साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

12th Accountancy Chapter 6 Objective in Hindi : Here you can find class 12th Accountancy Objective questions for board exam 2023. accountancy class 12 chapter 6 questions and answers in hindi. Accountancy Class 12 chapter 6 mcq in English : Click here to view in english

Class 12 Accountancy Chapter 6 Objective Questions in Hindi

  1. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर संचित लाभों को किसके पूँजी खाते में जमा किया जाना चाहिए

( A ) सभी साझेदारों के पुराने अनुपात में

( B ) शेष बचे हुए साझेदारों के नये अनुपात में

( C ) सिर्फ अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के उसके अनुपात में

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A ) सभी साझेदारों के पुराने अनुपात में

  1. किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर संचयों को किसके पूँजी खातों में हस्तान्तरित किया जायेगा

( A ) अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के

( B ) शेष साझेदारों के

( C ) सभी साझेदारों के

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C ) सभी साझेदारों के

  1. सामान्य संचय की राशि को सभी साझेदारों के पूँजी खाते में हस्तान्तरित किया जाता है

( A ) नये लाभ-हानि अनुपात में

( B ) पूँजी के अनुपात में

( C ) पुराने लाभ-हानि अनुपात में

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C ) पुराने लाभ-हानि अनुपात में

  1. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर ख्याति को पूरी राशि किसके पूँजी खाते में क्रेडिट की जायेगी

( A ) अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के

( B ) शेष साझेदारों के

( C ) सभी साझेदारों के

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( D ) इनमें से कोई नहीं

  1. बाहर जाने वाले ( अवकाश ग्रहण करने वाले ) साझेदार को शेष साझेदार के पक्ष में फर्म के भावी लाभ के त्याग के लिए क्षतिपूर्ति की जानी है । शेष साझेदार ऐसी क्षतिपूर्ति का अंश करते हैं

( A ) लाभ प्राप्ति अनुपात में

( B ) पूँजी अनुपात में

( C ) त्याग अनुपात में

( D ) लाभ-विभाजन अनुपात में

Ans ( A ) लाभ प्राप्ति अनुपात में

  1. अभिषेक , रजत और विवेक लाभ का विभाजन 5 : 3 : 2 के अनुपात में करते हैं । यदि विवेक सेवानिवृत्त होता है तो अभिषेक तथा रजत का नया लाभ विभाजन अनुपात होगा

( A ) 3 : 2

( B ) 5 : 3

( C ) 5 : 2

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B ) 5 : 3

  1. संयुक्त जीवन बीमा पत्र खाता और संयुक्त बीमा-पत्र संचय खाता का शेष हमेशा होता है

( A ) समान

( B ) असमान

( C ) कोई आवश्यक नहीं

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A ) समान

  1. आनन्द बहादुर और चंदर लाभ का विभाजन समान रूप से करते हुए साझेदार है । चंदर के अवकाश ग्रहण करने पर आनन्द और बहादुर ने उसके भाग का अधिग्रहण 32 के अनुपात में किया । आनन्द और बहादुर का नया लाभ विभाजन अनुपात होगा

( A ) 8 : 7

( B ) 4 : 5

( C ) 3 : 2

( D ) 2 : 3

Ans ( A ) 8 : 7

  1. लाभप्राप्ति अनुपात की गणना की जाती है

( A ) एक नये साझेदार के प्रवेश के समय

( B ) किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर

( C ) साझेदारी फर्म के विघटित होने पर

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B ) किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर

  1. अवकाश ग्रहण करने के समय पुनर्मूल्यांकन के लाभ-हानि को वहन किया जाता है

( A ) बचे हुए साझेदारों द्वारा

( B ) सभी साझेदारों द्वारा

( C ) नये साझेदार द्वारा

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B ) सभी साझेदारों द्वारा

  1. X, Y, Z एक फर्म में बराबर के साझेदार हैं । Z फर्म से अवकाश ग्रहण करता है । X और Y के बीच लाभ-विभाजन का अनुपात 1 : 2 है लाभ-प्राप्ति अनुपात होगा

( A ) 3 : 2

( B ) 2 : 1  

( C ) 4 : 1

( D ) केवल Y 1/3 प्राप्त करता है

Ans ( D ) केवल Y 1/3 प्राप्त करता है

  1. X , Y , Z 3 : 4 : 3 के अनुपात में लाभों को विभाजित करते हुए साझेदार हैं Y अवकाश ग्रहण करता है और X एवं Z , अपना लाभ समान अनुपात में बाँटते हैं. X एवं Z का नया अनुपात होगा

