Hindi Class 12 Chapter 10 Objective

Hindi Class 12 Chapter 10 Objective Bihar Board : Adhinayak Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam. अधिनायक objective question is very important for Bihar board exam 2024. Adhinayak objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 10 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

अधिनायक

1. ‛अधिनायक’ के रचयिता कौन हैं ?

(A) मुक्तिबोध

(B) रघुवीर सहाय

(C) नचिकेता

(D) ज्ञानेंद्रपति

Ans – (B) रघुवीर सहाय

2. रघुवीर सहाय का जन्म स्थान है –

(A) आगरा

(B) मेरठ

(C) लखनऊ

(D) प्रयाग

Ans – (C) लखनऊ

3. रघुवीर सहाय किस कृति के रचनाकार हैं ?

(A)  तितली के

(B) इरावती के

(C) चितकोबरा के

(D)  कुछ पत्ते कुछ चिट्टियां के

Ans – (D)  कुछ पत्ते कुछ चिट्टियां के

4. रघुवीर सहाय किस समाचार सप्ताहिक के प्रधान संपादक थे ?

(A) दिनमान

(B)  रविवार

(C) आज

(D) अमर उजाला

Ans – (A) दिनमान

5. ‛दिल्ली मेरा प्रदेश’ क्या है ?

(A)  निबंध

(B) कहानी

(C) उपन्यास

(D) कविता

Ans – (A)  निबंध

6. ‛आत्महत्या के विरुद्ध’ क्या है ?

(A)  निबंध

(B) कहानी

(C) कविता

(D) आलोचना

Ans – (C) कविता

7. रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ था ?

(A)  9 दिसंबर 1929 को

(B) 19 दिसंबर 1930 को

(C)  29 दिसंबर 1931 को

(D) 19 दिसंबर 1928 को

Ans – (A)  9 दिसंबर 1929 को

8. रघुवीर सहाय के पिता जी का क्या नाम था ?

(A) हरदेव सहाय

(B) रघुनंदन सहाय

(C) रघुवंश सहाय

(D) मणिशंकर सहाय 

Ans – (A) हरदेव सहाय

9. कौन सी कृति रघुवीर सहाय की है ?

(A) अतिरिक्त नहीं

(B) मुर्दाघर

(C) जहाज का पंछी

(D) सीढ़ियों पर धूप में

Ans – (D) सीढ़ियों पर धूप में

10. रघुवीर सहाय ने किस विषय से एम० ए० किया?

(A)  हिंदी

(B) अंग्रेजी

(C)  इतिहास

(D) भूगोल

Ans – (B) अंग्रेजी

11. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता के कवि हैं-

(A) ज्ञानेन्द्रपति

(B) अशोक वाजपेयी

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) रघुवीर सहाय

Ans – (D) रघुवीर सहाय

12. किस कवि ने इन शब्दों का प्रयोग किया है?

विधाता, सुथन्ना, बल्लम तुरही छात्र- चँवर और तमगे ।

(A) अशोक वाजपेयी

(B) रघुवीर सहाय

(C) ज्ञानेन्द्रपति

(D) जायसी

Ans – (B) रघुवीर सहाय

13. ‘अधिनायक’ कैसी कविता है?

(A) शृंगारिक

(B) व्यंग्यात्मक

(C) ऐतिहासिक

(D) उपदेशात्मक

Ans – (B) व्यंग्यात्मक

14. ‘अधिनायक’ किस कवि की रचना है ?

(A) रघुवीर सहाय

(B) मुक्तिबोध

(C) अज्ञेय

(D) नागार्जुन

Ans – (A) रघुवीर सहाय

15. रघुवीर सहाय किस शती के रचनाकार हैं?

(A) अठारहवीं शती

(B) बीसवीं शती

(C) उन्नीसवीं शती

(D) इक्कीसवीं शती

Ans – (B) बीसवीं शती

16. ‘हँसो हँसो जल्दी हँसो’ के कवि है-

(A) रघुवीर सहाय

(B) मलयज

(C) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

(D) धूमिल

Ans – (A) रघुवीर सहाय

17. कौन-सी कृति रघुवीर सहाय की नहीं है ?

(A) लोग भूल गए हैं

(B) सब कुछ होना बचा

(C) हँसो हँसो जल्दी हँसो

(D) ऊबे हुए सूर की

Ans – (C) हँसो हँसो जल्दी हँसो

18. समकालीन कविता की वाचनाएँ किस कविता केन्द्र की स्थापना, रघुवीर सहाय ने की थी ?

(A) कामुदी

(B) यायावर

(C) नचिकेता

(D) जूही

Ans – (A) कामुदी

19. रघुवीर सहाय को उनकी किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?

(A) लोग भूल गए

(B) सीढ़ियों पर धूप में

(C) आत्महत्या के विरुद्ध

(D) इत्यलम्

Ans – (A) लोग भूल गए

20. ‘लोग भूल गए हैं’ किसकी रचना है? –

(A) ज्ञानेंद्रपति

(B) भूषण

(C) सूरदास

(D) रघुवीर सहाय

Ans – (D) रघुवीर सहाय

21. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गयी है ?

(A) लोग भूल गए हैं

(B) आत्महत्या के विरुद्ध

(C) हँसो हँसो जल्दी हँसो

(D) मुक्तिबोध रत्नावली

Ans – (A) लोग भूल गए हैं

22. ‘लिखने का कारण’ शीर्षक निबन्ध किस लेखक की रचना है ?

(A) ज्ञानेंद्रपति

(B) अशोक वाजपेयी

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) रघुवीर सहाय

Ans – (D) रघुवीर सहाय

23. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता किस कविता संग्रह से ली गई है ?

(A) ‘सबकुछ होना बचा रहेगा’

(B) ‘अतिरिक्त नहीं’

(C) ‘लगभग जयहिन्द ‘

(D) ‘आत्महत्या के विरुद्ध

Ans – (D) ‘आत्महत्या के विरुद्ध

Leave a Reply