शीतयुद्ध का दौर

12th Political Science Chapter 1 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2023. शीतयुद्ध का दौर objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 political science chapter 1 in hindi. important question website

Class 12 Political Science Chapter 1 Objective Questions in Hindi

  1. परमाणु अप्रसार संधि पर किस राज्य के हस्ताक्षर नहीं किए हैं?

(A) उत्तरी कोरिया

(B) ईरान

(C) भारत

(D) चीन

Ans (D) चीन

  1. भारत का पहला सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया?

(A) 1964

(B) 1974

(C) 1950 

(D) 1983

Ans (B) 1974

  1. गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया था?

(A) 1983

(B) 1972

(C) 1969

(D) 1975

Ans (A) 1983

  1. निम्नलिखित में से कौन एक गुटनिरपेक्ष आंदोलन के जनक नहीं थे?

(A) मार्शल टीटो

(B) अराफात

(C) सुकर्णो

(D) पंडित नेहरू

Ans (B) अराफात

  1. निम्नलिखित में कौन सत्य है?

(A) गोर्बाचेव ने ग्लासनोस्ट और प्रेस्त्रोएका का विचार किया।

(B) नाटो एक सैन्य संगठन था जिसकी स्थापना स्वयं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा की गई थी।

(C) तालिबान व्यवस्था बांग्लादेश में 1996 से 2001 तक स्थापित रही।

(D) दक्षिण एशिया के सभी देश लोकतांत्रिक है ।

Ans (B) नाटो एक सैन्य संगठन था जिसकी स्थापना स्वयं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा की गई थी।

  1. गुटनिरपेक्षता की नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान था?

(A) भीमराव अंबेडकर

(B) महात्मा गांधी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सरदार पटेल

Ans (C) जवाहरलाल नेहरू

  1. शीत युद्ध के लिए उत्तरदाई कारण नहीं है?

(A) युद्ध कालीन निर्णय का अतिक्रमण

(B) द्वितीय मोर्चे का प्रश्न

(C) दोनों महाशक्तियों में सैद्धांतिक मतभेद

(D) वायसराय की संधि

Ans (C) दोनों महाशक्तियों में सैद्धांतिक मतभेद

  1. किस देश ने सबसे पहले समाजवादी राष्ट्रकुल को छोड़ा?

(A) युगोस्लाविया

(B) अल्बानिया

(C) पोलैंड

(D) चीन

Ans (D) चीन

  1. पाकिस्तान के किस अमेरिकी सैनिक गुट में शामिल होने पर नेहरू ने तीखी आलोचना की?

(A) रियो संधि

(B) नाटो

(C) सीटों

(D) आजस संधि

Ans (C) सीटों

  1. तनाव शैथिल्य का दूसरा चरण शुरू करने का श्रेय किसको जाता है ?

(A) भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

(B) अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन

(C) सोवियत संघ के राष्ट्रपति गोर्बाचेव

(D) चीनी नेता माओ

Ans (C) सोवियत संघ के राष्ट्रपति गोर्बाचेव

  1. सोवियत संघ ने कौन सा सैनिक गुट बनाया?

(A) सीटों

(B) नाटो

(C) सेंटों

(D) वारसा संधि

Ans (D) वारसा संधि

  1. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ ?

(A) 1947 के बाद

(B) 1962 के बाद

(C) 1970 के बाद

(D) 1975 के बाद

Ans (C) 1970 के बाद

  1. ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ का संबंध किससे है?

(A) तनाव शैथिल्य से

(B) शीतयुद्ध से

(C) विश्व युद्ध से

(D) उत्तर शीत युद्ध के दौर से

Ans (B) शीतयुद्ध से

  1. सोवियत व्यवस्था के निर्माता ने निम्नलिखित में से किस को महत्व नहीं दिया?

(A) निजी संपत्ति की समाप्ति

(B) विरोधी दल अथवा प्रतिपक्ष का कोई स्थान नहीं

(C) समानता के सिद्धांत पर समाज का निर्माण  

(D) अर्थव्यवस्था पर राज्य का कोई नियंत्रण नहीं

Ans (A) निजी संपत्ति की समाप्ति

  1. इनमें से किस ने खुले द्वार की नीति अपनाई?

(A) चीन

(B) जापान

(C) यूरोपीय संघ

(D) अमेरिका

Ans (A) चीन

  1. निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है ?

(A) पश्चिमी गुट का नेतृत्व संयुक्त राज्य अमेरिका और साम्यवादी गुट के नेतृत्व सोवियत संघ कर रहा था।

(B) भारतीय स्वतंत्रता के समय विश्व को दो शक्तिशाली गुटों में प्रभुत्व क्षेत्र के फैलाव को लेकर रस्साकशी थी।

(C) इन दोनों गुटों की आपसी खींचतान से विश्व में शीत युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई

(D) इनमें से सभी

Ans (D) इनमें से सभी

  1. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) सुकर्नों

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) अब्दुल नासिर

(D) मार्शल टीटो

Ans (D) मार्शल टीटो

  1. अप्रैल 1949 में निम्नलिखित में कौन सा संगठन बनाया गया था?

(A) सीटों

(B) नाटो

(C) सेंटों

(D) वरसा संधि

Ans (B) नाटो

  1. सोवियत संघ ने कौन सा सैनिक गुट बनाया?

(A) सीटों

(B) नाटो

(C) सेंटों

(D) वारसा संधि

Ans (D) वारसा संधि

  1. पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहां हुआ था ?

(A) कैरों में

(B) बेलग्रेड में

(C) नई दिल्ली में

(D) हवाना में

Ans (B) बेलग्रेड में

  1. दो ध्रुवीयता का अर्थ है?

(A) सोवियत संघ का प्रभुत्व

(B) अमेरिका का प्रभुत्व

(C) अमेरिका व सोवियत संघ का प्रतिद्वंदी प्रभुत्व

(D) प्रमुख चीन व सोवियत संघ का प्रभुत्व

Ans (C) अमेरिका व सोवियत संघ का प्रतिद्वंदी प्रभुत्व

  1. द्विध्रुवीय विश्व में पूर्वी गठबंधन का नेतृत्व किसने किया था?

(A) फ्रांस

(B) ग्रेट ब्रिटेन

(C) अमेरिका

(D) सोवियत संघ

Ans (D) सोवियत संघ

  1. किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व का विरोध किया ?

(A) पश्चिमी जर्मनी

(B) ब्रिटेन

(C) फ्रांस

(D) इटली

Ans (B) ब्रिटेन

  1. संयुक्त राष्ट्र का व्यापार विकास सम्मेलन कब स्थापित हुआ?

(A) 1940 में

(B) 1952 में

(C) 1964 में

(D) 1970 में

Ans (C) 1964 में

Leave a Reply