Eps Class 12th Chapter 10 Objective in Hindi
12th Entrepreneurship Chapter 10 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 10 Objective questions मिलेगी जो board exam 2024 के लिए important होने वाली है। स्थायी एवं कार्यशील पूँजी की आवश्यकताएँ objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12th chapter 10 objective question answer in hindi
स्थायी एवं कार्यशील पूँजी की आवश्यकताएँ
1. विभिन्न सार्वजनिक उपयोगिता को संस्थाओं को बड़ी मात्रा में विनियोग करना होता है –
(A) चालू सम्पत्तियाँ
(B) स्थायी सम्पत्तियाँ
(C) काल्पनिक सम्पत्तियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – स्थायी सम्पत्तियाँ
2. दीर्घकालीन ऋण पर होता है
(A) स्थिर ब्याज दर
(B) परिवर्तनशील ब्याज दर
(C) शून्य व्याज दर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans – स्थिर ब्याज दर
3. कार्यशील पूंजी वर्गीकृत हो सकती है –
(A) स्थायी कार्यशील पूँजी
(B) परिवर्तनशील कार्यशील पूँजी
(C) नियमित एवं मौसमी कार्यशील पूँजी
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – उपर्युक्त सभी
4. शुद्ध कार्यशील पूँजी का अर्थ है
(A) चालू सम्पत्तियाँ- चालू दायित्व
(B) चालू सम्पत्तियाँ चालू दायित्व
(C) चालू दायित्व- चालू सम्पत्तियाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans – चालू सम्पत्तियाँ- चालू दायित्व
5. नियमित कार्यशील पूँजी का अंश होती है –
(A) स्थायी कार्यशील पूँजी
(B) परिवर्तनशील कार्यशील पूँजी
(C) शुद्ध कार्यशील पूँजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – स्थायी कार्यशील पूँजी
6. स्थिर लागत में शामिल रहता है
(A) कच्चे माल की लागत
(B) श्रम की लागत
(C) शक्ति की लागत
(D) कारखाना लागत
Ans – कारखाना लागत
7. स्थायी पूँजी का स्रोत नहीं है –
(A) ऋणपत्रों का निर्गमन
(B) अंशों का निर्गमन
(C) ऋणदाता
(D) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम से ऋण
Ans – ऋणदाता
8. कार्यशील पूँजी का स्रोत है –
(A) देनदार
(B) बैंक अधिविकर्ष
(C) रोकड़ी विक्रय
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – उपर्युक्त सभी
9. कार्यशील पूँजी का निर्धारक है –
(A) संस्था का आकार
(B) निर्माण प्रक्रिया की अवधि
(C) कच्चे माल की उपलब्धता
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – उपर्युक्त सभी
10. स्थायी पूँजी की आवश्यकता होती है –
(A) दैनिक व्ययों का भुगतान करने के लिए
(B) भूमि खरीदने के लिए
(C) स्टॉक खरीदने के लिए
(D) लेनदारों का भुगतान करने के लिए
Ans – भूमि खरीदने के लिए
11. बोनस निर्णय के निर्धारक हैं –
(A) लाभों की मात्रा
(B) कोषों में तरलता
(C) कम्पनी की आयु
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – उपर्युक्त सभी
12. संयुक्त पूँजी वाली कम्पनी के लिए लाभांश देना है –
(A) ऐच्छिक
(B) अनिवार्य
(C) आवश्यक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – ऐच्छिक