दो ध्रुवीयता का अंत
12th Political Science Chapter 2 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2023. दो ध्रुवीयता का अंत objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 political science chapter 2 in hindi. important question website
Class 12 Political Science Chapter 2 Objective Questions in Hindi
- 1955 में वरसा संधि में कौन सा देश सदस्य नहीं था?
(A) पोलैंड
(B) सोवियत संघ
(C) पश्चिमी जर्मनी
(D) पूर्वी जर्मनी
Ans (C) पश्चिमी जर्मनी
- सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?
(A) 1975
(B) 1985
(C) 1991
(D) 1947
Ans (C) 1991
- ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) इंग्लैंड
(B) अमेरिका
(C) सोवियत संघ
(D) चीन
Ans (C) सोवियत संघ
- निम्नलिखित में से कौन सा देश नाटो का सदस्य है?
(A) रूस
(B) चीन
(C) भारत
(D) ब्रिटेन
Ans (D) ब्रिटेन
- निम्नलिखित में से कौन एक शीत युद्ध की समाप्ति का परिणाम नहीं है?
(A) अमेरिका और सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति
(B) एक ध्रुवीय विश्व व्यवस्था का उदय
(C) CSI का जन्म
(D) भारत और पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण
Ans (D) भारत और पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण
- सोवियत संघ के विभाजन के बाद रूस का प्रथम निर्वाचित राष्ट्रपति कौन था ?
(A) स्टालिन
(B) येल्तसिन
(C) बरेजनेव
(D) गोरबच्योब
Ans (B) येल्तसिन
- पूर्व साम्यवादी देशों ने कौन सी व्यवस्था अपनाई ?
(A) मार्क्सवादी
(B) समाजवादी
(C) उदारवादी
(D) फासीवादी
Ans (D) फासीवादी
- 1975 में यूरोप में सुरक्षा व सहयोग सम्मेलन कहां हुआ?
(A) पेरिस में
(B) लंदन में
(C) मास्को में
(D) हेलसिंकी में
Ans (D) हेलसिंकी में
- किसने सामरिक भागीदारी का सुझाव रखा?
(A) भारतीय प्रधानमंत्री बाजपेई
(B) रूसी राष्ट्रपति पुतिन
(C) अमेरिकी राष्ट्रपति क्लिंटन
(D) चीन राष्ट्रपति जेमिन
Ans (B) रूसी राष्ट्रपति पुतिन
- दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के आते हैं?
(A) विकासशील देश
(B) पूंजीवादी देश
(C) गुट निरपेक्ष देश
(D) साम्यवादी देश
Ans (D) साम्यवादी देश
- स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल की स्थापना किसने की ?
(A) माओत्से से
(B) गोर्बा च्योव
(C) येल्तसिन
(D) साम्यवादी
Ans (C) येल्तसिन
- सोवियत संघ से सबसे पहले कौन सा देश अलग हुआ?
(A) पूर्वी जर्मनी
(B) युगोस्लाविया
(C) पोलैंड
(D) अल्बानिया
Ans (B) युगोस्लाविया
- जर्मनी का एकीकरण कब हुआ था?
(A) 1985 में
(B) 1987 में
(C) 1990 में
(D) 1972 में
Ans (B) 1987 में
- सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) एंड्रोपब्रिजन
(B) ब्रेजनेव
(C) मिखाईल गोर्बाचोव
(D) स्टालिन
Ans (C) मिखाईल गोर्बाचोव
- 1991 में सोवियत संघ के विघटन के उपरांत कौन सा देश महाशक्ति के रूप में उभरा?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) चीन
Ans (C) अमेरिका
- निम्नलिखित में से कौन एक सोवियत संघ के विखंडन का परिणाम नहीं है ?
(A) शीतयुद्ध की समाप्ति
(B) अमेरिका व सोवियत संघ के बीच बेचारी की युद्ध
(C) CSI का जन्म
(D) मध्य पूर्व में संकट
Ans (D) मध्य पूर्व में संकट
- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति कौन है?
(A) टोनी ब्लेयर
(B) डोनाल्ड ट्रंप
(C) जॉर्ज बुश
(D) स्वराज पॉल
Ans (B) डोनाल्ड ट्रंप
- निम्नलिखित में कौन नाटो का सदस्य नहीं है?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) जर्मनी
Ans (A) भारत
- 1917 में रूस में समाजवादी राज्य की स्थापना किसने की?
(A) फैक्ट्री
(B) कार्ल मार्क्स
(C) लेनिन
(D) स्टालिन
Ans (C) लेनिन
- सॉलिडेरिटी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(A) लेच वलेसा
(B) मार्शल टीटो
(C) ब्रिजनेव
(D) गोमुल्का
Ans (A) लेच वलेसा
- स्टालिन का संविधान कब लागू हुआ?
(A) 1936 में
(B) 1925 में
(C) 1970 में
(D) 1962 में
Ans (A) 1936 में