( A ) 1 : 2

( B ) 2 : 1

( C ) 3 : 1

( D ) 1 : 1

Ans ( D ) 1 : 1

  1. A , B और C साझेदार हैं और उनकी पूँजी क्रमशः ₹ 1,00,000 ₹ 75,000 एवं ₹ 50,000 है C के अवकाश ग्रहण पर उसके अंश को A एवं B ने 6 : 4 के अनुपात में खरीद लिया लाभ प्राप्ति अनुपात होगा

( A ) 3 : 2

( B ) 2 : 2

( C ) 2 : 3

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A ) 3 : 2

  1. एक साझेदार के अवकाश ग्रहण करने के समय सभी साझेदारों के लिए किये गये फर्म की संयुक्त बीमा जीवन पॉलिसी के विरुद्ध फर्म को बीमा कम्पनी से प्राप्त होता है

( A ) पॉलिसी राशि + बोनस

( B ) समर्पण मूल्य पालिसी

( C ) पॉलिसी राशि

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B ) समर्पण मूल्य पालिसी

  1. A, B और C एक फर्म में बराबर के साझेदार हैं । B अवकाश ग्रहम करता है शेष साझेदारों ने नई फर्म के लाभों को 5 : 4 के अनुपात में बाँटने का निश्चय किया । प्राप्ति अनुपात होगा

( A ) बराबर

( B ) 3 : 1

( C ) 2 : 1

( D ) 3 : 2

Ans ( C ) 2 : 1

  1. एक साझेदार के अवकाश ग्रहण करने के समय अलिखित सम्पत्तियों का व्यवहार किस प्रकार किया जाता है ?

( A ) पुनर्मूल्यांकनता में क्रेडिट

( B ) सिर्फ अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के पूँजी खाता को क्रेडिट

( C ) पुनर्मूल्यांकन खाता को डेबिट

( D ) साझेदारी के पूँजी खाते को जमा

Ans ( A ) पुनर्मूल्यांकनता में क्रेडिट

  1. A, B और C साझेदार हैं जो 2:2:1 के अनुपात में लाभों को बाँटते हैं । B के अवकाश ग्रहण करने पर ख्याति का मूल्यांकन ₹ 30,000 किया गया । 1:3 की क्षतिपूर्ति के लिए A एवं C का अंशदान ज्ञात करें

( A ) ₹ 20,000 और ₹ 10,000

( B ) ₹ 8,000 और ₹ 4,000

( C ) कोई अंशदान नहीं

( D ) ₹ 15,000 और ₹ 15,000

Ans ( B ) ₹ 8,000 और ₹ 4,000

  1. A , B तथा C एक फर्म के साझेदार है जो साथ ₹ 25,000 है B ने फर्म से अवकाश ग्रहण करने की घोषणा की हैं तथा उनकी पूँजी क्रमश : ₹ 50,000, ₹ 50,000 तथा तिथि को संचय कोष 15,000 यदि फर्म को का मूल्यांकन ₹ 30,000 किया गया तथा पुनर्मूल्यांकन पर लाभ ₹ 7,050 था तो 13 के ऋण खाते में कितनी राशि अन्तरित की जाएगी ?

( A ) 70,820

( B ) 7 50.820

( C ) ₹ 25,820

( D ) ₹ 20,820

Ans ( A ) 70,820

  1. हरी रॉय तथा प्रसाद साझेदार तथा उनका लाभ विभाजन अनुपात 3:5:1 है । रॉय अब अवकाश चाहता है । उसका हिस्सा प्रसाद ने लिया । हरि तथा प्रसाद का नया अनुपात होगा

( A ) 1 : 2

( B ) 2 : 1

( C ) 3 : 5

( D ) बराबर

Ans ( A ) 1 : 2

  1. 20. x, y तथा z लाभ 3:4:3 के अनुपात में लाभों को बाँटते हुए साझेदार हैं । y अवकाश ग्रहण करता है और x तथा z उसके लाभ बराबर-बराबर बाँटते है x और z का नया अनुपात होगा

( A ) 1 : 2

( B ) 2 : 1

( C ) 3 : 1

( D ) 1 : 1

Ans ( D ) 1 : 1

  1. A , B और C 5 : 3 : 2 के अनुपात में लाभ बाँटते हुए साझेदार हैं । A अवकाश ग्रहण करता है । प्राप्ति अनुपात ज्ञात कीजिए

( A ) 3 : 2

( B ) 5 : 3

( C ) 5 : 2

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C ) 5 : 2

  1. x, y और z साझेदार हैं और लाभों का 5:3:2 के अनुपात में विभाजित करते हैं y अवकाश ग्रहण करता है और x, y से 1/10 तथा z, y से 1/5 ग्रहण करता है तो लाभ विभाजन अनुपात होगा

