भारतीय राजनीति : नए बदलाव

12th Political Science Book 2 Chapter 9 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2024.  भारतीय राजनीति : नए बदलाव objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12th Political Science Book 2 Chapter 9 Objective in Hindi. important question website

Class 12th Political Science Book 2 Chapter 9 Objective Questions in Hindi

1. 1989 लोकसभा चुनाव के बाद किसकी सरकार बनी ?

(A) राष्ट्रीय मोर्चा की

(B) संयुक्त मोर्चा की

(C) कांग्रेस की

(D) इनमें से कोई नहीं

2. राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार को किस का समर्थन प्राप्त था ?

(A) भाजपा

(B) वाम मोर्चा

(C) A और B दोनों

(D) संयुक्त मोर्चा

3. 1996 के लोकसभा चुनाव के बाद लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी थी?

(A) कांग्रेस

(B) भाजपा

(C) संयुक्त

(D) मोर्चा राष्ट्रीय मोर्चा

4. 1996 में किसकी सरकार बनी ?

(A) संयुक्त मोर्चा

(B) राष्ट्रीय मोर्चा

(C) कांग्रेस वाम मोर्चा

(D) इनमें से कोई नहीं

5. “मंडल आयोग/दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग” का गठन कब किया गया?

(A) 1977

(B) 1978

(C) 1979

(D) 1980

6. मंडल आयोग की सिफारिशों को किस प्रधानमंत्री ने लागू किया ?

(A) वी.पी. सिंह

(B) चंद्रशेखर

(C) नरसिंह राव

(D) अटल बिहारी वाजपेई

7. बामसेफ (BAMCEF) का गठन कब हुआ ?

(A) 1978

(B) 1979

(C) 1980

(D) 1977

8. बसपा (1984) के संस्थापक कौन थे ?

(A) मायावती

(B) कांशीराम

(C) चंद्रशेखर

(D) इनमें से कोई नहीं

9.  “हिंदुत्व” अथवा “हिंदूपन” शब्द किसकी देन है ?

(A) महात्मा गांधी

(B) अटल बिहारी बाजपेई

(C) लाल कृष्ण आडवाणी

(D) वी. डी. सावरकर

10. निम्न में से कौन-सी पार्टी “गांधीवादी समाजवाद” की विचारधारा पर अग्रसर है ?

(A) बीजेपी

(B) कांग्रेस

(C) आम आदमी पार्टी

(D) जनता दल (यूनाइटेड)

11. किन दो घटनाओं ने भाजपा की राजनीतिक राह को आसान कर दिया ?

(A) शाहबानो मामला

(B) अयोध्या विवाद

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

12. बाबरी मस्जिद का विध्वंस कब किया गया ?

(A) 1993

(B) 1993

(C) 1994

(D) 1992

13. गुजरात में दंगा कब हुआ ?

(A) 2000

(B) 2001

(C) 2002

(D) 2004

14. राजग (NDA) का गठन कब हुआ ?

(A) 1999

(B) 1998

(C) 1997

(D) 2000

15. संप्रग (UPA) का गठन कब हुआ ?

(A) 2002

(B) 2003

(C) 2004

(D) 2005

16. भारत के पहले पूर्णकालिक गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन बने ?

(A) मोरारजी देसाई

(B) पी.वी. नरसिम्हा राव

(C) अटल बिहारी वाजपेई

(D) नरेंद्र मोदी

17. भारतीय जनता पार्टी का गठन कब हुआ ?

(A) 1951

(B) 1977

(C) 1980

(D) 1984

18. राजीव गांधी की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1984

(B) 1989

(C) 1985

(D) इनमें से कोई नहीं

19. भारत में गठबंधन की सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) वी.पी. सिंह

(B) एच. डी. देवगौड़ा

(C) पी.वी. नरसिम्हा राव

(D) अटल बिहारी वाजपेई

20. निम्न में से कौन सबसे कम अवधि के लिए भारत के प्रधानमंत्री बने?

