Hindi Class 12 Chapter 12 Objective

12th Hindi Chapter 12 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. Tirichh objective questions is very important for bihar board exam 2022. तिरिछ is written by उदय प्रकाश

तिरिछ

  1. तिरिछ’ के लेखक हैं

(A) मलयज

(B) मोहन राकेश

(C) उदय प्रकाश

(D) भगत सिंह

Ans – (C) उदय प्रकाश

  1. उदय प्रकाश के अनुसार, दशहरे के दिन किस चिड़िया को जरूर देखना चाहिए?

(A) कौआ

(B) तोता

(C) नीलकंठ

(D) कबूतर

Ans – (C) नीलकंठ

  1. उदय प्रकाश का जन्म हुआ था

(A) जनवरी 1952 को

(B) 20 फरवरी 1948 को

(C) 18 जून 1944 को

(D) 12 जुलाई 1944 को

Ans – (A) जनवरी 1952 को

  1. पंडित रामऔतार क्या थे?

(A)ज्योतिषी

(B) वैद्य

(C) राजनेता

(D) ज्योतिषी और वैद्य

Ans – (D) ज्योतिषी और वैद्य

  1. तिरिछ’ कहानी के कहानीकार हैं

(A) उदय प्रकाश

(B) बाल कृष्ण भट्ट

(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

Ans – (A) उदय प्रकाश

  1. कौन-सी कृति उदय प्रकाश की है?

(A) रिछ

(B) दरियाई घोड़ा

(C) लिहाफ

(D) नीली झील

Ans – (B) दरियाई घोड़ा

  1. कौन-सी कृति उदय प्रकाश की नहीं है?

(A) पीली छतरीवाली लड़की

(B) पॉल गोमरा का स्कूटर

(C) टूटा हुआ पुल

(D) और अंत में प्रार्थना

Ans – (C) टूटा हुआ पुल

  1. तिरिछ’ कैसी कहानी है?

(A) मिथकीय

(B) मनोवैज्ञानिक

(C) सांस्कृतिक

(D) प्रतीकात्मक

Ans – (D) प्रतीकात्मक

  1. पिताजी’ की मृत्यु कैसे होती है ?

(A) तिरिछ के काटने से

(B) धतूरे के जहर से

(C) दुर्घटना से

(D) मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से

Ans – (D) मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से

  1. तिरिछ’ कहानी के ‘पिताजी’ का नाम क्या है?

(A) रामनिहाल प्रसाद

(B) रामस्वारथ प्रसाद

(C) रामकिशोर प्रसाद

(D) रामबली प्रसाद

Ans – (B) रामस्वारथ प्रसाद

  1. अरेबा-परेवा’ उदय प्रकाश की कैसी कृति है?

(A) उपन्यास

(B) कहानी-संग्रह

(C) कविता-संग्रह

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (B) कहानी-संग्रह

  1. तिरिछ’ कहानी की केन्द्रीय घटना का संबंध किससे है?

(A) कहानीकार से

(B) कहानीकार की माँ से

(C) कहानीकार के पिता से

(D) कहानीकार के मित्र से

Ans – (C) कहानीकार के पिता से

  1. तिरिछ’ क्या होता है?

(A) जंगली साँप

(C) भेड़िया

(B) दरियाई घोड़ा

(D) विषखापर (जहरीला लिजार्ड)

Ans – (D) विषखापर (जहरीला लिजार्ड)

  1. उदय प्रकाश की कहानी कौन सी है?

(A) जीवन

(B) तिरिछ

(C) रोज

(D) घुसपैठिए

Ans – (B) तिरिछ

  1. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के सम्पादन विभाग में काम किया?

(A) दिनमान

(B) इंडिया टुडे

(C) प्रदीप

(D) धर्मयुग

Ans – (A) दिनमान

Leave a Reply