जन आंदोलनों का उदय

12th Political Science Book 2 Chapter 7 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2024.  जन आंदोलनों का उदय objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12th Political Science Book 2 Chapter 7 Objective in Hindi. important question website

Class 12th Political Science Book 2 Chapter 7 Objective Questions in Hindi

1. चिपको आंदोलन का संबंध किस राज्य से है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखंड

(D) पंजाब

2. चिपको आंदोलन के संस्थापक कौन थे ?

(A) चंडी प्रसाद भट्ट

(B) गौरा देवी

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

3. चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे ?

(A) सुंदरलाल बहुगुणा

(B) गौरा देवी

(C) चंडी प्रसाद भट्ट

(D) इनमें से सभी

4. दलित युवाओं द्वारा “दलित पेन्थर्स” नामक संगठन की स्थापना कब की गई ?

(A) 1971

(B) 1973

(C) 1972

(D) 1974

5. छुआछूत विरोधी कानून कब बनाया गया ?

(A) 1976

(B) 1977

(C) 1978

(D) 1979

6. दलितों के खिलाफ अपराधियों को दंडित करने हेतु सरकार ने 1989 में कौन-सा कानून बनाया ?

(A) अनुसूचित जाति अधिनियम

(B) अनुसूचित जनजाति अधिनियम

(C) अत्याचार निरोधक/निवारण अधिनियम

(D) इनमें से सभी

7. भारतीय किसान यूनियन (BKU) की स्थापना कब की गई ?

(A) 1950

(B) 1987

(C) 1986

(D) 1988

8. भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक कौन थे ?

(A) चौधरी चरण सिंह

(B) महेंद्र सिंह टिकैत

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

9. 1980 के दशक में सबसे सफल सामाजिक आंदोलन था ?

(A) किसान आंदोलन

(B) ताड़ी विरोधी आंदोलन

(C) चिपको आंदोलन

(D) इनमें से सभी

10. ताड़ी विरोधी आंदोलन की शुरुआत कहां हुई थी ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तेलंगाना

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

11. 73वां संविधान संशोधन अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1990

(B) 1992

(C) 1993

(D) 1991

12. 73वें संविधान संशोधन में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई ?

(A) 10वीं

(B) 11वीं

(C) 12वीं

(D) 9वीं

13. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने विषय सौंपे गए ?

(A) 25

(B) 27

(C) 29

(D) 31

14. ग्राम कचहरी का प्रधान/अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) मुखिया

(B) सरपंच

(C) वार्ड सदस्य

(D) पंचायत समिति

15. कौन-सा संविधान संशोधन शहरी स्थानीय शासन से संबंधित है ?

(A) 75वां

(B) 74वां

(C) 73वां

(D) 72वां

16. भारतीय संसद में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की गई है ?

(A) 25%

(B) 33%

(C) 50%

(D) 66%

17. “सरदार सरोवर परियोजना” का संबंध किस राज्य से है ?

(A) गुजरात

(B) मध्य प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

18. “नर्मदा सागर बांध परियोजना” का संबंध किस राज्य से है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं

19. “लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण” की सिफारिश किसने की थी ?

(A) अशोक मेहता समिति

(B) बलवंत राय मेहता समिति

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

20. बलवंत राय मेहता समिति में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया था ?

(A) द्वि-स्तरीय

(B) त्रि-स्तरीय

(C) एक-स्तरीय

(D) इनमें से कोई नहीं

21. सर्वप्रथम किस राज्य ने महिलाओं को पंचायतों में 50% आरक्षण दिया ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) झारखंड

(D) बिहार

22. नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रमुख नेता कौन है ?

(A) बाबा आम्टे

(B) अनिल पटेल

(C) मेधा पाटकर

(D) इनमें से सभी

23. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी ?

(A) मायावती ने

(B) कांशीराम ने

(C) रामविलास पासवान ने

(D) डॉक्टर अंबेडकर ने

24.  73वें संविधान संशोधन के अनुसार 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने विषय सौंपे गये हैं?

(A) 97

(B) 66

(C) 47

(D) 29

25. निम्नलिखित में से कौन-सा आन्दोलन महिलाओं द्वारा स्वतः स्फूर्त आन्दोलन था ?

(A) नर्मदा बचाओ आन्दोलन

(B) चिपको आन्दोलन

(C) ताड़ी विरोधी आन्दोलन

(D) इनमें से कोई नहीं

26. किसे नए सामाजिक आंदोलन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है ?

(A) चिपको आंदोलन

(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन

(C) टिहरी बांध आंदोलन

(D) गृह स्वराज्य आंदोलन

27. किस संविधान संशोधन के द्वारा नगर निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?

(A) 72वां

(B) 73वां

(C) 74वां

(D) 75वां

28. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद नहीं है ?

(A) सुनीता नारायण

(B) मेधा पाटकर

(C) आर.के पचौरी

(D) नीतीश कुमार

29. किसने कहा कि महिलाओं को सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने का अधिकार नहीं है ?

(A) प्लेटो

(B) अरस्तु

(C) मार्क्स

(D) रूसो

30. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की स्थापना किसने की ?

(A) स्वामी सहजानंद सरस्वती

(B) एन.जी. रंगा

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Leave a Reply