(A) इंदर कुमार गुलजार

(B) एच.डी. देवगौड़ा

(C) अटल बिहारी वाजपेई

(D) चंद्रशेखर

21. निम्न में से कौन सबसे लंबे समय के लिए भारत के प्रधानमंत्री बने?

(A) इंदिरा गांधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) मनमोहन सिंह

(D) नरेंद्र मोदी

22. 1988 में जनता दल का गठन किसने किया था ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) चंद्र शेखर

(C) लालू प्रसाद यादव

(D) वी.पी. सिंह

23. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?

(A) राबड़ी देवी

(B) सरोजिनी नायडू

(C) सुचेता कृपलानी

(D) इनमें से कोई नहीं

24. बिहार विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?

(A) 243

(B) 75

(C) 16

(D) 40

25. विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?

(A) 5 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 4 वर्ष

(D) 3 वर्ष

26. वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) मीरा कुमार

(B) सुषमा स्वराज

(C) ओम बिरला

(D) इनमें से कोई नहीं

27. जनता पार्टी, जनसंघ, कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी और संगठन कांग्रेस ने अप्रैल 1977 में विलय कर कौन-सी नई पार्टी बनाई ?

(A) जनता दल

(B) जनता पार्टी

(C) स्वतंत्र दल

(D) लोकदल

28. “पूरब की ओर देखो” नीति का आरंभ किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल हुआ?

(A) अटल बिहारी वाजपेई

(B) मनमोहन सिंह

(C) नरसिम्हा राव

(D) नरेंद्र मोदी

29. बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?

(A) जयरामदास दौलतराम

(B) श्री कृष्ण सिंह

(C) माधव श्री हरि

(D) आर.आर. दिवाकर

30. वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री कौन हैं ?

(A) लालू प्रसाद यादव

(B) नीतीश कुमार

(C) तेजस्वी यादव

(D) फागू चौहान

31. “मनरेगा” कार्यक्रम की शुरुआत किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में हुई?

(A) अटल बिहारी बाजपेई

(B) इंद्रकुमार गुलजार

(C) एच.डी. देवगौड़ा

(D) मनमोहन सिंह

32. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 18 वर्ष

33. केंद्र और राज्य संबंधों में प्रमुख बाधाएं क्या रही है ?

(A) राज्यपाल की भूमिका

(B) अनुच्छेद 356

(C) राज्यों की केंद्र पर निर्भरता

(D) इनमें से सभी

34. भारत में पहला नगर निगम कहां स्थापित किया गया ?

(A) पटना

(B) मुंबई

(C) मद्रास

(D) कोलकाता

35. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद के संयुक्त अधिवेशन की अनुमति देता है ?

(A) अनुच्छेद 111

(B) अनुच्छेद 108

(C) अनुच्छेद 113

(D) अनुच्छेद 110

36. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी ?

(A) द्रौपदी मुर्मू

(B) प्रतिभा पाटिल

(C) सोनिया गांधी

(D) इंदिरा गांधी

37. राज्यों के संवैधानिक प्रमुख कौन होते हैं ?

(A) मुख्यमंत्री

(B) विधानसभा के अध्यक्ष

(C) राज्यपाल

(D) विधान परिषद के अध्यक्ष

38. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) मंत्रिमंडल

(C) राष्ट्रपति

(D) उपराष्ट्रपति

39. राज्यसभा का उपसभापति किसके द्वारा निर्वाचित होता है ?

(A) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(B) राज्यसभा के सभी सदस्यों द्वारा

(C) संसद के निर्वाचित सदस्य द्वारा

(D) संसद के सभी सदस्यों द्वारा

40. किसी भी राज्य विधानसभा की अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी हो सकती है ?

(A) 400

(B) 500

(C) 543

(D) 552

41. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है?

(A) अमेरिका के राष्ट्रपति

(B) कनाडा के गवर्नर जनरल

(C) ब्रिटिश की महारानी

(D) सोवियत संघ के राष्ट्रपति

 

 

Leave a Reply