अंशों का हरण एवं पुनः निर्गमन

12th Accountancy Book 2 Chapter 2 Objective in Hindi : Here you can find class 12th Accountancy Objective questions for board exam 2023. accountancy class 12 Book 2 chapter 2 questions and answers in hindi. Accountancy Class 12 Book 2 chapter 2 mcq in English : Click here to view in english

Class 12 Accountancy Book 2 Chapter 2 Objective Questions in Hindi

  1. जब्त अंश खाते का शेष , अंशों के पुनर्निर्गमन के बाद , हस्तान्तरित किया जाता है

( A ) संचय कोष में

( B ) पूँजी संचय में

( C ) साधारण संचय में

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) पूँजी संचय में

  1. यदि ₹ 10 वाला अंश ₹ 2 के अधिमूल्य पर निर्गमित हो जिस पर पूर्ण राशि माँगी जा चुकी है और ₹ 7 ( अधिमूल्य सहित ) दत्त है , हरण कर लिया जाता है तो अंश पूँजी खाता को डेविट किया जाना चाहिए  –

( A ) ₹ 12

( B ) ₹ 10

( C ) ₹ 7

( D ) ₹ 5

Ans : ( B ) ₹ 10

  1. यदि ₹ 10 वाला अंश , जिस पर ₹ 8 याचित है और ₹ 6 दत्त है , जब्त कर लिया जाता है तो अंश पूँजी खाता को डेबिट किया जाना चाहिए :

( A ) ₹ 8

( B ) ₹ 10

( C ) ₹ 6

( D ) ₹ 2

Ans : ( A ) ₹ 8

  1. जब अंशों को जब्त किया जाता है तो अंश पूँजी खाता को डेबिट किया जाता है

( A ) अंशों के अंकित मूल्य से

( B ) अंशों के बाजार मूल्य से

( C ) अंशों के याचित मूल्य से

( D ) अंशों के प्रदत्त मूल्य से

Ans : ( C ) अंशों के याचित मूल्य से

  1. यदि अंशों के पुनर्निर्गमन पर हानि , जब्त की गई राशि से कम हो तो अधिशेष या लाभ हस्तान्तरित किया जाता है

( A ) पूँजी संचय में

( B ) आयगत संचय में

( C ) लाभ – हानि खाता में

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( A ) पूँजी संचय में

  1. एक कम्पनी ने प्रत्येक ₹ 10 वाले 2,000 अंशों को ( जो सममूल्य पर निर्गमित किये गये थे ) जो A के पास थे , आबंटन की राशि ₹ 4 प्रति अंश न चुकाये जाने के कारण जब्त कर लिए गए । प्रति अंश याचना मूल्य र 9 था । जब्ती पर , अंश पूँजी को डेबिट की जाने वाली राशि है

( A ) ₹ 10,000

( B ) ₹ 8,000

( C ) ₹ 2,000

( D ) ₹ 18,000

Ans : ( D ) ₹ 18,000

  1. ₹ 20 वाले 500 अंश , 5 % कटौती पर निर्गमित , आवंटन तथा अन्तिम याचना की राशि क्रमश : ₹ 9 एवं ₹ 5 न चुकाये जाने के कारण जब्त कर लिए जाते हैं । अंश जब्ती खाते में क्रेडिट की जाने वाली राशि है

( A ) ₹ 2,000

( B ) ₹ 2,500

( C ) ₹ 3,000

( D ) ₹ 7,000

Ans : ( B ) ₹ 2,500

  1. जे . लिमिटेड ने 2,000 अंशों को पुनः निर्गमित किया जिसे अंश जब्ती खाते को ₹ 3,000 से क्रेडिट करके जब्त किया गया था । इन • अंशों को ₹ 9 प्रति अंश की दर से पुनः निर्गमित किया गया था । पूँजी संचय खाते में हस्तान्तरित की जाने वाली राशि होगी – ( C.P.T. , 2007 May )

( A ) ₹ 3,000

( B ) ₹ 2,000

( C ) ₹ 1,000

( D ) शून्य ( Nil )

