You are currently viewing Psychology Class 12 Chapter 4

Psychology Class 12 Chapter 4 Objective

12th Psychology Chapter 4 Objective : Here you can find class 12th psychology Objective questions for board exam 2022. मनोवैज्ञानिक विकार objective questions is very important for board exam 2022. psychology class 12 chapter 4 objective question answer.

मनोवैज्ञानिक विकार

  1. एनोरेक्सिया नरवोसा एक ऐसा विकार है जिसमें रोगी को

( A ) भूख अधिक लगती है

( B ) भूख कम लगती है

( C ) प्यास अधिक लगती है

( D ) प्यास कम लगती है

Ans ( B ) भूख कम लगती है

  1. मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की अत्यंत नवीनतम पद्धति क्या है ?

( A ) DSM – IV

( B ) ICD – 10

( C ) DSM – IV – TR

( D ) उपर्युक्त सभी

Ans ( C ) DSM – IV – TR

  1. इनमें कौन असमान्यता के जैविकीय कारक नहीं है ?

( A ) शारीरिक संरचना

( B ) आरंभिक वचन

( C ) अंत : स्रावी ग्रंथियों का प्रभाव प्रकार नहीं है

( D ) आनुवांशिकता

Ans ( B ) आरंभिक वचन

  1. आई० सी० डी० 10 प्रस्तुत किया गया ?

( A ) भारतीय मनोचिकित्सा संघ द्वारा

( B ) अमरीकी मनोचिकित्सा संघ द्वारा

( C ) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C ) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा

  1. द्वि – धुवीय विकार के दो ध्रुव है ?

( A ) तर्क संगत तथा अतर्क संगत

( B ) उन्माद तथा विषाद

( C ) स्नायु विकृति तथा मनोविकृति

( D ) मनोग्रस्ति तथा बाध्यता

Ans ( B ) उन्माद तथा विषाद

  1. निम्नलिखित में कौन स्नायु विकृति नहीं है ?

( A ) मनोविदलता

( B ) चिन्ता विकृति

( C ) बाध्यता विकृति

( D ) दुर्भांति

Ans ( A ) मनोविदलता

  1. श्रव्य विभ्रम मुख्य रूप से किस विकृति में देखने को मिलता है ?

( A ) सिजोफ्रेनिया

( B ) दुर्भाति

( C ) मानसिक दुर्बलता

( D ) चिंता विकृति

Ans ( A ) सिजोफ्रेनिया

  1. DSM – IV के अनुसार उन्माद – विषाद विकार है ?

( A ) एक ध्रुवीय विकार

( B ) द्विध्रुवीय विकार

( C ) दुर्भीति

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B ) द्विध्रुवीय विकार

  1. डिमेनशिया प्राकॉक्स का दूसरा नाम है ?

( A ) हिस्टीरिया

( B ) मनोविदालिता

( C ) दुर्भाति

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B ) मनोविदालिता

  1. निम्नलिखित कथनों में कौन – सा गलत है ?

( A ) सामान्य व्यवहार तथा साधारण असामान्य व्यवहार के बीच मात्रा का अंतर होता है

( B ) असामान्य व्यवहार जब गंभीर होता है तब वह सामान्य व्यवहार से गुण में भिन्न हो जाता है

( C ) असामान्य व्यवहार हमेशा गंभीर होता है

( D ) असामान्य व्यवहार कभी साधारण

Ans ( C ) असामान्य व्यवहार हमेशा गंभीर होता है

  1. निम्नांकित में से कौन दुश्चिन्ता विकार का प्रकार नहीं है?

( A ) दुर्भीति विकार

( B ) आतंक विकार

( C ) मनोग्रस्ति बाध्यता विकार

( D ) मनोविच्छेदी आत्म विकृति

Ans ( D ) मनोविच्छेदी आत्म विकृति

  1. इनमें कौन मन स्नायु विकृति नहीं है ?

( A ) मनोभाव विकृतियाँ

( B ) दुर्भीति

( C ) चिंता मनोविकार एवं समान्यीकरण चिंता मनोविकार

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B ) दुर्भीति

  1. चिन्ता विकृति को विकृति के किस श्रेणी में रखा जायेगा ?

( A ) मनोदशा विकृति

( B ) मनःस्नायु विकृति

( C ) प्रतिबल विकृति

( D ) चिन्तन विकृति

Ans ( B ) मनःस्नायु विकृति

  1. बार – बार हाथ धोना , किसी चीज को छूना या गिनना मानसिक विकार के लक्षण है ?

( A ) दुर्भीति विकार

( B ) मनोग्रस्ति बाध्यता विकार

( C ) आतंक विकार

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B ) मनोग्रस्ति बाध्यता विकार

  1. इनमें कौन मादक द्रव्य नहीं है ?

( A ) कोकेन

( B ) कॉफी

( C ) स्मैक

( D ) अफीम

Ans ( B ) कॉफी

  1. जब कोई औषध ( drugs ) चिकित्सकीय निर्णय के विरुद्ध ली जाती है तो उसे कहते हैं?

( A ) औषध निर्भरता

( B ) औषध व्यसन

( C ) औषध दुरुपयोग

( D ) औषध माफिया

Ans ( C ) औषध दुरुपयोग

  1. एल० एस० डी० ( LSD ) निम्नांकित में किस वर्ग की औषध है ?

( A ) उत्तेजक

( B ) प्रशान्तक

( C ) विभ्रमोत्पादक

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C ) विभ्रमोत्पादक

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health organisation ) द्वारा निर्मित पद्धति कौन – सी है ?

( A ) आइ० सी० डी० ( ICD )

( B ) डी० एस० एम० ( DSM )

( C ) पी० के० यू० ( PKU )

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans ( A ) आइ० सी० डी० ( ICD )

  1. निम्नांकित में किस दुर्भीति में व्यक्ति भीड़ – भाड़वाले स्थानों में जाने से डरता है ?

( A ) एगोराफोबिया

( B ) हेमैटोफोबिया

( C ) सामाजिक फोबिया

( D ) इनमें किसी में भी नहीं

Ans ( A ) एगोराफोबिया

  1. जिस बच्चे की बुद्धिलब्धि 35-49 होती है , उसे किस श्रेणी में रखा जा सकता है ?

( A ) गंभीर मानसिक दुर्बलता

( B ) अतिगंभीर मानसिक दुर्बलता

( C ) साधारण मानिसक दुर्बलता

( D ) कोई भी श्रेणी में नहीं

Ans ( C ) साधारण मानिसक दुर्बलता

This Post Has One Comment

  1. Itz Malik

    Sir Apka Questions to ThiK hai Par Men Apse Request karunga ki Iska PDF bhi Diya karen

Leave a Reply