कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना
12th Political Science Book 2 Chapter 5 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2024. कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12th Political Science Book 2 Chapter 5 Objective in Hindi. important question website
Class 12th Political Science Book 2 Chapter 5 Objective Questions in Hindi
1. नेहरू जी की मृत्यु कब हुई ?
(A) मई 1964
(B) मार्च 1964
(C) जून 1964
(D) जुलाई 1964
2. नेहरू जी के निधन के बाद उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन बने ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) इंदिरा गांधी
(C) के. कामराज
(D) एन. निजलिंगप्पा
3. 1965 के भारत-पाक युद्ध के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इंदिरा गांधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं
4. “जय-जवान, जय-किसान” का नारा किसने दिया ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) एन. निजलिंगप्पा
(C) के. कामराज
(D) सरदार पटेल
5. लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कब हुई ?
(A) जनवरी 1966
(B) दिसंबर 1965
(C) दिसंबर 1966
(D) जनवरी 1965
6. लाल बहादुर शास्त्री के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने/बनी ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) के. कामराज
(C) इंदिरा गांधी
(D) गुलजारी लाल नंदा
7. इंदिरा गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी ?
(A) 1958
(B) 1959
(C) 1960
(D) 1961
8. “गैर-कांग्रेसवाद” का नारा किसने दिया ?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) चंद्रशेखर
(D) के कामराज
9. किस आम चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस हमेशा सत्ता में नहीं रह सकती ?
(A) 1967
(B) 1962
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं
10. भारत का पहला राज्य कौन-सा था जहां गैर-कांग्रेसी दल (DMK) सत्ता में पूर्ण बहुमत से आई थी ?
(A) मद्रास
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटका
11. पंजाब में बनी संयुक्त विधायक दल की सरकार को क्या कहा गया ?
(A) यूनाइटेड फ्रंट
(B) पॉपुलर यूनाइटेड फ्रंट
(C) पॉपुलर फ्रंट
(D) इनमें से कोई नहीं
12. दल-बदल विरोधी कानून कब पारित हुआ ?
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1985
13. राष्ट्रपति शासन किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) इनमें से कोई नहीं
14. कांग्रेस के भीतर ताकतवर और प्रभावशाली नेताओं के समूह को क्या कहा गया ?
(A) गैर-कांग्रेस
(B) सिंडिकेट
(C) पुरानी कांग्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
15. 10 सूत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अपनाया गया ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) इंदिरा गांधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं
16. बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में किया गया ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) इंदिरा गांधी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
17. भारत के चौथे राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) वी. वी. गिरी
(B) जाकिर हुसैन
(C) फखरुद्दीन अली अहमद
(D) नीलम संजीव रेड्डी
18. किस प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में “प्रिवी पर्स” को समाप्त किया ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) इंदिरा गांधी
(C) जगजीवन राम
(D) इनमें से कोई नहीं
19. कांग्रेस पार्टी में विभाजन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1967
(B) 1968
(C) 1969
(D) 1970
20. विभाजन के वक्त कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) के. कामराज
(B) एन. निजलिंगप्पा
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) वी. वी. गिरी
21. पांचवा लोकसभा चुनाव कब हुआ ?
(A) 1952
(B) 1971
(C) 1957
(D) 1962
22. निम्न में से कौन-सा कथन 1971 के “ग्रैंड अलायंस” के बारे में सही है ?
(A) इसका गठन गैर-कम्युनिस्ट और गैर-कांग्रेसी दलों ने किया था।
(B) इसके पास एक स्पष्ट राजनीतिक तथा विचाराधात्मक कार्यक्रम था।
(C) इसका गठन सभी गैर-कांग्रेसी दलों ने एकजुट होकर किया था।
(D) इनमें से कोई नहीं।
23. “गरीबी हटाओ” का नारा इंदिरा गांधी ने किस चुनाव में दिया था ?
(A) 1971
(B) 1967
(C) 1972
(D) 1970
24. 1971 के चुनाव में कांग्रेस में कुल कितनी सीटों पर जीत दर्ज की ?
(A) 350
(B) 352
(C) 23
(D) 375
25. 1963 में कांग्रेस के किस नेता ने प्रस्ताव रखा कि सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए ?
(A) के. कामराज
(B) एन. निजलिंगप्पा
(C) सी. अन्नादुरई
(D) नीलम संजीव रेड्डी
26. 1977 में “कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी” की स्थापना किसने की?
(A) जगजीवन राम
(B) हेमवती नंदन बहुगुणा
(C) नंदिनी सत्पथी
(D) इनमें से सभी