Ans : ( C ) ₹ 1,000

  1. यदि एक ₹ 10 वाला अंश जिस पर ₹ 8 प्रदत्त है जब्त कर लिया जाता है तो इसे ……. के न्यूनतम मूल्य पर पुन : निर्गमित किया जा सकता है – ( C. P. T. , 2010 June )

( A ) ₹ 10 प्रति अंश

( B ) ₹ 8 प्रति अंश

( C ) ₹ 5 प्रति अंश

( D ) ₹ 2 प्रति अंश

Ans : ( D ) ₹ 2 प्रति अंश

  1. Z & Co. ने ₹ 10 वाले 100 अंशों को ₹ 2 की दर से अन्तिम याचना के भुगतान न किये जाने के कारण जब्त कर लिया । सभी जब्त अंशों को ₹ 9 प्रति अंश की दर से पुनः जारी किया गया । पूँजी संचय खाता में किस राशि को हस्तान्तरित किया जायेगा – ( C.P.T. , 2010 June )

( A ) ₹ 700

( B ) ₹ 800

( D ) ₹ 1,000

( C ) ₹ 900

Ans : ( A ) ₹ 700

  1. अमूल लिमिटेड ने 20 अंशों को , प्रत्येक ₹ 10 के , हरण कर लिया जिन पर ₹ 4 प्रति अंश चुकाये गए थे । कम्पनी को कम – से – कम कितनी कीमत वसूलनी चाहिए यदि हरण किये गये अंशों को पुनः निर्गमित किया जाता है ?

( A ) ₹ 2 प्रति अंश

( B ) ₹ 4 प्रति अंश

( C ) ₹ 6 प्रति अंश

( D ) ₹ 8 प्रति अंश

Ans : ( C ) ₹ 6 प्रति अंश

  1. अंशों के हरण के परिणामस्वरूप घट जाती है –

( A ) चुकता पूँजी

( B ) अधिकृत पूँजी

( C ) स्थायी सम्पत्ति

( D ) आरक्षित पूँजी

Ans : ( A ) चुकता पूँजी

  1. अंश हरण खाते को चिट्ठे में दिखाया जाता है

( A ) चालू दायित्व के साथ

( B ) गैर -चालू दायित्व के साथ

( C ) सामान्य संचय के साथ

( D ) चुकता पूँजी के साथ

Ans : ( D ) चुकता पूँजी के साथ

  1. जब्त अंशों के पुनर्निर्गमन पर दिये जाने वाले बट्टे की राशि अधिक नहीं हो सकती

( A ) पुनर्निर्गमित पूँजी के 10 % से

( B ) चुकता पूँजी के 5 % से

( C ) जब्त अंशों पर अब तक प्राप्त राशि से

Ans : ( C ) जब्त अंशों पर अब तक प्राप्त राशि से

  1. हरण किये गये अंशों का पुन : निर्गमन पर दी गई छूट को डेबिट किया जाता है

( A ) लाभ – हानि खाता में

( B ) सामान्य संचय खाता में

( C ) अंश पूँजी खाता में

( D ) अंश हरण खाता में

Ans : ( D ) अंश हरण खाता में

  1. यदि ₹ 10 वाले अंश ₹ 1 प्रीमियम पर निर्गमित किये गये हों जिन पर ₹ 9 ( प्रीमियम सहित ) याचना हुई है और प्रीमियम सहित ₹ 7 भुगतान किया गया हो , जब्त कर लिया जाता है , पूँजी खाते को ……… से डेबिट किया जाना चाहिए –

( A ) ₹ 8

( B ) ₹ 7

( C ) ₹ 9

( D ) ₹ 10

Ans : ( A ) ₹ 8

  1. एक कम्पनी ने 5,000 समता अंश , प्रत्येक ₹ 10 वाले 10 % कटौती पर निर्गमित किये । अजय जिसके पास 300 अंश थे , ने ₹ 2 प्रति अंश की दर से अन्तिम याचना की राशि का भुगतान नहीं किया और उसके अंशों का हरण कर लिया गया । ऐसी दशा में अंश हरण खाते को ……. से क्रेडिट किया जायेगा –

