Hindi Class 12 Chapter 11 Objective

12th Hindi Chapter 11 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. Pyare nanhe bete ko objective questions is very important for bihar board exam 2022. प्यारे नन्हे बेटे को के रचयिता विनोद कुमार शुक्ल है 

प्यारे नन्हे बेटे को

  1. प्यारे नन्हे बेटे को’ के रचयिता हैं ?

(A) नीरज

(B) बच्चन

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) अशोक बाजपेई

Ans – (C) विनोद कुमार शुक्ल

  1. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1 जनवरी 1937 को

(B) 12 फरवरी 1937 को

(C) 20 मई 1934 को

(D) 12 जुलाई 1944 को

Ans – (A) 1 जनवरी 1937 को

  1. पत्नी बिटिया को क्या करती है ?

(A) डांटते थे

(B) पढ़ाते थे

(C) सुलाती थी

(D) समझाती थी

Ans – (D) समझाती थी

  1. पिता बिटिया को क्या करता है ?

(A) घुमाता है

(B) चलाता है

(C) सीखलाता है

(D) मारता है

Ans – (C) सीखलाता है

  1. कौन सी कीर्ति विनोद कुमार शुक्ल की नहीं है ?

(A) सब कुछ होना बचा रहेगा

(B) वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया विचार की तरह

(C) नौकर का कमीज

(D) असाध्य वीणा

Ans – (D) असाध्य वीणा

  1. मेहनतकश और औरत को कवि ने किस रूप में देखा है ?

(A) सोना

(B) लोहा

(C) पत्थर

(D) लकड़ी

Ans – (B) लोहा

  1. कौन सी कृति विनोद कुमार शुक्ल की है ?

(A) दीवार में एक खिड़की रहती थी

(B)  कुछ पत्ते कुछ चिट्टियां

(C) हारे को हरिनाम

(D) मौत मुस्कुराए

Ans – (A) दीवार में एक खिड़की रहती थी

  1. विनोद कुमार शुक्ल की किस कृति पर मणिकौल ने फिल्म बनाई थी ?

(A) दीवार में एक खिड़की रहती थी

(B) पेड़ पर कमरा

(C) नौकर का कमीज

(D) खिलेगा तो देखेंगे

Ans – (C) नौकर का कमीज

  1. प्यारे नन्हे बेटे को’ कविता ने कविता में लोहा किसका प्रतीक है ?

(A)  बंदूक का

(B) मशीन का

(C)  कर्म का

(D) धर्म का

Ans – (C)  कर्म का

  1. प्यारे नन्हे बेटे को’ कविता किस संकलन से ली गई है ?

(A) ‛वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया विचार की तरह’ से

(B) ‛सब कुछ होना बचा रहेगा’ से

(C) ’लगभग जय हिंद’ से

(D) ‛हिमकिरीतिनी’ से

Ans – (A) ‛वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया विचार की तरह’ से

  1. नौकर का कमीज’ क्या है ?

(A) कहानी

(B) प्रबंधकाव्य

(C) उपन्यास

(D) संस्मरण

Ans – (C) उपन्यास

  1. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहां हुआ था ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D)  छत्तीसगढ़

Ans – (D)  छत्तीसगढ़

Leave a Reply