साझेदारी का पुनर्गठन-वर्तमान साझेदारों के लाभ-विभाजन अनुपात में परिवर्तन
12th Accountancy Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th Accountancy Objective questions for board exam 2023. accountancy class 12 chapter 3 questions and answers in hindi. Accountancy Class 12 chapter 3 mcq in English : Click here to view in english
Class 12 Accountancy Chapter 3 Objective Questions in Hindi
- साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर दायित्वों के मूल्य में कमी से होता है –
(A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान साझेदारों को हानि
(C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
- साझेदार के प्रवेश पर पुराने चिट्ठे में दर्शाए गये संचय हस्तान्तरित करेंगे
(A) सभी साझेदारों के पूँजी खातों में
(B) नये साझेदारी के पूँजी खातों में
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में
- किसी नए साझेदार के प्रवेश पर परिसम्पत्तियों में हुई मूल्य की वृद्धि को नाम किया जायेगा
(A) पुनर्मूल्यांकन खाता में
(B) सम्पत्ति खाता में
(C) पुराने साझेदारों का खाता में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) सम्पत्ति खाता में
- फर्म के लिए आहरण पर ब्याज है
(A) व्यय
(B) हानि
(C) आय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) आय
- वर्तमान साझेदारों के लाभ विभाजन अनुपात में परिवर्तन से होता है
(A) फर्म का पुनर्मूल्यांकन
(B) फर्म का पुनर्गठन
(C) फर्म का समापन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) फर्म का पुनर्गठन
- साझेदारी अनुबन्ध में परिवर्तन का परिणाम है –
(A) फर्म का पुनर्गठन
(B) फर्म का समापन
(C) फर्म का एकीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) फर्म का पुनर्गठन
- साझेदारी समझौते में परिवर्तन से –
(A) साझेदारों के मध्य सम्बन्ध बदल जाते हैं
(B) साझेदारी व्यवसाय का अन्त हो जाता है
(C) साझेदारी फर्म का विघटन होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) साझेदारों के मध्य सम्बन्ध बदल जाते हैं
- A एवं B एक फर्म में साझेदार हैं जो लाभ हानि को 21 के अनुपात में विभाजित करते हैं । अब उन्होंने समान अनुपात में लाभ – हानि को विभाजित करने का निर्णय किया A का त्याग होगा
(A) ½
(B) 2/3
(C) 1/6
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) 1/6
- साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर सम्पत्तियों के मूल्य में वृद्धि का परिणाम है
(A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान साझेदारों को हानि
(C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
- साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर अलिखित देनदारी का लेखा करने पर होगा
(A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान साझेदारों को हानि
(C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) वर्तमान साझेदारों को हानि
- A , B और C एक फर्म के साझेदार हैं । यदि D नये साझेदार के रूप में प्रवेश करता है तो
(A) पुरानी फर्म का विघटन होगा
(B) पुरानी फर्म तथा पुरानी साझेदारी का विघटन होगा
(C) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी
- पूँजी पर ब्याज को सामान्यत : मानना चाहिए —
(A) लाभ का विनियोजन
(B) एक सम्पत्ति
(C) एक व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) लाभ का विनियोजन
- साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर सम्पत्तियों के मूल्य में वृद्धि का परिणाम
(A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान माझेदारों को हानि
(C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
- साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर लिखित सम्पत्ति का लेखा करने पर होगा
(A) वर्तमान साझेदार को लाभ
(B) वर्तमान साझेदार को हानि
(C) वर्तमान साझेदार को न लाभ न हानि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) वर्तमान साझेदार को लाभ
- साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर अलिखित दायित्व का लेखा करने पर होगा
(A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान साझेदारों को हानि
(C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) वर्तमान साझेदारों को हानि
- पुनर्मूल्यांकन खाता या लाभ-हानि समायोजन खाता है
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) नाममात्र खाता
- पुनर्मूल्यांकन खाते का शेष पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में हस्तान्तरित किया जाता है
(A) पुराने लाभ – हानि अनुपात में
(B) नये लाभ – हानि अनुपात में
(C) समान अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) पुराने लाभ – हानि अनुपात में
- अनुपात ( Sacrificing Ratio ) –
(A) नया अनुपात – पुराना अनुपात
(B) पुराना अनुपात – नया अनुपात
(C) प्राप्ति अनुपात – पुराना अनुपात
(D) पुराना अनुपात – प्राप्ति अनुपात
Ans (B) पुराना अनुपात – नया अनुपात
- लाभ प्राप्ति अनुपात –
(A) नया अनुपात – पुराना अनुपात
(B) पुराना अनुपात – त्याग अनुपात
(C) पुराना अनुपात – द्वारा त्याग
(D) पुराना अनुपात – नया अनुपात
Ans (A) नया अनुपात – पुराना अनुपात