ऋणपत्रों का शोधन
12th Accountancy Book 2 Chapter 4 Objective in Hindi : Here you can find class 12th Accountancy Objective questions for board exam 2023. accountancy class 12 Book 2 chapter 4 questions and answers in hindi. Accountancy Class 12 Book 2 chapter 4 mcq in English : Click here to view in english
Class 12 Accountancy Book 2 Chapter 4 Objective Questions in Hindi
- ऋणपत्रों का शोधन ( विमोचन ) किया जा सकता है —
( A ) लाभ में से
( B ) पूँजी से
( C ) प्रावधान से
( D ) उपरोक्त सभी से
Ans : ( D ) उपरोक्त सभी से
- ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम है —
( A ) व्यक्तिगत खाता
( B ) वास्तविक खाता
( C ) नाम मात्र खाता
( D ) उचन्ती खाता
Ans : ( A ) व्यक्तिगत खाता
- ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम की व्यवस्था सामान्यतः के समय की जाती है
( A ) ऋणपत्रों के निर्गमन
( B ) ऋणपत्रों के शोधन
( C ) अपलेखन
( D ) 10 वर्षों के पश्चात्
Ans : ( A ) ऋणपत्रों के निर्गमन
- ऋणपत्रों का शोधनपर नहीं किया जा सकता है —
( A ) सम
( B ) प्रीमियम
( C ) बट्टा
( D ) 10 % से अधिक प्रीमियम
Ans : ( C ) बट्टा
- खुले बाजार में क्रय किये गये ऋणपत्रों को यदि तुरन्त रद्द नहीं किया जाता है , तो यह है –
( A ) चालू सम्पत्ति
( B ) चालू दायित्व
( C ) निवेश
( D ) पूँजी
Ans : ( C ) निवेश
- ऋणपत्रों के शोधन के लिए स्रोत हैं–
( A ) लाभों में से शोधन
( B ) पूँजी में से शोधन
( C ) नये अंशों / ऋणपत्रों के निर्गमन से प्राप्त राशि
( D ) उपरोक्त सभी
Ans : ( D ) उपरोक्त सभी
- एक कम्पनी ने प्रत्येक ₹ 100 वाले 1000 , 12 % ऋणपत्रों को 10 % प्रीमियम पर निर्गमित किया । 12 % है
( A ) लाभांश की दर
( B ) कर की दर
( C ) ब्याज की दर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans : ( C ) ब्याज की दर
- BST Ltd. अपने 900 , 10 ऋणपत्रों का शोधन 105 % पर ₹ 10 वाले अंश को ₹ 9 प्रति अंश की दर से परिवर्तन करना चाहती है । इसके लिए उसे निर्गमित करने होंगे–
( A ) 9,000 अंश
( B ) 10,500 अंश
( C ) 10,000 अंश
( D ) 8,500 अंश
Ans : ( B ) 10,500 अंश
- यदि ऋणपत्रों का शोधन परिवर्तन पद्धति द्वारा किया जाता है तो ‘ ऋणपत्र शोधन संचय खाते ‘ में परिवर्तित ऋणपत्रों की राशि का ……. प्रतिशत हस्तांतरित किया जायेगा—
( A ) 25
( B ) 50
( C ) 60
( D ) आवश्यकता नहीं
Ans : ( D ) आवश्यकता नहीं
- कम्पनी ( अंश पूँजी तथा ऋणपत्र ) नियम , 2014 के अनुसार शोधन के पूर्व ऋण – पत्रों की राशि का कितने प्रतिशत से ऋण – पत्र शोधन कोष का निर्माण करना होगा –
( A ) 50 %
( B ) 25 %
( C ) 70 %
( D ) 100 %
Ans : ( B ) 25 %
- ऋण – पत्रों के शोधन के पश्चात् ‘ सिंकिंग फण्ड लेखा ‘ का शेष अन्तरित होता है –
( A ) लाभ – हानि लेखा
( B ) लाभ – हानि विनियोजन लेखा
( C ) सामान्य संचय लेखा
( D ) सिंकिंग फण्ड लेखा
Ans : ( C ) सामान्य संचय लेखा
- अपने ऋण – पत्रों को रद्द करने पर हुए लाभ को हस्तान्तरित किया जाता है – ( B.S.E.B. , 2013 )
( A ) लाभ – हानि खाता में
( B ) लाभ – हानि विनियोजन खाता में
( C ) पूँजी संचय खाता में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans : ( C ) पूँजी संचय खाता में
- यदि ₹ 1,00,000 के ऋण – पत्रों का निर्गमन ₹ 10,000 के बट्टे पर किया गया हो जो कि चार वर्षों के बाद शोधनीय हो तो लाभ – हानि खाते से वार्षिक बट्टा अपलिखित किया जायेगा –
( A ) ₹ 3,000
( B ) ₹ 4,000
( C ) ₹ 2,500
( D ) ₹ 5,000
Ans : ( C ) ₹ 2,500
