Hindi Class 12 Chapter 6 Objective
12th Hindi Chapter 6 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. ek lekh aur ek patra objective questions is very important for bihar board exam 2022. एक लेख और एक पत्र is written by भगत सिंह
एक लेख और एक पत्र
- भगत सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) गंगा चक्क, नं० 102, घमैला ब्राँच, निहालपुर, भारत
(B) बंगा चक्क, नं० 103, गुरैरा ब्राँच, लायलपुर, पाकिस्तान
(C) बंगा चक्क, नं० 105, गुरैरा ब्राँच, लायलपुर, पाकिस्तान
(D) बंगा चक्क, नं० 104, गुरैरा ब्राँच, लायलपुर, भारत
Ans – (C) बंगा चक्क, नं० 105, गुरैरा ब्राँच, लायलपुर, पाकिस्तान
- किसने कहा- ‘जब देश के भाग्य का निर्णय हो रहा तो व्यक्तियोंके भाग्य को पूर्णतया भुला देना चाहिए।’
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रमा सिंह
(C) सुखदेव सिंह
(D) क्रांतिकारी सिंह
Ans – (A) भगत सिंह
- भगत सिंह का पैतृक गाँव कहाँ था?
(A) खटकड़ कलाँ, पंजाब
(B) खटकड़कलाँ, हरियाणा
(C) खटकड़कड़ा, अमृतसर
(D) खड़खड़ा, पंजाब
Ans – (A) खटकड़ कलाँ, पंजाब
- भगत सिंह के माता-पिता का क्या नाम है?
(A) धनवती एवं सरदार विशन सिंह
(B) विद्यावती एवं सरदार किशन सिंह
(C) कलावती एवं सरदार हरकिशन सिंह
(D) वीर जननी एवं सरदार कृष्णा सिंह
Ans – (B) विद्यावती एवं सरदार किशन सिंह
- भगत सिंह के पिता कितनी बार जेल गए?
(A) एकाधिक बार
(B) एक बार
(C) अनेक बार
(D) अनेकानेक बार
Ans – (C) अनेक बार
- भगत सिंह की शहादत कब हुई थी?
(A) 21 मार्च, 1929 ई०
(B) 22 मार्च, 1930 ई०
(C) 23 मार्च, 1931 ई०
(D) 24 मार्च, 1932 ई०
Ans – (C) 23 मार्च, 1931 ई०
- भगत सिंह की कृतियाँ कौन-सी हैं?
(A) ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या, विश्वप्रेम
(B) ‘युवक’ ‘मैं नास्तिक हूँ’, ‘अछूत समस्या’
(C) ‘विद्यार्थी और राजनीति’, ‘सत्याग्रह और हड़तालें’, ‘बम का दर्शन’, ‘भारतीय क्रांतिकारी का आदर्श’
(D) उपर्युक्त तीनों
Ans – (D) उपर्युक्त तीनों
- भगत सिंह की लिखी पुस्तकें जो अप्राप्य हैं?
(A) समाजवाद का आदर्श
(B) आत्मकथा, मौत के दरवाजे पर
(C) भारत में क्रांतिकारी आन्दोलन का इतिहास
(D) उपर्युक्त तीनों
Ans – (D) उपर्युक्त तीनों
- ‘एक लेख और एक पत्र’ शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) भगवती चरण बोहरा
(D) चंद्रमा सिंह
Ans – (A) भगत सिंह
- भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 27 सितम्बर, 1906
(B) 28 सितम्बर, 1907
(C) 29 सितम्बर, 1908
(D) 30 सितम्बर, 1909
Ans – (B) 28 सितम्बर, 1907
- भगत सिंह को फाँसी की सजा कब मिली थी?
(A) 21 मार्च, 1929 ई०
(B) 22 मार्च, 1930 ई०
(C) 23 मार्च, 1931 ई०
(D) 24 मार्च, 1932 ई०
Ans – (C) 23 मार्च, 1931 ई०
- ‘हास्यास्पद’ शब्द के प्रत्यय को बताएँ
(A) स्पद
(B) आस्पद
(C) अस्पद
(D) स्पदा
Ans – (B) आस्पद
- ‛बंदी जीवन’ किसके कृति हैं ?
(A) रविंद्र नाथ ठाकुर
(B) माइकेल मधुसूदन
(C) शरदचंद्र चट्टोपाध्याय
(D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
Ans – (D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
- गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे ?
(A) मर्यादा
(B) ब्राह्मण
(C) कर्मवीर
(D) प्रताप
Ans – (D) प्रताप
- भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केंद्रीय असेंबली में बम कब फेंका था ?
(A) 10 अप्रैल 1929 को
(B) 8 अप्रैल 1929 को
(C) 16 अप्रैल 1929 को
(D) 18 अप्रैल 1930 को
Ans – (B) 8 अप्रैल 1929 को