क्षेत्रीय आकांक्षाएं
12th Political Science Book 2 Chapter 8 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2024. क्षेत्रीय आकांक्षाएं objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12th Political Science Book 2 Chapter 8 Objective in Hindi. important question website
Class 12th Political Science Book 2 Chapter 8 Objective Questions in Hindi
1. कौन से ऐसे राज्य थे जिनका समाधान राष्ट्र निर्माण
(A) कश्मीर, नागालैंड
(B) पंजाब, असम
(C) मिजोरम
(D) इनमें से सभी
2. कश्मीर का विलय भारत में कब हुआ ?
(A) अक्टूबर 1947
(B) नवंबर 1947
(C) दिसंबर 1947
(D) जनवरी 1948
3. 1948 में कौन जम्मू कश्मीर राज्य के प्रधानमंत्री बने ?
(A) शेख अब्दुल्ला
(B) फारुख अब्दुल्ला
(C) उमर अब्दुल्ला
(D) शेख हसीना
4. किस अनुच्छेद के तहत कश्मीर को विशेष स्वायत्तता दी गई थी ?
(A) अनुच्छेद 370
(B) अनुच्छेद 371
(C) अनुच्छेद 370
(D) अनुच्छेद 375
5. किस अनुच्छेद के तहत कश्मीर को विशेष स्वायत्तता दी गई थी ?
(A) अनुच्छेद 370
(B) अनुच्छेद 371
(C) अनुच्छेद 370
(D) अनुच्छेद 375
6. जम्मू कश्मीर से धारा 370 कब समाप्त किया गया ?
(A) अगस्त 2019
(B) सितंबर 2019
(C) नवंबर 2019
(D) दिसंबर 2019
7. शेख अब्दुल्ला कौन-सी राजनीतिक पार्टी से संबंधित थे ?
(A) नेशनल कॉन्फ्रेंस
(B) पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
(C) आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस
(D) पीपल्स कांग्रेस
8. “उत्तर हर दिन बढ़ता जाए, दक्षिण दिन-दिन घटता जाए” किस आंदोलन का लोकप्रिय नारा था ?
(A) आसू आंदोलन
(B) किसान आंदोलन
(C) द्रविड़ आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
9. रामास्वामी नायकर (पेरियार) ने किस पार्टी की स्थापना की ?
(A) द्रविड़ कषगम
(B) द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम पार्टी की स्थापना किसने की ?
(A) पेरियार
(B) सी. अन्नादुरई
(C) एन. निजलिंगप्पा
(D) के. कामराज
11. भाषा के आधार पर पंजाब प्रांत गठन कब हुआ ?
(A) 1960
(B) 1962
(C) 1964
(D) 1966
12. सिखों की राजनीतिक शाखा अकाली दल का गठन कब हुआ था ?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1922
(D) 1923
13. आनंदपुर साहिब प्रस्ताव कब पारित किया गया ?
(A) 1972
(B) 1971
(C) 1973
(D) 1974
14. आनंदपुर साहिब प्रस्ताव का आपत्तिजनक बिंदु क्या था ?
(A) सिखों के वैध अधिकारों की रक्षा करना।
(B) सीख एक पृथक कौम (राष्ट्र) है।
(C) सिखों के साथ भेदभाव न किया जाए।
(D) अमृतसर को पवित्र नगर घोषित किया जाए।
15. “ऑपरेशन ब्लू स्टार” कब चलाया गया ?
(A) 1982
(B) 1984
(C) 1986
(D) 1988
16. इंदिरा गांधी की हत्या किसके द्वारा की गई थी ?
(A) छात्रों के द्वारा
(B) राजनीतिक नेताओं के द्वारा
(C) सिख अंगरक्षकों के द्वारा
(D) अलगाववादियों के द्वारा
17. सिख विरोधी दंगे कब हुए ?
(A) 1984
(B) 1986
(C) 1988
(D) 1990
18. अकाली आंदोलनकारियों की क्या मांग थी ?
(A) अलग पंजाब
(B) खालिस्तान
(C) पृथक राष्ट्र
(D) (B) और (C) दोनों
19. राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री कब बने ?
(A) 1984
(B) 1986
(C) 1985
(D) 1983
20. पंजाब समझौता/राजीव-लोंगोवाल समझौता कब हुआ ?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987
21. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बीच किस नदी के जल के बंटवारे को लेकर विवाद है?
(A) रावी-व्यास
(B) व्यास-सतलज
(C) रावी-सतलज
(D) इनमें से कोई नहीं
22. पंजाब में विशेष सुरक्षा बल अधिनियम (AFSPA) कब लागू किया गया ?
(A) 1958
(B) 1959
(C) 1960
(D) 1962
23. पूर्वोत्तर भारत को शेष भारत से कौन-सा कॉरिडोर जोड़ता है ?
(A) सिलिगुड़ी कॉरिडोर
(B) पश्चिम बंगाल कॉरिडोर
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
24. पूर्वोत्तर भारत में असम से अलग होकर सबसे पहला राज्य कौन-सा बना ?
(A) नागालैंड
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय
25. “मिजो नेशनल फ्रंट” के संस्थापक कौन थे ?
(A) लालडेंगा
(B) फिजो
(C) इजाक
(D) इनमें से कोई नहीं
26. मिजोरम कब भारत संघ का राज्य बना ?
(A) 1987
(B) 1972
(C) 1971
(D) 1970
27. आसू (AASU) द्वारा आंदोलन भारत के किस राज्य में चलाया गया ?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) मिजोरम
(D) झारखंड
28. असम समझौता किसके बीच हुआ ?
(A) आसू-राजीव गांधी
(B) आसू-इंदिरा गांधी
(C) लालडेंगा-राजीव गांधी
(D) लालडेंगा-इंदिरा गांधी
29. उल्फा (ULFA) किस राज्य का एक आतंकवादी संगठन है ?
(A) मिजोरम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) त्रिपुरा
(D) असम
30. वह कौन-सा राज्य है जिसे पहले उपराज्य बनाया गया फिर उसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया ?
(A) त्रिपुरा
(B) नागालैंड
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
31. गोवा भारत संघ का राज्य कब बना ?
(A) 1987
(B) 1988
(C) 1989
(D) 1990
32. गोवा में किसका शासन था ?
(A) ब्रिटेन
(B) पुर्तगाल
(C) डच
(D) फ्रांस
33. उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में 8वें सदस्य के रूप में किसे शामिल किया गया है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) त्रिपुरा
(C) सिक्किम
(D) मेघालय
34. निम्न में से कौन-सी बिहार की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(A) राजद
(B) जद(यू)
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
35. बोडोलैंड स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है ?
(A) नागालैंड
(B) मिजोरम
(C) असम
(D) मेघालय
36. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
(A) सुचेता कृपलानी
(B) राबड़ी देवी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं
37. पूर्वोत्तर भारत के “सात बहनों” में कौन सा राज्य शामिल नहीं है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) सिक्किम
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
38. बोडो सुरक्षा बल किस राज्य का उग्रवादी संगठन है ?
(A) नागालैंड
(B) मेघालय
(C) असम
(D)पश्चिम बंगाल
39. निम्नलिखित में से कौन जम्मू कश्मीर का उग्रवादी संगठन नहीं है
(A) लश्कर-ए-तैयबा
(B) अल जिहाद
(C) तहरीक-उल-मुजाहिदीन
(D) तालिबान
40. क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम क्या है ?
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रीय एकता पर बल
(C) राष्ट्रीय हितों पर बल
(D) अलगाववाद