- ऋण – पत्रों के निर्गमन पर हानि को दिखाया जाता है –
( A ) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में
( B ) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में
( C ) लाभ अथवा हानि खाते के क्रेडिट पक्ष में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans : ( A ) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में
- ‘ सिंकिंग फण्ड विनियोग लेखा ‘ के विक्रय पर लाभ को अन्तरित किया जाता है –
( A ) लाभ – हानि खाते में
( B ) सामान्य संचय में
( C ) सिंकिंग फण्ड खाते में
( D ) पूँजी संचय में
Ans : ( C ) सिंकिंग फण्ड खाते में
- जब सभी ऋणपत्रों का शोधन कर लिया जाता है , तो ऋणपत्र शोधन कोष खाता के शेष को हस्तान्तरित किया जाता है – ( B.S.E.B. , 2010 )
( A ) पूँजी संचय में
( B ) सामान्य संचय में
( C ) लाभ – हानि नियोजन खाता में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans : ( B ) सामान्य संचय में
- ऋणपत्रों के शोधन पर अधिलाभ खाता है–
( A ) सम्पत्ति
( B ) व्यय
( C ) दायित्व
( D ) आय
Ans : ( C ) दायित्व
- स्वयं के ऋणपत्रों के रद्दीकरण किये जाने पर लाभ है –
( A ) आयगत लाभ
( B ) पूँजीगत लाभ
( C ) संचालन लाभ
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans : ( B ) पूँजीगत लाभ
- सिकिंग फण्ड एक हिस्सा है
( A ) स्थायी दायित्व का
( B ) चालू दायित्व का
( C ) संचय एवं आधिक्य का
( D ) स्थायी सम्पत्ति का
Ans : ( C ) संचय एवं आधिक्य का
- सिकिंग फण्ड निवेश पर ब्याज को क्रेडिट किया जाता है –
( A ) लाभ – हानि खाता में
( B ) सिंकिंग फण्ड खाता में
( C ) सामान्य संचय खाता में
( D ) सिंकिंग फण्ड निवेश खाता में
Ans : ( C ) सामान्य संचय खाता में
- ‘ ऋणपत्रों के मोचन पर अधिलाभ खाता ‘ की प्रकृति होती है –
( A ) व्यक्तिगत खाता
( B ) वास्तविक खाता
( C ) नाममात्र खाता
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans : ( C ) नाममात्र खाता
- ऋणपत्रों के शोधन के सन्दर्भ में सेबी के दिशा – निर्देश . हितों की रक्षा करते हैं –
( A ) लेनदारों के
( B ) ऋणपत्र धारकों के
( C ) अंशधारियों के
( D ) बैंकरों के
Ans : ( B ) ऋणपत्र धारकों के
- जब ऋणपत्र को सम मूल्य पर जारी किया जाता है और प्रीमियम पर मोचित किया जाता है तब इस प्रकार के निर्गम पर हानि किस खाते के नाम पक्ष में दर्शाते C.E.R.T )
( A ) लाभ व हानि खाता
( B ) ऋणपत्र आवेदन व आबंटन खाता
( C ) ऋणपत्र निर्गम पर हानि खाता
( D ) शोधन पर प्रीमियम खाता
Ans : ( C ) ऋणपत्र निर्गम पर हानि खाता
- स्वयं के ऋणपत्र वे ऋणपत्र हैं जिन्हें कम्पनी – ( N.C.E.R.T. )
( A ) अपने ही प्रवर्तकों को आबंटित करती है
( B ) अपने निर्देशकों को आवंटित करती है
( C ) बाजार से खरीदती है और निवेश के रूप में अपने पास रखती है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans : ( C ) बाजार से खरीदती है और निवेश के रूप में अपने पास रखती है
- जब ऋणपत्रों का मोचन लाभों में से किया जाता है , तब समतुल्य राशि हस्तान्तरित की जाती है –
( A ) सामान्य संचय में
( B ) ऋणपत्र शोधन संचय में
( C ) पूँजी संचय में
( D ) लाभ – हानि खाता में
Ans : ( B ) ऋणपत्र शोधन संचय में
- ऋणपत्र मोचन निधि निवेश की बिक्री पर हुए लाभ को पहली बार जमा किया जाता है –
( A ) ऋणपत्र मोचन कोष खाता में
( B ) लाभ – हानि नियोजन खाता में
( C ) सामान्य संचय खाता
( D ) सिकिंग फण्ड खाता में
Ans : ( A ) ऋणपत्र मोचन कोष खाता में
- जब ऋणपत्रों का निर्गमन बट्टे पर और शोधन प्रीमियम पर होता है तो किस खाते को निर्गमन के समय डेबिट किया जाता है ?
