ऋणपत्रों का निर्गमन

12th Accountancy Book 2 Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th Accountancy Objective questions for board exam 2023. accountancy class 12 Book 2 chapter 3 questions and answers in hindi. Accountancy Class 12 Book 2 chapter 3 mcq in English : Click here to view in english

Class 12 Accountancy Book 2 Chapter 3 Objective Questions in Hindi

  1. ऋण – पत्र भाग होता है

( A ) अंश पूँजी का

( B ) ऋण का

( C ) स्वामित्व पूँजी का

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) ऋण का

  1. ऋण – पत्र का प्रतिफल है

( A ) लाभ

( B ) लाभांश

( C ) ब्याज

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( C ) ब्याज

  1. ऋण – पत्र शोधन प्रीमियम खाता है

( A ) सम्पत्ति

( B ) दायित्व

( C ) व्यय

( D ) आगम

Ans : ( B ) दायित्व

  1. कम्पनी ने ₹ 4,50,000 की सम्पत्ति क्रय करने के बदले ₹ 4,25,000 के ऋण – पत्र निर्गमित किये । ₹ 25,000 को क्या माना जायेगा ?

( A ) ख्याति

( B ) पूँजी संचय

( C ) लाभ

( D ) हानि

Ans : ( B ) पूँजी संचय

  1. कम्पनी ने ₹ 1,000 का ऋण – पत्र ₹ 980 में खरीदा तो ₹ 20 के अन्तर को माना जायेगा

( A ) ऋणपत्र शोधन पर लाभ

( B ) ऋणपत्र शोधन पर हानि

( C ) ख्याति

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( A ) ऋणपत्र शोधन पर लाभ

  1. ऋण – पत्र है– ( B.S.E.B. , 2010 )

( A ) ऋण का प्रमाण – पत्र

( B ) नकद का प्रमाण – पत्र

( C ) साख का प्रमाण – पत्र

( D ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : ( A ) ऋण का प्रमाण – पत्र

  1. ऋण – पत्रधारी होते हैं

( A ) कम्पनी के ग्राहक

( B ) कम्पनी के मालिक

( C ) कम्पनी के लेनदार

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( C ) कम्पनी के लेनदार

  1. ऋण – पत्रों के निर्गमन पर कटौती है

( A ) स्थायी सम्पत्ति

( B ) चालू सम्पत्ति

( C ) वास्तविक सम्पत्ति

( D ) अवास्तविक सम्पत्ति

Ans : ( D ) अवास्तविक सम्पत्ति

  1. बैंक से लिये गये ऋण के लिए ऋण – पत्रों को सहायक प्रतिभूति के रूप में निर्गमन किये जाने पर किस खाते को डेबिट किया जायेगा

( A ) बैंक खाता

( B ) बैंक ऋण खाता

( C ) ऋण – पत्र खाता

( D ) ऋण – पत्र उचन्ती खाता

Ans : ( D ) ऋण – पत्र उचन्ती खाता

  1. यदि विक्रेताओं को ₹ 5,00,000 की शुद्ध सम्पत्तियों के प्रतिफल के बदले ₹ 4,50,000 के ऋण – पत्र निर्गमित किये जाते हैं तो शेष ₹ 50,000 किस खाते में क्रेडिट किये जायेंगे ?

( A ) लाभ – हानि खाता

( B ) ख्याति खाता

( C ) सामान्य संचय खाता

( D ) पूँजी संचय खाता

Ans : ( D ) पूँजी संचय खाता

  1. ऋण – पत्र जो कि मात्र सुपुर्द कर देने पर हस्तान्तरित हो जाते हैं , कहे जाते हैं

( A ) पंजीकृत ऋण – पत्र

( B ) प्रथम ऋण – पत्र

( C ) वाहक ऋण – पत्र

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( C ) वाहक ऋण – पत्र

  1. एक कम्पनी के आर्थिक चिट्ठे में , ऋण – पत्रों को शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है – ( C.P.T. , 2010 June )

( A ) असुरक्षित ऋण

( B ) दीर्घकालीन ऋण

( C ) चालू दायित्व

( D ) संचय एवं अधिशेष

Ans : ( B ) दीर्घकालीन ऋण

  1. ईस्ट – कोस्ट लिमिटेड ने B Ltd. से ₹ 2,00,000 के पुस्तकीय मूल्य की मशीनरी खरीदी । क्रय प्रतिफल का भुगतान प्रत्येक ₹ 100 वाले 12 % ऋणपत्रों में 20 % के बट्टे पर निर्गमन द्वारा किया गया । ऋण – पत्र खाता क्रेडिट किया जायेगा

