समकालीन दक्षिण एशिया

12th Political Science Chapter 5 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2023. समकालीन दक्षिण एशिया objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 political science chapter 5 in hindi. important question website

Class 12 Political Science Chapter 5 Objective Questions in Hindi

  1. दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा देश कौन है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) बंगलादेश

Ans (A) भारत

  1. पंचशील’ समझौता किन देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ?

(A) भारत और पाकिस्तान

(B) भारत और चीन

(C) भारत और यूएस.ए.

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B) भारत और चीन

  1. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है?

(A) बांग्लादेश

(B) भूटान

(C) नेपाल

(D) पाकिस्तान

Ans (C) नेपाल

  1. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रस्ताव किया?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) चीन

(C) रूस

(D) फ्रांस

Ans (C) रूस

  1. उग्र तमिल राष्ट्रवाद की आवाज कब बुलंद हुई ? 

(A) 1983

(B) 1883

(C) 1960 

(D) 1885

Ans  (A) 1983

  1. पाकिस्तान, बंग्लादेश और नेपाल में लोकतंत्र कब स्थापित हुई ? 

(A) सन् 1978-1988

(B) सन् 1988-1991 

(C) सन् 1990-1995

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B) सन् 1988-1991 

  1. दक्षेश’ के किस सम्मेलन में मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर हुए? 

(A) 2002 में

(B) 2000 में

(C) 2003 में 

(D) 2004 में

Ans (B) 2000 में

  1. श्रीलंका से शांति सेना किस वर्ष वापस बुलाई गई ?

(A) 1991 में 

(B) 1988 में

(C) 1990 में 

(D) 1989 में

Ans (D) 1989 में

  1. दक्षिण एशिया में कौन-कौन से देश आते हैं ? 

(A) भारत, बंग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, मालद्वीव व श्रीलंका

(B) पाकिस्तान, बंग्लादेश, श्रीलंका, भारत, इरान, इराक व वर्मा

(C) भारत, भूटान, श्रीलंका, जापान, कोरिया, इराक व नेपाल 

(D) नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत, मालदीव व इराक

Ans (A) भारत, बंग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, मालद्वीव व श्रीलंका

  1. मालदीव में सल्तनत समाप्त कर गणतंत्र की स्थापना कब हुई ? 

(A) सन् 1965 में

(B) सन् 1968 में 

(C) सन् 1970 में

(D) सन् 1962 में

Ans (B) सन् 1968 में 

  1. किस चुनाव के पश्चात् मालदीव का लोकतंत्र मजबूत हुआ ? 

(A) सन् 1969 

(B) सन् 1980

(C) सन् 2000 

(D) सन् 2005

Ans (D) सन् 2005

  1. उग्र तमिल संगठन ‘लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इल्लम’ श्रीलंकाईसेना के साथ सशक्त संघर्ष कब से कर रहा है

(A) सन् 1983 के बाद

(B) सन् 1973 के बाद 

(C) सन् 1951 के बाद

(D) सन् 1948 के बाद

Ans (A) सन् 1983 के बाद

  1. भारत-पाकिस्तान युद्ध कब हुआ और बंग्लादेश को भी मुक्तिमिली?

(A) सन् 1973 

(B) सन् 1970

(C) सन् 1971 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C) सन् 1971 

  1. किस देश का प्रतिव्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद अधिक है ? 

(A) भूटान 

(B) श्रीलंका

(C) नेपाल 

(D) भारत

Ans (B) श्रीलंका

  1. दक्षिण एशिया के संबंध में कौन-सा कथन गलत है ? 

(A) दक्षिण एशिया में विभिन्न राजनीतिक प्रणालियों का प्रचलन है

(B) दक्षिण एशिया में एक प्रकार की राजनीतिक प्रणाली का प्रचलन है

(C) दक्षिण एशिया की राजनीति में सोवियत संघ का प्रभाव पूर्णरूपेण 

(D) पाकिस्तान और भारत ने सिंधु पर हस्ताक्षर किया

Ans (A) दक्षिण एशिया में विभिन्न राजनीतिक प्रणालियों का प्रचलन है

  1. किस देश को दक्षिण एशिया का अंग नहीं माना जाता है ? 

(A) मालद्वीव 

(B) भूटान

(C) चीन 

(D) पाकिस्तान

Ans (C) चीन 

  1. संपूर्ण एशिया पद कितने देशों को इंगित करता है ? 

(A) 8 

(B) 7

(C) 6 

(D) 5

Ans (C) 6 

  1. संपूर्ण दक्षिण एशिया प्रत्येक अर्थों में –

(A) एक समान है

(B) वैविध्यपूर्ण है

(C) राजनैतिक व धार्मिक दृष्टि से एक है 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B) वैविध्यपूर्ण है

  1. पाकिस्तान और बंग्लादेश में किस तरह का शासन है ? 

(A) सैनिक शासन

(B) लोकतांत्रिक शासन

(C) लोकतांत्रिक व सैनिक दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C) लोकतांत्रिक व सैनिक दोनों 

  1. पाकिस्तान में लोकतांत्रिक शासन का तख्ता पलट कर किन वर्षों मेंसैनिक शासन पुनः स्थापित हो गया ?

(A) सन् 1999 

(B) सन् 2000

(C) सन् 1990 

(D) सन् 1998

Ans (A) सन् 1999 

  1. किस वर्ष नेपाल का राजतंत्र समाप्त हुआ? 

(A) सन् 2005 

(B) सन् 2006

(C) सन् 2007 

(D) सन् 2004

Ans (B) सन् 2006

  1. कौन-कौन से देशों ने मिलकर सन् 1967 में आशियान की स्थापनाकिये?

(A) इंडोनेशिया, मलेशिया, भारत, फिलीपिंस और पाकिस्तान

(B) फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, भारत और पाकिस्तान

(C) मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलिपिंस और थाईलैण्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C) मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलिपिंस और थाईलैण्ड

  1. किस देश ने सन् 1991 में ‘पूरब की ओर चलो’ की नीति अपनाई ? 

(A) श्रीलंका 

(B) रूस

(C) अमेरिका 

(D) भारत

Ans (D) भारत

  1. दक्षिण एशिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(A) दक्षिण एशिया में सिर्फ एक तरह की राजनीतिक प्रणाली चलती है।

(B) बांग्लादेश और भारत ने नदी-जल की हिस्सेदारी के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

(C) ‘साफ्टा’ पर हस्ताक्षर इस्लामबाद के 12वें सार्क सम्मेलन में हुए।

(D) दक्षिण एशिया की राजनीति में चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Ans (A) दक्षिण एशिया में सिर्फ एक तरह की राजनीतिक प्रणाली चलती है।

Leave a Reply