( A ) ऋणपत्र खाता
( B ) ऋणपत्रों के मोचन पर प्रीमियम खाता
( C ) ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि खाता
( D ) लाभ – हानि खाता
Ans : ( C ) ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि खाता
- ऋणपत्र शोधन कोष निवेश खाता का अंकित मूल्य और पुस्तकीय मूल्य क्रमश : ₹ 1,00,000 और ₹ 96,000 है । कम्पनी ₹ 30,000 के अंकित मूल्य वाले निवेशों को उस राशि पर बेचती हैं जोकि 10 % प्रीमियम पर ₹ 30,000 के ऋणपत्रों के शोधन हेतु पर्याप्त है , निवेश की बिक्री पर लाभ है –
( A ) ₹ 4,200
( B ) ₹ 3,000
( C ) ₹ 2,000
( D ) Nil
Ans : ( A ) ₹ 4,200
- WLtd . ने ₹ 10 वाले 20,000 , 8 % ऋणपत्रों को सममूल्य पर जारी किया जो 5 वर्षों के पश्चात् 20 % के अधिमूल्य ( Premium ) पर शोधनीय है । ऋणपत्रों के शोधन पर हानि को प्रत्येक वर्ष अपलिखित की जाने वाली राशि होगी – ( C.P.T. , 2007 February )
( A ) ₹ 40,000
( B ) ₹ 10,000
( C ) ₹ 20,000
( D ) ₹ 8,000
Ans : ( D ) ₹ 8,000
- PLtd . ने प्रत्येक ₹ 100 वाले 15,000 , 15 % ऋणपत्रों को 10 % प्रीमियम पर निर्गमित किया जो 10 वर्षों के पश्चात् 20 % प्रीमियम पर शोधनीय हैं । ऋणपत्रों के शोधन पर प्रत्येक वर्ष अपलिखित की जाने वाली राशि है – ( C.P.T. , 2007 November )
( A ) ₹ 15,000
( B ) ₹ 30,000
( C ) ₹ 45,000
( D ) ₹ 22,000
Ans : ( B ) ₹ 30,000
- दीप लिमिटेड ने प्रत्येक ₹ 100 के 10,00,000 , 7 % ऋणपत्रों को 4 % की कटौती पर जारी किया जो 5 वर्षों के बाद 6 % के अधिमूल्य पर शोधनीय है । ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि है – ( C.P.T. , 2008 February )
( A ) ₹ 10,00,000
( B ) ₹ 6,00,000
( C ) ₹ 16,00,000
( D ) ₹ 4,00,000
Ans : ( A ) ₹ 10,00,000
- ₹ 10 वाले 6,000 ऋणपत्रों को प्रत्येक ₹ 10 के समता अंशों द्वारा 20 % के प्रीमियम पर निर्गमन द्वारा भुगतान किया गया । निर्गमित किये गये अंशों की संख्या होगी – ( C.P.T. , 2009 June )
( A ) 50,000
( B ) 60,000
( C ) 5,000
( D ) 6,000
Ans : ( C ) 5,000
- निवेशों की वसूली के बाद सिंकिंग फण्ड इन्वेस्टमेंट खाते के शेष को में हस्तान्तरित किया जाता है –
( A ) लाभ – हानि खाता
( B ) ॠण – पत्र खाता
( C ) सिकिंग फण्ड खाता
( D ) ऋणपत्र शोधन संचय
Ans : ( C ) सिकिंग फण्ड खाता
- अपने ऋणपत्रों को रद्द करने पर होने वाले लाभ को ……. में हस्तान्तरित किया जाता है –
( A ) पूँजी संचय
( B ) लाभांश समानीकरण कोष
( C ) लाभ – हानि खाता
( D ) ऋणपत्र शोधन संचय
Ans : ( C ) लाभ – हानि खाता