( A ) 7:13

( B ) 13 : 7

( C ) 3 : 2

( D ) 1 : 1

Ans ( C ) 3 : 2

  1. P , Q और R साझेदार है और उनका लाभ विभाजन अनुपात 5:3:2 है अवकाश ग्रहण करता है और अपने हिस्से का 3/5 P के पक्ष में तथा 2/5 Q के पक्ष में समर्पित करता है नया लाभ-विभाजन अनुपात ज्ञात कीजिए

( A ) 7 : 3

( B ) 1 : 2

( C ) 31:19

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C ) 31:19

  1. C , D तथा E साझेदार हैं जो लाभ-हानि को 1/2 , 1/3 और 1/6 के अनुपात में बाँटते हैं । D ने अवकाश ग्रहण किया और C तथा E के बीच नया लाभ विभाजन अनुपात 3 : 2 है । ₹ 24,000 के संचय को साझेदारों में बाँटा गया । उनके द्वारा प्राप्य राशि होगी

( A ) 40,000 : 8,000 : 12,000

( B ) 10,000 10,000 : 4,000

( C ) 8,000 : 12,000 : 4,000

( D ) 12,000 8,000 : 4,000

Ans ( D ) 12,000 8,000 : 4,000

  1. एक साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर , सम्पत्ति एवं दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन के लाभ पूँजी खाते में जमा किये जाने चाहिये

( A ) सभी साझेदारों के पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में

( B ) बचे हुए साझेदारों के पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में

( C ) बचे हुए साझेदारों के नये लाभ-विभाजन अनुपात में

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A ) सभी साझेदारों के पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में

  1. किसी साझेदार की सेवानिवृत्ति पर , सेवानिवृत्त साझेदार के पूँजी खाते को जमा किया जायेगा

( A ) उसके भाग की ख्याति के साथ

( B ) फर्म की खराति के साथ

( C ) शेष साझेदारों के भाग की ख्याति के साथ

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A ) उसके भाग की ख्याति के साथ

  1. गोविन्द , हरी और प्रताप साझेदार हैं । गोविन्द की सेवानिवृत्ति पर चिट्टे में ख्याति को ₹ 24,000 पहले से ही दर्शाया गया है । ख्याति को अपलिखित किया जायेगा

( A ) सभी साझेदारों के पूँजी खातों को उनके पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में डेबिट करके

( B ) शेष साझेदारों के पूँजी खातों को उनके नये लाभ-विभाजन अनुपात में डेबिट करके

( C ) सेवानिवृत्त साझेदार के पूँजी खाते को उसके भाग की ख्याति में डेबिट करके

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A ) सभी साझेदारों के पूँजी खातों को उनके पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में डेबिट करके

  1. राजेन्दर , सतीश तथा तेजपाल का पुराना लाभ-विभाजन 2 : 2 : 1 है । सतीश की सेवानिवृत्ति के बाद उनका लाभ-विभाजन अनुपात 3 : 2 है । अधिलाभ अनुपात है

( A ) 3 : 2

( B ) 2 : 1

( C ) 1 : 1

( D ) 2 : 3

Ans ( C ) 1 : 1

  1. फर्म के द्वारा A , B और C जो 2 : 2 : 1 के अनुपात में लाभों को बाँटते हैं , के जीवन पर एक संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी ली जाती है । B फर्म से अवकाश ग्रहण करता है । यदि सं. जी. पा. समर्पित की जाती है और ₹ 1,60,000 प्राप्त होते हैं तो इसका क्या व्यवहार होगा ? सं. जी. पा. प्रीमियम के आयगत व्यय माना जाता है

( A ) A और C को ₹ 1,60,000 से नये लाभ अनुपात में क्रेडिट किया जाएगा

( B ) ₹ 1,60,000 को सभी साझेदारों में पुराने अनुपात में बाँटा जाएगा

( C ) सिर्फ B को ₹ 1,60,000 प्राप्त होगा

( D ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans ( B ) ₹ 1,60,000 को सभी साझेदारों में पुराने अनुपात में बाँटा जाएगा

  1. फर्म के द्वारा संयुक्त बीमा पॉलिसी ली जा सकती है ….. जीवन पर

( A ) सभी साझेदारों को संयुक्त

( B ) सभी साझेदारों के पृथक पृथक

( C ) फर्म के कर्मचारियों के

( D ) ‘A’ एवं ‘B’

Ans ( D ) ‘A’ एवं ‘B’

 

Leave a Reply