एक दल के प्रभुत्व का दौर

12th Political Science Book 2 Chapter 2 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2024. एक दल के प्रभुत्व का दौर objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12th Political Science Book 2 Chapter 2 Objective in Hindi. important question website

Class 12th Political Science Book 2 Chapter 2 Objective Questions in Hindi

1. 1967 तक देश में किस प्रकार की दलीय व्यवस्था थी ?

(A) बहुदलीय व्यवस्था

(B) दो दलीय व्यवस्था

(C) एक दलीय व्यवस्था

(D) एकल-आधिपत्यशाली दल व्यवस्था

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

(A) 1980

(B) 1982

(C) 1885

(D) 1986

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की ?

(A) डब्ल्यू सी बनर्जी

(B) ए ओ ह्यूम

(C) महात्मा गांधी

(D) इनमें से कोई नहीं

4. INC के पहले अध्यक्ष कौन थे ?

(A) महात्मा गांधी

(B) ए ओ ह्यूम

(C) डब्ल्यू सी बनर्जी

(D) इनमें से कोई नहीं

5. INC की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) सोनिया गांधी

(B) इंदिरा गांधी

(C) एनी बेसेंट

(D) सरोजिनी नायडू

6. चुनाव आयोग निर्वाचन आयोग का गठन कब हुआ ?

(A) 1949

(B) 1950

(C) 1951

(D) 1952

7. भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे ?

(A) कुमार मंगलम

(B) टी एन सेशन

(C) सुकुमार सेन

(D) सच्चिदानंद सिन्हा

8. चुनाव आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति

(D) मुख्य न्यायाधीश

9. वर्तमान में मुख्य निर्वाचन/चुनाव आयुक्त कौन है ?

(A) राजीव कुमार

(B) अनूप चंद्र पांडे

(C) अरुण गोयल

(D) इनमें से कोई नहीं

10. प्रथम लोकसभा में सीटों की कुल संख्या कितनी थी ?

(A) 485

(B) 489

(C) 490

(D) 500

11. प्रथम लोकसभा चुनाव कब हुए ?

(A) 1951

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1953

12.  प्रथम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कुल कितनी सीट पर जीत हासिल कर सकी ?

(A) 364

(B) 360

(C) 362

(D) 370

13. प्रथम लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर कौन-सी पार्टी रही ?

(A) जनता पार्टी

(B) भारतीय जनसंघ

(C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

(D) इनमें से कोई नहीं

14. प्रथम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किन राज्यों में पूर्ण रूप से जीत दर्ज नहीं कर सकी?

(A) मद्रास

(B) उड़ीसा

(C) केरल

(D) इनमें से सभी

15. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन बने ?

(A) सरदार पटेल

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(D) बीआर अंबेडकर

16. 1957 में केरल में हुए विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें हासिल हुई ?

(A) कम्युनिस्ट पार्टी

(B) DMK

(C) तेलुगू देशम

(D) कांग्रेस

17. केरल की कम्युनिस्ट सरकार में मुख्यमंत्री कौन बने थे ?

(A) नंबूदरीपाद

(B) जय जयललिता

(C) एमके स्टालिन

(D) इनमें से कोई नहीं

18. संविधान में लिखित आपातकालीन शक्तियों का दुरुपयोग पहली बार कब हुआ ?

(A) 1959

(B) 1960

(C) 1961

(D) 1962

19. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ ?

(A) 1930

(B) 1932

(C) 1934

(D) 1936

20. इंस्टीट्यूशनल रिवॉल्यूशनरी पार्टी (स्पेनिश में-PRI) किस देश की पार्टी थी?

(A) ब्राजील

(B) क्यूबा

(C) मेक्सिको

(D) अमेरिका

21. रूस में बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

(A) 1915

(B) 1917

(C) 1916

(D) 1914

22. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का विभाजन कब हुआ ?

(A) 1964

(B) 1965

(C) 1966

(D) 1967

23. भारतीय जनसंघ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1953

24. भारतीय जनसंघ के संस्थापक कौन थे ?

(A) दीनदयाल उपाध्याय

(B) लालकृष्ण आडवाणी

(C) अटल बिहारी वाजपेई

(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

25. स्वतंत्र पार्टी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1950

(B) 1955

(C) 1959

(D) 1960

26. स्वतंत्र पार्टी की स्थापना किसने की थी ?

(A) बीआर अंबेडकर

(B) अबुल कलाम आजाद

(C) सी राजगोपालाचारी

(D) सी अन्नादुरई

27. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल एवं अंतिम वायसराय –

(A) लॉर्ड माउंटबेटन

(B) सी राजगोपालाचारी

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

28.  स्वतंत्र भारत के अंतिम एवं प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल –

(A) सी राजगोपालाचारी

(B) लॉर्ड माउंटबेटन

(C) एन.जी. रंगा

(D) इनमें से कोई नहीं

29. निम्न में से किन व्यक्ति/व्यक्तियों को 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया ?

(A) सी राजगोपालाचारी

(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(C) सीवी रमन

(D) इनमें सभी

30. वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति कौन है ?

(A) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

(B) द्रौपदी मुर्मू

(C) प्रणव मुखर्जी  

(D) इनमें से कोई नहीं

31. भारत में वयस्क मताधिकार की न्यूनतम आयु क्या है ?

(A) 18 वर्ष

(B) 20 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 25 वर्ष

32. लोकसभा के अधिकतम सीटों की संख्या कितनी हो सकती है ?

(A) 552

(B) 550

(C) 545

(D) 543

33. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी ?

(A) कांशीराम

(B) भीमराव अंबेडकर

(C) मायावती

(D) रामविलास पासवान

34. भारत के प्रधानमंत्री-

(A) निर्वाचित होते हैं

(B) नियुक्त होते हैं

(C) मनोनीत होते हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

35. वर्तमान में भारत में कौन-सी दलीय व्यवस्था मौजूद है ?

(A) एकदलिय

(B) द्विदलिय

(C) बहुदलीय

(D) इनमें से कोई नहीं

36. 1952 से 1967 तक भारत में किस राजनीतिक दल का प्रभुत्व रहा ?

(A) बीजेपी

(B) जनता दल

(C) कांग्रेस

(D) कम्युनिस्ट पार्टी

37. वर्तमान में भारत में कुल कितने राष्ट्रीय दल हैं ?

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 6

38. कांग्रेस के युवा तुर्क के रूप में किंहें जाना जाता है ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) के कामराज

(C) एन निजलिंगप्पा

(D) चंद्रशेखर

39. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस प्रकार का समाजवाद अपनाया था ?

(A) मार्क्स का वैज्ञानिक समाजवाद

(B) ब्रिटेन का लोकतांत्रिक समाजवाद

(C) गांधी का सर्वोदय

(D) लेनिन का साम्यवाद

40. कौन सी संवैधानिक संस्था राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्ह आवंटित करती है ?

(A) नीति आयोग

(B) योजना आयोग

(C) चुनाव आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

Leave a Reply