( A ) ₹ 2,60,000

( B ) ₹ 2,50,000

( C ) ₹ 2,40,000

( D ) ₹ 1,60,000

Ans : ( B ) ₹ 2,50,000

  1. Z लिमिटेड ने ₹ 4,00,000 मूल्य की एक मशीन खरीदी , प्रतिफल का भुगतान ₹ 100 वाले 12 % ऋणपत्रों का 25 % प्रीमियम पर निर्गमित किया । ऋण – पत्र खाता को …… . से क्रेडिट किया –

( A ) 3,20,000

( B ) € 5,00,000

( C ) ₹ 80,000

( D ) ₹ 3,00,000

Ans : ( A ) 3,20,000

  1. ऋण – पत्रों पर देय ब्याज है

( A ) कम्पनी के लाभों का एक विनियोजन

( B ) कम्पनी के लाभों के विरुद्ध एक प्रभार

( C ) सिकिंग फण्ड में हस्तान्तरण

( D ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : ( B ) कम्पनी के लाभों के विरुद्ध एक प्रभार

  1. ऋणपत्रों को पर विमोचित नहीं किया जा सकता –

( A ) प्रीमियम

( B ) बट्टा

( C ) सम

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) बट्टा

  1. ऋणपत्र ( प्रतिनिधित्व करता है

( A ) संचालक का कम्पनी में हिस्सा

( B ) समता अंशधारियों द्वारा निवेश

( C ) व्यवसाय का दीर्घकालिक ऋण

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : व्यवसाय का दीर्घकालिक ऋण

  1. ऋणपत्रों पर व्याज दिया जाता है

( A ) परिवर्तनशील दर से

( B ) निश्चित स्थिर दर से

( C ) घटते हुए दर से

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) निश्चित स्थिर दर से

  1. साधरणतया ऋणपत्र होते हैं –

( A ) सुरक्षित

( B ) असुरक्षित

( C ) अंशत सुरक्षित

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( A ) सुरक्षित

  1. ऋण – पत्रों के निर्गमन पर अधिमूल्य है –

( A ) आयगत प्राप्ति

( B ) लाभ

( C ) पूँजीगत प्राप्ति

( D ) उपरोक्त सभी

Ans : ( C ) पूँजीगत प्राप्ति

  1. कम्पनी के लिए ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती है

( A ) पूँजीगत हानि

( B ) आयगत हानि

( C ) सामान्य हानि

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( A ) पूँजीगत हानि

  1. ऋणपत्रों के निर्गमन पर अधिलाभों को आर्थिक चिट्ठे में दिखाया जाता है

( A ) सम्पत्ति पक्ष में

( B ) दायित्व पक्ष में

( C ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) दायित्व पक्ष में

  1. ऋण – पत्रों पर कटौती को आर्थिक चिट्ठे में दिखाया जाता है

( A ) सम्पत्ति पक्ष में

( B ) दायित्व पक्ष में

( C ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( A ) सम्पत्ति पक्ष में

  1. ऋणपत्र पर ब्याज की दर होती है – ( S.E.B. , 2013 )

( A ) 12 % p.a .

( B ) 20 % p.a. 

( C ) निश्चित दर

( D ) 15 % p.a .

Ans : ( C ) निश्चित दर

  1. परिवर्तनीय ऋण – पत्रों को बट्टे पर नहीं निर्गमित किया जा सकता है , यदि – ( N.C.E.R.T. )

( A ) उन्हें तत्काल ही परिवर्तित करना हो

( B ) उन्हें तत्काल ही परिवर्तित नहीं किया जाना हो

( C ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : ( A ) उन्हें तत्काल ही परिवर्तित करना हो

  1. एक ऋण – पत्र के निर्गमन पर बट्टे को आर्थिक चिट्ठे में शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है – ( C.E.R.T. )

