Psychology Class 12 Chapter 2 Objective
आत्म एवं व्यक्तित्व
12th Psychology Chapter 2 Objective : Here you can find class 12th psychology Objective questions for board exam 2022. आत्म एवं व्यक्तित्व objective questions is very important for board exam 2022. psychology class 12 chapter 2 objective question answer.
- रोजर्स के अनुसार आत्म का विकास होता है?
(A) बाल्यावस्था में
(B) शैशवावस्था में
(C) तरुणावस्था में
(D) व्यस्यकावस्था में
Ans (B) शैशवावस्था में
- निम्नलिखित में से कौन व्यक्तित्व विशेषता है?
(A) अभिप्रेरणा
(B) संवेग
(C) सृजनात्मकता
(D) बुद्धि
Ans (D) बुद्धि
- आत्मसिद्धि की अवधारणा को प्रस्तुत किया?
(A) रोजर्स
(B) मास्लो
(C) युंग ने
(D) फ्राइड ने
Ans (B) मास्लो
- निम्नलिखित में से कौन युग के व्यक्तित्व के प्रकार के अंतर्गत शामिल नहीं है?
(A) अंतर्मुखी
(B) एंड्रोमाफी
(C) उभयमुखी
(D) बहिर्मुखी
Ans (B) एंड्रोमाफी
- रोजर्स अपने व्यक्तित्व के सिद्धांत में बल दिया है?
(A) अवश्यकता को
(B) अचेतन को
(C) अधिगम को
(D) आत्म को
Ans (D) आत्म को
- व्यक्तित्व सिद्धांत के विशेषक उपागम का अग्रणी है?
(A) फ्रायड
(B) क्रेशमर
(C) आलपोर्ट
(D) यूंग
Ans (C) आलपोर्ट
- टाइप सी व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?
(A) फ्रीडमैन ने
(B) फ्रायड ने
(C) ऑलपोर्ट ने
(D) मॉरिस ने
Ans (D) मॉरिस ने
- यूंग के मनोविज्ञान को कहा जाता है?
(A) मानवतावादी मनोविज्ञान
(B) गत्यात्मक मनोविज्ञान
(C) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
(D) व्यक्तित्व मनोविज्ञान
Ans (C) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
- मानवतावादी उपागम के प्रतिपादक हैं?
(A) अल्बर्ट बंडूरा
(B) बी. एच. स्किनर
(C) जार्ज केली
(D) एब्राहम माइसलों
Ans (D) एब्राहम माइसलों
- मानसिक रोगों के पुनः स्थापना में किस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है?
(A) व्यवसायिक चिकित्सा
(B) सामाजिक कौशल प्रशिक्षण
(C) व्यवसायिक प्रशिक्षण
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
- मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत में व्यक्तित्व का कार्यपालक किसे कहा जाता है?
(A) इदं
(B) अहम
(C) पराहम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) अहम
- व्यक्तित्व प्रश्नावली विकसित किया है?
(A) मर्रे द्वारा
(B) यूंग द्वारा
(C) आलपोर्ट द्वारा
(D) कैटल द्वारा
Ans (D) कैटल द्वारा
- व्यक्तित्व के नैतिक पक्ष का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) इदं
(B) अचेतन
(C) पराहम
(D) अहम
Ans (C) पराहम
- विकास का सही क्रम है?
(A) अहं-पराहम – इदं
(B) उपाहम -इदं -अहं
(C) इदं- अहं – पराहम
(D) पराहम – अहं – इदं
Ans (C) इदं- अहं – पराहम
- TYPE A तथा TYPE B व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?
(A) यूंग ने
(B) आलपोर्ट ने
(C) मारिस ने
(D) फ्रिडमैन एवं रोजेनमैन
Ans (D) फ्रिडमैन एवं रोजेनमैन
- व्यक्तिय के अचेतन इच्छा को बाहर लाने की विधि कहलाती है?
(A) जीवित वृत विधि
(B) साक्षात्कार विधि
(C) प्रक्षेपण विधि
(D) प्रश्नावली विधि
Ans (C) प्रक्षेपण विधि
- कथानक आत्मबोध परीक्षण के निर्माता कौन है?
(A) मॉर्गन तथा रोजेनबीग
(B) मर्रे तथा मॉर्गन
(C) कैटल
(D) रोशार्क एवं मर्रे
Ans (B) मर्रे तथा मॉर्गन
- निम्नलिखित में से कौन आनंद सिद्धांत से निर्देशित होता है?
(A) पराहम
(B) इदं
(C) अहम
(D) इनमें से कोई नहीं रही
Ans (B) इदं
- रोशार्क का धब्बा परीक्षण में श्याम -श्वेत कार्डो की संख्या कितनी होती है?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 6
Ans (B) 5
- शीलगुण की संख्या के लिए आवश्यक है?
(A) व्यवहार में संगतता
(B) व्यवहार में स्थिरता
(C) व्यवहार में संगतता तथा स्थिरता दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans (C) व्यवहार में संगतता तथा स्थिरता दोनों
- एडलर ने मनोविज्ञान को कहा है?
(A) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
(B) व्यक्तिक मनोविज्ञान
(C) मानवतावादी मनोविज्ञान
(D) गत्यात्मक मनोविज्ञान
Ans (B) व्यक्तिक मनोविज्ञान
- TAT व्यक्तित्व मापन एक प्रकार का परीक्षण है?
(A) कागज पेंसिल जांच
(B) प्रश्नावली
(C) आत्म विवरण आविष्कारीका
(D) प्रक्षेपी
Ans (D) प्रक्षेपी
- कैटल के अनुसार शीलगुण गुच्छे कितने हैं?
(A) 56
(B) 36
(C) 26
(D) 16
Ans (D) 16
- फ्राइड के अनुसार ऑडीपर्स की अवधि में बालक प्रतियोगिता करता है?
(A) बहन के साथ
(B) भाई के साथ
(C) माता के साथ
(D) पिता के साथ
Ans (C) माता के साथ
- निम्नलिखित में से कौन मन के आकारात्मक पहलू नहीं है?
(A) चेतन
(B) पराहम
(C) अवचेतन
(D) अचेतन
Ans (B) पराहम
- जीवन मूलप्रवृत्ति के संप्रत्यय का प्रतिपादन किया?
(A) यूंग ने
(B) एडलर ने
(C) वाटसन ने
(D) फ्रायड ने
Ans (D) फ्रायड ने
- मिनेसोटा बहुपक्षीय व्यक्तित्व सूची(MMPI) का निर्माण किया?
(A) हाथवे ने
(B) मैकिन्ले ने
(C) बुचर ने
(D) (A&B) दोनों ने
Ans (D) (A&B) दोनों ने
- व्यक्तित्व का मूल्यांकन करने के लिए सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली तकनीकों के अंतर्गत कौन सा नहीं आता है?
(A) प्रक्षेपी तकनीकें
(B) आत्म- प्रतिवेदन माप
(C) मनोमितिक परीक्षण
(D) सेवार्थी- केन्द्रित चिकित्सा
Ans (D) सेवार्थी- केन्द्रित चिकित्सा
- फ्रायड की रक्षा युक्तियों में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?
(A) दमन
(B) प्रतिगमन
(C) विस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (D) इनमें से कोई नहीं
- MMPI -2 में उप मापनीयां है?
(A) 16
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Ans (B) 10
- निम्नांकित में से कौन वास्तविकता का नियम से निर्देशित होता है?
(A) पराहम
(B) अहं
(C) उपाहम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) अहं
- निम्नलिखित में कौन शेल्डन के व्यक्तित्व के प्रकार में शामिल है?
(A) बहिर्मुखी
(B) गोलाकार
(C) उभयमुखी
(D) अंतर्मुख
Ans (B) गोलाकार
- आइजेक व्यक्तित्व प्रश्नावली(EPQ) से मापन नहीं होता है ?
(A) संवेगिक स्थिरता और अस्थिरता
(B) अंतर्मुखता – बहिर्मुखता
(C) समाज विरोधी व्यक्तित्व
(D) मनस्तापित
Ans (C) समाज विरोधी व्यक्तित्व
- तनाव उत्पन्न करने वाले कारकों कहा जाता है?
(A) अनुकरण
(B) प्रतिबल
(C) प्रत्याहार
(D) प्रतिगमन
Ans (B) प्रतिबल
- निम्नलिखित में कौन संज्ञानात्मक प्रभाव हो सकते हैं?
(A) एकाग्रता में वृद्धि
(B) न्यूनीकृत अल्पकालिक समृति क्षमता
(C) एलर्जी
(D) सिरदर्द
Ans (B) न्यूनीकृत अल्पकालिक समृति क्षमता