Eps Class 12 Chapter 1 Objective in Hindi

12th Entrepreneurship Chapter 1 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 1 Objective questions मिलेगी  जो  board exam 2024 के लिए important होने वाली है। उद्यमितीय / साहसिक अवसरों की अनुभूति एवं पहचान objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12 chapter 1 objective question answer in hindi. Eps Class 12 chapter 1 mcq in English : Click here to view in english

उद्यमितीय / साहसिक अवसरों की अनुभूति एवं पहचान

1. निम्न में से कौन-सा अवसर बोध का तत्व है ?

(A) समझ की शक्ति

(B) परिवर्तन पर नजर

(C) नवप्रवर्तनीय गुण

(D) इनमें से सभी

उत्तर- इनमें से सभी

2. क्या किसी निश्चित निर्णय के पूर्व आन्तरिक संसाधनों पर ध्यान देना आवश्यक होता है ?

(A) हाँ, जरूरी है

(B) नहीं, जरूरी नहीं

(C) बाह्य संसाधनों के लिए जरूरी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-हाँ, जरूरी है

3. किसी निश्चित निर्णय के पूर्व आन्तरिक संसाधनों पर ध्यान देना………होता है।

(A) आवश्यक

(B) अनावश्यक

(C) हानिदायक

(D) लाभप्रद

उत्तर आवश्यक

4. निम्न में से कौन-सा अवसर का प्रकार है ?

(A) प्रथम अवसर

(B) निर्मित अवसर

(C) अंतिम अवसर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-निर्मित अवसर

5. व्यावसायिक अवसर…………………से सम्बन्धित होता है।

(A) वाणिज्यिक सम्भाव्य परियोजनाओं से

(B) व्यक्तिगत सम्भाव्य परियोजनाओं

(C) उपरोक्त न अ और न ब

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- वाणिज्यिक सम्भाव्य परियोजनाओं से

6. उत्पाद जिनकी माँग अधिक होती है, अधिक…………होते हैं।

(A) लाभप्रद

(B) हानिप्रद

(C) अधिक लाभदायक

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- लाभप्रद

7. निम्न में से कौन-सा व्यावसायिक अवसर की पहचान को प्रभावित करने वाला घटक है ?

(A) आन्तरिक माँग की मात्रा

(B) निर्मित अवसर

(C) पर्यावरण में विद्यमान अवसर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- आन्तरिक माँग की मात्रा

Leave a Reply