( A ) ₹ 2,800

( B ) ₹ 3,000

( C ) ₹ 2,100

( D ) ₹ 2,700

Ans : ( C ) ₹ 2,100

  1. जब्त किये गये अंशों के पुन : निर्गमन के पश्चात् अंश हरण खाते के शेष को हस्तान्तरित कर दिया जाता है— ( B.S.E.B. , 2009 , 11 )

( A ) लाभ – हानि खाता

( B ) पूँजी संचय खाता

( C ) सामान्य संचय खाता

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) पूँजी संचय खाता

  1. अंशों का हरण किया जा सकता है–( N.C.E.R.T. )

( A ) सभा में उपस्थित न होने की स्थिति में

( B ) माँग राशि के भुगतान न करने पर

( C ) बैंक ऋण में भुगतान की असमर्थता में

( D ) प्रतिभूति के रूप में अंशों के बन्धक होने पर

Ans : ( B ) माँग राशि के भुगतान न करने पर

  1. अंश हरण ( जब्त ) खाते के शेष को चिट्ठे में प्रदर्शित किया जाता है –(AN.C.E.R.T. )

( A ) चालू दायित्व एवं प्रावधान मद के अन्तर्गत

( B ) संचय एवं अधिशेष मद के अन्तर्गत

( C ) अंश पूँजी खाता के अन्तर्गत

( D ) आरक्षित ऋण के अन्तर्गत

Ans : ( B ) संचय एवं अधिशेष मद के अन्तर्गत

  1. दिवाकर के पास एक कम्पनी ने ₹ 10 वाले 2,000 अंश है । इन पर वह आवेदन तथा आबंटन के ₹ 6 प्रति अंश दे चुका है , किन्तु प्रथम व अन्तिम याचना के ₹ 4 प्रति अंश नहीं दे पाया । उसके अंशों को जब्त कर लिया गया । ऐसी दशा में इन अंशों पर प्राप्त राशि हस्तान्तरित की जायेगी

( A ) अंश पूँजी खाते में

( B ) प्रथम एवं अन्तिम याचना खाते में

( C ) अंश हरण खाते में

( D ) इनमें से किसी में नहीं

Ans : ( C ) अंश हरण खाते में

  1. A , जिसे एक कम्पनी ने ₹ 10 वाले 100 अंश आवंटित किये थे ; ₹ 4 प्रति अंश याचना के देने में असमर्थ रहा । इन अंशों का हरण कर लिया गया । उपरोक्त अंशों को 10 % छूट पर निर्गमित किया गया था । इन अंशों को ₹ 8 प्रति अंश पर पुन : निर्गमित कर दिया गया । ऐसी स्थिति में पूँजी संचय खाते में क्रेडिट होने वाली राशि होगी –

( A ) ₹ 300

( B ) ₹ 500

( C ) ₹ 600

( D ) ₹ 200

Ans : ( A ) ₹ 300

  1. मोहन जिसके पास ₹ 10 वाले 900 अंश थे , आबंटन राशि ₹ 2 प्रति अंश दर से और याचना राशि ₹ 4 प्रति अंश की दर से नहीं दे पाया । उसके अंशों का हरण कर लिया गया और इनमें से 600 अंशों को ₹ 7 प्रति अंश पूर्णदत्त की दर से पुनः निर्गमित कर दिया गया । पूँजी संचय की राशि होगी

( A ) ₹ 1,200

( B ) ₹ 600

( C ) ₹ 800

( D ) ₹ 900

Ans : ( B ) ₹ 600

  1. X लिमिटेड ने ₹ 10 वाले , ₹ 7 याचित , 100 समता अंशों को प्रथम याचना के ₹ 2 प्रति अंश नहीं चुकाये जाने के लिए जब्त कर लिया । इनमें से 80 अंशों को ₹ 6 प्रति अंश , ₹ 7 चुकता , की दर से पुन : निर्गमित किया गया । पूँजी संचय की राशि ज्ञात कीजिए –

( A ) ₹ 500

( B ) ₹ 80

( C ) ₹ 420

( D ) ₹ 560

Ans : ( C ) ₹ 420

 

 

 

Leave a Reply