समीपता
( C ) समानता
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ( A ) आत्म – सम्मान
- निम्नांकित में समूह संरचना ( group structure ) का तत्त्व ( elements ) नहीं है?
(A ) समूहसोच ( groupthink )
( B ) भूमिका ( roles )
( C ) मानक ( norms )
( D ) पद या पदवी( status )
Ans (A ) समूहसोच ( groupthink )
- एक हिन्दू होना मुस्लिम के लिए?
( A ) बाह्य समूह(outgroup) का
( B ) अंत : समूह(ingroup ) का
(C ) प्राथमिक समूह का
(D ) गौण समूह का
Ans ( A ) बाह्य समूह(outgroup) का
- सामाजिक प्रभाव(social influence ) का एक प्रक्रिया(process ) नहीं है?
( A ) अनुपालन
( B ) अनुरूपता
( C ) सामाजिक श्रमावनयन
( D ) आज्ञापालन
Ans ( C ) सामाजिक श्रमावनयन
- सहयोग एवं प्रतिस्पर्धा ( conformity ) का निर्धारक ( form ) नहीं है?
( A ) व्यक्तित्व
( B ) अंतरवैयक्तिका संचार
( C ) पुरस्कार संरचना
( D ) पारस्परिकता
Ans ( A ) व्यक्तित्व
- पति- पत्नी से बने समूह को किस समूह के अंतर्गत रखा जा सकता है?
( A ) प्राथमिक समूह
( B ) गौण समूह
( C ) अस्थायी समूह
( D) इनमें से सभी
Ans ( A ) प्राथमिक समूह
- समूह संरचना का तात्पर्य है?
( A ) समूह का आकार
( B ) समूह की प्रभावशीलता
( C ) समूह का लक्ष्य
( D ) इनमें से सभी
Ans ( D ) इनमें से सभी
- एक सामाजिक समूह की संरचना के लिए कम से कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है ?
( A ) चार
( B ) दो
( C ) पाँच
( D ) तीन
Ans ( B ) दो
- एक संदर्भ समूह के लिये सर्वाधिक वांछित अवस्था क्या है ?
( A ) समूह का प्रभाव
( B ) समूह का आकार
( C ) समूह के साथ सम्बद्धता
( D ) समूह की सदस्यता
Ans ( C ) समूह के साथ सम्बद्धता
- निम्नलिखित में से कौन द्वितीयक समूह नहीं है?
( A ) राजनैतिक दल
( B ) विद्यालय
( C ) औद्योगिक संगठन
( D ) परिवार
Ans ( D ) परिवार
- दो व्यक्तियों के समूह को किस के अंतर्गत रखा जा सकता है ?
( A ) संगठित समूह
( B ) द्वितीयक समूह
( C ) अस्थायी समूह
( D ) प्राथमिक समूह
Ans ( D ) प्राथमिक समूह
- समूह संरचना, संबंधित नहीं है?
( A ) नेतृत्व
( B ) समूह का आकार
( C ) समूह लक्ष्य
( D ) संचरण का माध्यम
Ans ( A ) नेतृत्व
- समूह में व्यक्ति का कार्य निष्पादन घट जाए तो उसे कहते हैं?
( A ) सामाजिक विभेदन
( B ) सामाजिक स्वैराचार
( C ) सामाजिक विनिमय
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( B ) सामाजिक स्वैराचार