Hindi Class 12 Chapter 12 Objective

Hindi Class 12 Chapter 12 Objective Bihar Board : tirichh Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.तिरिछ objective questions is very important for Bihar board exam 2024.tirichh  objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 12 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

तिरिछ

1. ‘तिरिछ’ के लेखक हैं

(A) मलयज

(B) मोहन राकेश

(C) उदय प्रकाश

(D) भगत सिंह

Ans – (C) उदय प्रकाश

2. उदय प्रकाश के अनुसार, दशहरे के दिन किस चिड़िया को जरूर देखना चाहिए?

(A) कौआ

(B) तोता

(C) नीलकंठ

(D) कबूतर

Ans – (C) नीलकंठ

3. उदय प्रकाश का जन्म हुआ था

(A) जनवरी 1952 को

(B) 20 फरवरी 1948 को

(C) 18 जून 1944 को

(D) 12 जुलाई 1944 को

Ans – (A) जनवरी 1952 को

4. पंडित रामऔतार क्या थे?

(A)ज्योतिषी

(B) वैद्य

(C) राजनेता

(D) ज्योतिषी और वैद्य

Ans – (D) ज्योतिषी और वैद्य

5. “तिरिछ’ कहानी के कहानीकार हैं

(A) उदय प्रकाश

(B) बाल कृष्ण भट्ट

(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

Ans – (A) उदय प्रकाश

6. कौन-सी कृति उदय प्रकाश की है?

(A) रिछ

(B) दरियाई घोड़ा

(C) लिहाफ

(D) नीली झील

Ans – (B) दरियाई घोड़ा

7. कौन-सी कृति उदय प्रकाश की नहीं है?

(A) पीली छतरीवाली लड़की

(B) पॉल गोमरा का स्कूटर

(C) टूटा हुआ पुल

(D) और अंत में प्रार्थना

Ans – (C) टूटा हुआ पुल

8. ‘तिरिछ’ कैसी कहानी है?

(A) मिथकीय

(B) मनोवैज्ञानिक

(C) सांस्कृतिक

(D) प्रतीकात्मक

Ans – (D) प्रतीकात्मक

9. ‘पिताजी’ की मृत्यु कैसे होती है ?

(A) तिरिछ के काटने से

(B) धतूरे के जहर से

(C) दुर्घटना से

(D) मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से

Ans – (D) मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से

10. ‘तिरिछ’ कहानी के ‘पिताजी’ का नाम क्या है?

(A) रामनिहाल प्रसाद

(B) रामस्वारथ प्रसाद

(C) रामकिशोर प्रसाद

(D) रामबली प्रसाद

Ans – (B) रामस्वारथ प्रसाद

11. ‘अरेबा-परेवा’ उदय प्रकाश की कैसी कृति है?

(A) उपन्यास

(B) कहानी-संग्रह

(C) कविता-संग्रह

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (B) कहानी-संग्रह

12. “तिरिछ’ कहानी की केन्द्रीय घटना का संबंध किससे है?

(A) कहानीकार से

(B) कहानीकार की माँ से

(C) कहानीकार के पिता से

(D) कहानीकार के मित्र से

Ans – (C) कहानीकार के पिता से

13. ‘तिरिछ’ क्या होता है?

(A) जंगली साँप

(C) भेड़िया

(B) दरियाई घोड़ा

(D) विषखापर (जहरीला लिजार्ड)

Ans – (D) विषखापर (जहरीला लिजार्ड)

14. उदय प्रकाश की कहानी कौन सी है?

(A) जीवन

(B) तिरिछ

(C) रोज

(D) घुसपैठिए

Ans – (B) तिरिछ

16. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के सम्पादन विभाग में काम किया?

(A) दिनमान

(B) इंडिया टुडे

(C) प्रदीप

(D) धर्मयुग

Ans – (A) दिनमान

17. इनमें से कौन-सी पुस्तक उदय प्रकाश की नहीं है?

(A) दरियाई घोड़ा

(B) तिरिछ

(C) मालती फूल गयी

(D) अरेब-फरेब

Ans – (C) मालती फूल गयी

18. पिताजी की अवस्था क्या थी?

(A) 50 वर्ष

(B) 55 वर्ष

(C) 60 वर्ष

(D) 62 वर्ष

Ans – (B) 55 वर्ष

19. पिताजी शहर किस वाहन से गये थे ?

(A) लौरी

(B) रिक्शा

(C) कार

(D) ट्रेक्टर

Ans – (D) ट्रेक्टर

20. मास्टर नंदलाल किस गाँव के निवासी थे?

(A) पलड़ा

(B) टगड़ा

(C) दगड़ा

(D) झगड़ा

Ans – (A) पलड़ा

21. बैंक के पास किस पान वाले की दुकान थी?

(A) बुन्नू

(B) चुन्नू

(C) करीम

(D) माखन

Ans – (A) बुन्नू

22. थानेदार राघवेन्द्र प्रताप सिंह को किस सब्जी से अरुचि थी?

(A) लॉकी

(B) मूली

(C) करेला

(D) आलू

Ans – (C) करेला

23. सरदार सतनाम सिंह ढाबा बन्द करके किस फिल्म को देखने चला गया था?

(A) गजनी

(B) मुगले आजम

(C) आन मिलो सजना

(D) नदिया के पार

Ans – (C) आन मिलो सजना

24. यह फिल्म किस टॉकिज में चल रही थी?

(A) बसन्त टॉकिज

(B) डिलाइट टॉकिज

(C) मिनवार टॉकिज

(D) फिल्म फेयर

Ans – (B) डिलाइट टॉकिज

25. तिरिछ कहानी को किस नाम से जाना जाता है?

(A) जादुई यथार्थ

(B) फेन्टेसी

(C) नई कहानी

(D) कुछ भी नहीं

Ans – (A) जादुई यथार्थ

26. एक उत्तर आधुनिक त्रासदी है-

(A) मेंगोसिल

(B) सुनो कारीगर

(C) दरियाई घोड़ा

(D) तिरिछ

Ans – (D) तिरिछ

27. ‘तिरिछ’ कहानी के रचनाकार है-

(A) भोला पासवान शास्त्री

(B) सत्यजीत राय

(C) आदोनेल स्मेकल

(D) उदय प्रकाश

Ans – (D) उदय प्रकाश

28. इतवारी कालोनी सम्बन्धित है-

(A) सम्पूर्ण क्रान्ति से

(B) तिरिछ से

(C) शिक्षा से

(D) सिपाही की माँ से

Ans – (B) तिरिछ से

29. “कहानीकार को सपने में बोलने और चीखने की आदत है।” यह किसने बताया?

(A) कहानीकार के पिता ने

(B) कहानीकार की माँ ने

(C) कहानीकार के भैया ने

(D) कहानीकार के चाचा ने

Ans – (B) कहानीकार की माँ ने

30. कहानीकार तिरिछ की लाश को जलाने जंगल में किसके साथ गया था?

(A) शानू

(B) भानू

(C) थानू

(D) कृशानू

Ans – (C) थानू

31. ‘तिरिछ’ को कैसी कहानी माना जाता है?

(A) आदर्शवादी कहानी

(B) आदर्शोन्मुख कहानी

(C) जादुई यथार्थ की कहानी

(D) बिंबात्मक कहानी

Ans – (C) जादुई यथार्थ की कहानी

32. ‘तिरिछ’ किस प्रकार की रचना है?

(A) आधुनिक त्रासदी

(B) सुखान्त की

(C) हँसी लाने वाली

(D) आधुनिक कामेडी

Ans – (A) आधुनिक त्रासदी

Leave a Reply