भारत के विदेश सम्बन्ध

12th Political Science Book 2 Chapter 4 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2024. भारत के विदेश सम्बन्ध objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12th Political Science Book 2 Chapter 4 Objective in Hindi. important question website

Class 12th Political Science Book 2 Chapter 4 Objective Questions in Hindi

  1. चीनी क्रांति कब हुई थी ?

(A) 1949

(B) 1950

(C) 1948

(D) 1947

  1. पंचशील समझौता कब हुआ ?

(A) अप्रैल 1954

(B) मार्च 1954

(C) जून 1954

(D) जुलाई 1954

  1. भारत और चीन के बीच युद्ध कब हुआ ?

(A) 1960

(B) 1961

(C) 1962

(D) 1964

  1. चीन ने तिब्बत को कब हड़प लिया ?

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1953

  1. भारतीय विदेश नीति का आधार क्या है ?

(A) शांति सह-अस्तित्व

(B) पंचशील

(C) विश्वशांति

(D) इनमें से सभी

  1. भारत ने दलाई लामा को कब शरण दी ?

(A) 1959

(B) 1960

(C) 1961

(D) 1962

  1. भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा कहलाती है –

(A) मैकमोहन रेखा

(B) रेडक्लिफ रेखा

(C) डूरंड रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत एवं चीन के बीच मुख्य विवाद किन क्षेत्रों को लेकर है ?

(A) अक्साई चीन

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत-चीन युद्ध के समय भारत के रक्षा मंत्री कौन थे ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) वी.के. कृष्ण मेनन

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत-चीन युद्ध के बाद किस राजनीतिक दल पर कानूनी कार्यवाही हुई?

(A) माकपा

(B) भाकपा

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कब टूट गई ?

(A) 1964

(B) 1966

(C) 1965

(D) 1967

  1. युद्ध के बाद चीन जाने वाले भारत के प्रधानमंत्री थे ?

(A) इंदिरा गांधी

(B) राजीव गांधी

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) जवाहरलाल नेहरू

  1. भारत एवं पाकिस्तान के बीच पहला सैन्य संघर्ष कब हुआ

(A) 1945-46

(B) 1946-47

(C) 1947-48

(D) 1948-49

  1. सिंधु जल संधि किन देशों के बीच हुआ भारत-पाकिस्तान ?

(A) भारत-चीन

(B) पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान

(C) चीन-पाकिस्तान

(D) भारत-पाकिस्तान

  1. सिंधु जल संधि कब हुआ ?

(A) सितंबर 1960

(B) अक्टूबर 1960

(C) नवंबर 1960

(D) दिसंबर 1960

  1. भारत एवं पाकिस्तान के बीच दूसरी बार सैन्य संघर्ष कब हुआ ?

(A) 1962

(B) 1965

(C) 1950

(D) 1960

  1. ताशकंद समझौता किन देशों के बीच हुआ ?

(A) भारत-पाकिस्तान

(B) भारत-चीन

(C) पाकिस्तान-चीन

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. ताशकंद समझौते के वक्त सोवियत संघ के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) एलेक्सी कोश्यिन

(B) निकोलाई तिखोनोव

(C) वैलेंटाइन पावलोव

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1966

(B) 1965

(C) 1967

(D) 1964

  1. भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा सैन्य संघर्ष कब हुआ ?

(A) 1970

(B) 1971

(C) 1972

(D) 1973

  1. पूर्वी पाकिस्तान के प्रमुख नेता शेख मुजीबुर्रहमान का संबंध था –

(A) आवामी लीग

(B) पाकिस्तान पीपल्स पार्टी

(C) तहरीक-ए-इंसाफ

(D) इनमें से कोई नही

  1. भारत में सोवियत संघ के साथ शांति और मित्रता की संधि कब की ?

(A) 1971

(B) 1972

(C) 1973

(D) 1974

  1. पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश के रूप में कब अस्तित्व में आया ?

(A) 1970

(B) 1971

(C) 1972

(D) 1973

  1. शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ ?

(A) भारत-चीन

(B) भारत-बांग्लादेश

(C) भारत-पाकिस्तान

(D) पाकिस्तान-चीन

  1. कारगिल युद्ध कब हुआ ?

(A) 1990

(B) 1999

(C) 1991

(D) 1993

  1. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया ?

(A) मई 1974

(B) जून 1974

(C) जुलाई 1974

(D) अगस्त 1974

  1. भारत ने दूसरा परमाणु परीक्षण कब किया ?

(A) मई 1998

(B) जून 1999

(C) मई 1999

(D) जून 1998

  1. चीन ने परमाणु परीक्षण कब किया ?

(A) 1962

(B) 1963

(C) 1964

(D) 1965

  1. भारत ने किस संधि को भेदभावपूर्ण करार देते हुए दस्तखत करने से मना कर दिया ?

(A) परमाणु अप्रसार संधि

(B) पाक्षिक परीक्षण प्रतिबंध संधि

(C) व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि

(D) बगदाद संधि

  1. भारत की विदेश नीति की झलक संविधान में कहां देखने को मिलती है?

(A) मूल अधिकार

(B) मूल कर्तव्य

(C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विदेश नीति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं –

(A) अनुच्छेद 50

(B) अनुच्छेद 49

(C) अनुच्छेद 48

(D) अनुच्छेद 51

  1. “जय-जवान, जय-किसान” का नारा किसने दिया ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सरदार पटेल

(D) इंदिरा गांधी

  1. भारत में नेहरू युग माना जाता है ?

(A) 1950-60

(B) 1950-64

(C) 1947-64

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत में गुटनिरपेक्ष नीति के जनक माने जाते हैं ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) महात्मा गांधी

(D) सरदार पटेल

  1. इंडोनेशिया किसका उपनिवेश था ?

(A) नीदरलैंड (डच)

(B) जापान

(C) इंग्लैंड

(D) फ्रांस

  1. एफ्रो-एशियाई सम्मेलन कब हुआ ?

(A) 1955

(B) 1956

(C) 1957

(D) 1958

  1. किस सम्मेलन में गुटनिरपेक्ष आंदोलन की नींव पड़ी ?

(A) एफ्रो-एशिया सम्मेलन

(B) बांडुंग (इंडोनेशिया) सम्मेलन

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कब हुआ ?

(A) 1960

(B) 1962

(C) 1961

(D) 1963

  1. गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया ?

(A) 1982

(B) 1984

(C) 1950 

(D) 1983

  1. भारतीय विदेश नीति के निर्माता के रूप में किन्हे जाना जाता है ?

(A) महात्मा गांधी

(B) सरदार पटेल

(C) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद

(D) जवाहरलाल नेहरू

 

Leave a Reply