Hindi Class 12 Chapter 10 Objective

12th Hindi Chapter 10 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. adhinayak objective questions is very important for bihar board exam 2022. अधिनायक के रचयिता रघुवीर सहाय है 

अधिनायक

  1. अधिनायक’ के रचयिता कौन हैं ?

(A) मुक्तिबोध

(B) रघुवीर सहाय

(C) नचिकेता

(D) ज्ञानेंद्रपति

Ans – (B) रघुवीर सहाय

  1. रघुवीर सहाय का जन्म स्थान है –

(A) आगरा

(B) मेरठ

(C) लखनऊ

(D) प्रयाग

Ans – (C) लखनऊ

  1. रघुवीर सहाय किस कृति के रचनाकार हैं ?

(A)  तितली के

(B) इरावती के

(C) चितकोबरा के

(D)  कुछ पत्ते कुछ चिट्टियां के

Ans – (D)  कुछ पत्ते कुछ चिट्टियां के

  1. रघुवीर सहाय किस समाचार सप्ताहिक के प्रधान संपादक थे ?

(A) दिनमान

(B)  रविवार

(C) आज

(D) अमर उजाला

Ans – (A) दिनमान

  1. दिल्ली मेरा प्रदेश’ क्या है ?

(A)  निबंध

(B) कहानी

(C) उपन्यास

(D) कविता

Ans – (A)  निबंध

  1. आत्महत्या के विरुद्ध’ क्या है ?

(A)  निबंध

(B) कहानी

(C) कविता

(D) आलोचना

Ans – (C) कविता

  1. रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ था ?

(A)  9 दिसंबर 1929 को

(B) 19 दिसंबर 1930 को

(C)  29 दिसंबर 1931 को

(D) 19 दिसंबर 1928 को

Ans – (A)  9 दिसंबर 1929 को

  1. रघुवीर सहाय के पिता जी का क्या नाम था ?

(A) हरदेव सहाय

(B) रघुनंदन सहाय

(C) रघुवंश सहाय

(D) मणिशंकर सहाय 

Ans – (A) हरदेव सहाय

  1. कौन सी कृति रघुवीर सहाय की है ?

(A) अतिरिक्त नहीं

(B) मुर्दाघर

(C) जहाज का पंछी

(D) सीढ़ियों पर धूप में

Ans – (D) सीढ़ियों पर धूप में

  1. हंसो हंसो जल्दी हंसो’ के कवि हैं ?

(A) रघुवीर सहाय

(B) मलयज

(C) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

(D) धूमिल

Ans – (A) रघुवीर सहाय

  1. रघुवीर सहाय ने किस विषय से एम० ए० किया?

(A)  हिंदी

(B) अंग्रेजी

(C)  इतिहास

(D) भूगोल

Ans – (B) अंग्रेजी

Leave a Reply