जयप्रकाश नारायण की जीवनी
जयप्रकाश नारायण बीसवीं शती में भारत के एक प्रमुख समाजवादी विचारक, क्रांतदर्शी नेता, समर्पित समाजकर्मी तथा विद्रोही स्वाधीनता सेनानी थे । उनका अध्ययन विशाल और वैविध्यपूर्ण था; राजनीति, संगठन कर्म और लोकसेवा का अनुभव व्यापक और गहन था । भारतीय जनता में उनकी स्थाई विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा थी। निष्ठा और अध्यवसाय से परिपूर्ण अपने सक्रिय, रचनात्मक, सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रतिष्ठा कमाई । वे अपने समय में विश्व के कुछ चुने हुए लोकतांत्रिक नेताओं में से एक थे।
जयप्रकाश नारायण का परिचय
- जन्म : 11 अक्टूबर 1902 ।
- निधन : 8 अक्टूबर 1979 ।
- जन्म-स्थान : सिताब दियारा गाँव (उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के सारण जिले में फैला)
- पुकार का नाम : बचपन में बाउल । बड़े होने पर जेपी नाम से प्रसिद्ध, अपनी जनपक्षधरता के लिए ‘लोकनायक’ के रूप में प्रसिद्ध ।
- माता-पिता : फूलरानी एवं हरसूदयाल ।
- पत्नी : प्रभावती देवी (प्रसिद्ध गाँधीवादी ब्रजकिशोर प्रसाद की पुत्री)।
- शिक्षा : आरंभिक शिक्षा घर पर ही, फिर पटना कॉलेजिएट, पटना में दाखिल हुए, यहीं ‘बिहार में हिंदी की वर्तमान स्थिति’ विषय पर लेख के लिए सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त किया । इसके बाद पटना कॉलेज, पटना में प्रवेश । असहयोग आंदोलन के दौरान शिक्षा अधूरी छोड़ी। 1922 में शिक्षा प्राप्ति के लिए अमेरिका गए । वहाँ कैलिफोर्निया, बर्कले, विस्किंसन-मैडिसन आदि कई विश्वविद्यालयों में अध्ययन । माक्सवाद और समाजवाद की शिक्षा यहीं ग्रहण की। माँ की अस्वस्थता के कारण पीएच० डी० न कर सके और देश लौट आए।
- राजनीतिक जीवन : 1929 में काँग्रेस में शामिल, 1932 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान जेल गए । जेल से बाहर निकलकर काँग्रेस के अंदर ही ‘काँग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के गठन में अहम भूमिका निभाई । 1939, 1943 में भी जेल गए, 1942 के आंदोलन से विशेष प्रसिद्धि मिली। आजादी के बाद 1952 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के गठन में योगदान । धीरे-धीरे सक्रिय राजनीति से स्वयं को अलग कर लिया। 1954 में विनोबा भावे के सर्वोदय आंदोलन से जुड़े । 1974 में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया और आपातकाल के दौरान जेल गए । इनके मार्गदर्शन में ही जनता पार्टी का गठन हुआ।
- कृतियाँ : रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी’ । कुछ कविताएँ भी लिखीं । डायरी एवं निबंध भी प्रकाशित ।
- सम्मान : 1965 में समाज सेवा के लिए मैग्सेसे सम्मान । 1998 में भारत रत्न ।
जयप्रकाश नारायण की रचना
संपादन : रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी‘
जयप्रकाश नारायण के बारे में कुछ प्रश्न
1.’सम्पूर्ण क्रांति’आन्दोलन किसने चलाया था|
Ans : जयप्रकाश नारायण
2.जय प्रकाश नारायण को भारत रत्न कब मिला?
Ans : 1998