( A ) लाभ – हानि खाता

( B ) विविध व्यय

( C ) ऋणपत्र खाता

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) विविध व्यय

  1. ऋणपत्रों के निर्गमन की दशा में अधिगोपन कमीशन नहीं बढ़ सकता है

( A ) 2 %

( B ) 2.5 %

( C ) 3 %

( D ) 5 %

Ans : ( B ) 2.5 %

  1. F Ltd. ने ₹ 4,00,000 मूल्य की मशीन खरीदी । प्रतिफल का भुगतान प्रत्येक ₹ 100 वाले 10 % ऋणपत्र 20 % की कटौती पर निर्गमन द्वारा किया गया । ऋणपत्र खाता को क्रेडिट किया जायेगा – ( C.P.T. , 2006 Nov. )

( A ) ₹ 4,00,000

( B ) ₹ 5,00,000

( C ) ₹ 3,20,000

( D ) ₹ 4,80,000

Ans : ( B ) ₹ 5,00,000

  1. ऋण – पत्रधारी प्राप्त करते हैं ( B.S.E.B. , 2013 )

( A ) लाभांश

( B ) लाभ

( C ) ब्याज

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( C ) ब्याज

  1. ऋण – पत्रों के निर्गमन पर हानि को सामान्यतः ……… में अपलिखित किया जाता है – ( C.P.T. , 2007 May , 2008 Dec. )

( A ) 5 वर्ष

( B ) 10 वर्ष

( C ) 15 वर्ष

( D ) शोधन की अवधि तक

Ans : ( D ) शोधन की अवधि तक

  1. जब ऋण – पत्रों को सहायक प्रतिभूति के रूप में जारी किया जाता है तो कौन – सी प्रविष्टि करनी पड़ती है ? ( C.P.T. , 2007 Nov. )

( A ) Debenture Suspense A / c            Dr.

         To Debentures

( B ) कोई प्रविष्टि नहीं की जाती है

( C ) ( A ) अथवा ( B )

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( C ) ( A ) अथवा ( B )

  1. जब ऋण – पत्रों को सहायक प्रतिभूति के रूप में जारी किया जाता है तो ब्याज दिया जाता है

( A ) ऋण – पत्रों के बाजार मूल्य पर

( B ) ऋण – पत्रों के अंकित मूल्य पर

( C ) ऋण – पत्रों का बट्टाकृत मूल्य पर

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( D ) इनमें से कोई नहीं

  1. ऋण – पत्रधारियों को कम्पनी का कहा जाता है – ( C.P.T .. 2010 June )

( A ) लेनदार

( B ) देनदार

( C ) स्वामी

( D ) बैंकर

Ans : ( A ) लेनदार

  1. एक कम्पनी ने 1,00,000 12 % ऋणपत्रों को प्रत्येक ₹ 100 के , निर्गमित किया । ऋणपत्रों पर ब्याज की राशि होगी

( A ) ₹ 12,000

( B ) ₹ 1,20,000

( C ) ₹ 12,00,000

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( C ) ₹ 12,00,000

  1. ऋण – पत्रों के शोधन पर प्रीमियम खाता है

( A ) एक वास्तविक खाता

( B ) एक अवास्तविक खाता – आय

( C ) एक व्यक्तिगत खाता

( D ) एक अवास्तविक खाता – व्यय

Ans : ( D ) एक अवास्तविक खाता – व्यय

  1. ऋण – पत्र प्रीमियम ‘ …… के लिए प्रयोग किया जा सकता है

( A ) अंशों या ऋणपत्रों के निर्गमन पर बट्टे के अपलेखन

( B ) अंशों या ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम के अपलेखन

( C ) पूँजीगत हानि के अपलेखन

( D ) उपरोक्त सभी

Ans : ( D ) उपरोक्त सभी

  1. ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि को ……. के रूप में लिखा जाता है

( A ) अमूर्त सम्पत्ति

( B ) चालू सम्पत्ति

( C ) चालू दायित्व

( D ) विविध व्यय

Ans : ( D ) विविध व्यय

  1. निम्न में से कौन असत्य है ?–

( A ) एक कम्पनी शोध्य ऋण – पत्र जारी कर सकती है ।

( B ) एक कम्पनी मताधिकार के साथ ऋण – पत्र जारी कर सकती है ।

( C ) एक कम्पनी अपने अंशों का क्रय कर सकती है

( D ) एक कम्पनी अपने ही ऋण – पत्रों को खरीद सकती है

Ans : ( B ) एक कम्पनी मताधिकार के साथ ऋण – पत्र जारी कर सकती है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply