समकालीन में अमेरिकी वर्चस्व
12th Political Science Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2023. समकालीन में अमेरिकी वर्चस्व objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 political science chapter 3 in hindi. important question website
Class 12 Political Science Chapter 3 Objective Questions in Hindi
- निम्न में से किस देश ने खुले द्वार की नीति अपनाई?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
Ans (D) चीन
- 2003 में अमेरिका ने किस देश पर हमला किया?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) कुवैत
(D) तेहरान
Ans (B) इराक
- अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से बाहर निकल गई थी?
(A) 2014 के अंत में
(B) 2015 के अंत में
(C) 2019 के अंत में
(D) 2020 के अंत में
Ans (A) 2014 के अंत में
- संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है ?
(A) बोरिस येल्तसिन
(B) जॉर्ज बुश
(C) बिल क्लिंटन
(D) डोनाल्ड ट्रंप
Ans (D) डोनाल्ड ट्रंप
- अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादियों का हमला कब हुआ?
(A) 11 सितंबर 2001
(B) 11 नवंबर 2004
(C) 21 जुलाई 2011
(D) 30 अक्टूबर 1999
Ans (A) 11 सितंबर 2001
- किस तत्व ने भारत अमेरिकी संबंधों को टूटने के कगार तक पहुंचा दिया ?
(A) भारत के परमाणु परीक्षण
(B) बांग्लादेश युद्ध
(C) भारत का परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर ना करना
(D) भारत में वामपंथी दलों की भूमिका
Ans (B) बांग्लादेश युद्ध
- किस राज्य में ऐसे मदरसे चल रहे हैं जहां तालिबान को आतंकवादी शिक्षण व प्रशिक्षण दिया जाता है?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक
Ans (A) पाकिस्तान
- किस देश ने 2003 में संयुक्त राष्ट्र संघ की उपेक्षा करके इराक पर आक्रमण किया?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) रूसी संघ
Ans (A) अमेरिका
- इतिहास के अंत का सूत्र किसने दिया?
(A) फ्रांसिस्को फुकुयामा
(B) एन. चोमस्की
(C) डेनियल बेल
(D) जीबीगन्यू ब्रेजेजिंस्की
Ans (A) फ्रांसिस्को फुकुयामा
- कुवैत को किस राज्य के अवैध चंगुल से मुक्त कराया गया था?
(A) इराक
(B) पाकिस्तान
(C) ईरान
(D) सोवियत संघ
Ans (A) इराक
- 1991 में किस का अंत हुआ ?
(A) ब्रिटिश के हाथों शांति का
(B) जर्मनी के हाथों शांति का
(C) रोमन के हाथों शांति का
(D) सोवियत संघ के हाथों शांति का
Ans (D) सोवियत संघ के हाथों शांति का
- विश्व को इंटरनेट की सुविधा किस देश की देन है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) भारत
Ans (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
- निम्नलिखित में से कौन-सा अमेरिका द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध का हिस्सा था?
(A) कंप्यूटर वार
(B) ऑपरेशन डेजर्ट स्ट्रोर्म
(C) ऑपरेशन एंडूरिंग फ्रीडम
(D) वीडियोगेम वार
Ans (C) ऑपरेशन एंडूरिंग फ्रीडम
- द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका ने जापान पर परमाणु बम गिराया था?
(A) नागासाकी
(B) हीरोसीमा
(C) इतोशिमा
(D) हाशिमा
Ans (A) नागासाकी
- संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं?
(A) 45
(B) 50
(C) 48
(D) 40
Ans (B) 50
- 11 सितंबर 2001 को निम्नलिखित में से कौन सी घटना घटी?
(A) होटल ताज पर आतंकवादी हमला
(B) भारतीय संसद पर आतंकवादी
(C) विश्व व्यापार केद्र पर आतंकवादी हमला
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) विश्व व्यापार केद्र पर आतंकवादी हमला
- नाटो की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1947
(B) 1495
(C) 1949
(D) 1956
Ans (C) 1949
- किस देश के साथ संबंध स्थापित करके अमेरिका ने अपनी शक्ति को बहुत बढ़ाया जिससे एक ध्रुवीयता की प्रवृत्तियों उभरी?
(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) भारत
(D) जापान
Ans (B) चीन
- एक ध्रुवीय की स्थिति किस राज्य के एकमात्र प्रभुत्व की परिचायक है ?
(A) चीन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) रूसी संघ
Ans (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
- भारत के किस प्रधानमंत्री ने अमेरिका के साथ और सैनिक कार्यों के हेतु परमाणु समझौते का सबल समर्थन किया ?
(A) राजीव गांधी
(B) इंदिरा गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेई
(D) मनमोहन सिंह
Ans (D) मनमोहन सिंह
- परमाणु अप्रसार संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किया ?
(A) उत्तरी कोरिया
(B) ईरान
(C) भारत
(D) चीन
Ans (C) भारत