राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ
12th Political Science Book 2 Chapter 1 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2024. राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 political science chapter 1 in hindi. important question website
Class 12 Political Science Book 2 Chapter 1 Objective Questions in Hindi
1. 14-15 अगस्त 1947 कीमध्य रात्रि को किस नेता द्वारा दिया गया भाषण “भाग्य वधू से चिर प्रतिक्षित भेंट” के नाम से जाना जाता है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) डॉक्टर अंबेडकर
2. द्विराष्ट्र सिद्धांत की मांग किसने की थी ?
(A) जिन्ना
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) डॉक्टर अंबेडकर
3. संविधान में किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया ?
(A) अंग्रेजी
(B) हिंदी
(C) उर्दू
(D) इनमें से कोई नहीं
4. द्विराष्ट्र सिद्धांत की मांग का विरोध किसने किया ?
(A) कांग्रेस
(B) मुस्लिम लीग
(C) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
5. “सीमांत गांधी” के नाम से किन्हे जाना जाता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) राजीव गांधी
(D) राहुल गांधी
6. विभाजन की सबसे बड़ी त्रासदी क्या थी ?
(A) पंजाब का बंटवारा
(B) बंगाल का बंटवारा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
7. भारत आजाद कब हुआ ?
(A) 1947
(B) 1946
(C) 1948
(D) 1950
8. विभाजन के बाद भारत की कुल आबादी में मुसलमानों की कितनी आबादी थी ?
(A) 12%
(B) 13%
(C) 14%
(D) 15%
9. भारत में कुल कितने रजवाड़े थे?
(A) 560
(B) 565
(C) 570
(D) 550
10. शासकों द्वारा भारत में विलय के लिए सहमति पत्र पर करवाए गए हस्ताक्षर को क्या कहा जाता है ?
(A) इंस्ट्रूमेंट ऑफ एनेक्सेशन
(B) इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
11. हैदराबाद के शासक को क्या कहा जाता था ?
(A) निजाम
(B) रजाकर
(C) राजा
(D) इनमें से कोई नहीं
12. हैदराबाद का विलय भारत में कब हुआ ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950
13. सबसे पहले किस प्रांत के राजा ने अपने राज्य को आजाद रखने की घोषणा की ?
(A) भोपाल
(B) हैदराबाद
(C) जम्मू कश्मीर
(D) त्रावणकोर
14. मणिपुर के राजा का क्या नाम था ?
(A) बोधचंद्र सिंह
(B) चंद्र बोध सिंह
(C) हरि सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
15. भारत का वह हिस्सा जहां सर्वप्रथम सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के सिद्धांत को अपनाकर चुनाव हुआ?
(A) नागालैंड
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मणिपुर
16. ब्रिटिश शासन ने प्रांतों की सीमाएं किस आधार पर तय कर रखी थी
(A) संस्कृति
(B) भाषा
(C) प्रशासन
(D) जाति
17. राज्यों का पुनर्गठन भाषा के आधार पर हो इस सिद्धांत को कांग्रेस के किस अधिवेशन में अपनाया गया?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1922
(D) 1923
18. किस गांधीवादी नेता की 56 दिन की भूख हड़ताल के बाद मृत्यु हो गई?
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) हैदराबाद का निजाम
(C) पोट्टी श्रीरामलूलू
(D) इनमें से कोई नहीं
19. सबसे पहले 1952 में किस भाषा के आधार पर आन्द्र प्रदेशका गठन हुआ?
(A) तेलुगु
(B) तमिल
(C) मलयालम
(D) कन्नड़
20. राज्य पुनर्गठन आयोग कब गठित किया गया ?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
21. आयोग ने किस आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की सिफारिश की
(A) भाषा
(B) क्षेत्र
(C) जाति
(D) प्रशासन
22. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) फजल अली
(B) फखरुद्दीन अहमद
(C) a.k. गोपालन
(D) इनमें से कोई नहीं
23. गुजरात तथा महाराष्ट्र नामक दो नए राज्य कब अस्तित्व में आया?
(A) 1959
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1960
24. हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्य कब अस्तित्व में आया ?
(A) 1965
(B) 1966
(C) 1967
(D) 1968
25. पूर्वोत्तर राज्यों में असम से अलग होकर सबसे पहला राज्य कौन सा बना?
(A) मिजोरम
(B) त्रिपुरा
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
26. भाषा के अलावा प्रशासनिक एवं क्षेत्रीय असंतुलन के आधार पर 2000 में किन राज्यों का गठन हुआ ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) इनमें से सभी
27. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान नामक अलग राष्ट्र की मांग की गई ?
(A) 1941 का मद्रास अधिवेशन
(B) 1942 का इलाहाबाद अधिवेशन
(C) 1940 का लाहौर अधिवेशन
(D) 1939 का पटना अधिवेशन
28. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) बीआर अंबेडकर
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद
29. भारत का संविधान कब अंगीकृत किया गया ?
(A) 1949
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1948
30. पूना पैक्ट कब हुआ ?
(A) 1933
(B) 1931
(C) 1930
(D) 1932
31. सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
32. 29 वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना कब की गई ?
(A) 2012
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2013
33. 1930 में गांधी जी ने किस आंदोलन की शुरुआत की थी ?
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) स्वराज आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
34. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ आंबेडकर
(C) मौलाना आजाद
(D) बी.एन. राव
35. भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ था?
(A) माउंटबेटन योजना
(B) कैबिनेट मिशन योजना
(C) वेवेल योजना
(D) क्रिप्स मिशन
36. संविधान निर्मात्री सभा में “उद्देश्य प्रस्ताव” को किसने प्रस्तुत किया ?
(A) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
(B) सरदार पटेल
(C) बीआर अंबेडकर
(D) जवाहरलाल नेहरू
37. संविधान के किस भाग को “संविधान की आत्मा” कहा जाता है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक कर्तव्य
(C) प्रस्तावना
(D) नीति निर्देशक सिद्धांत
38. किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ?
(A) अमेरिका
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) रूस
(D) भारत
39. पहले भारतीय व्यक्ति जो भारत के गवर्नर जनरल बने ?
(A) सी आर दास
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सी राजगोपालचारी
(D) इनमें से कोई नहीं
40. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) राजेन्द्र प्रसाद
41. राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित हुआ ?
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956
42. राज्य पुनर्गठन अधिनियम के आधार पर कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए ?
(A) 14, 6
(B) 20, 6
(C) 13, 6
(D) 14, 8
43. देसी रजवाड़ों के भारतीय संघ में विलय की जिम्मेदारी किन्हे दी गई थी।
(A) सरदार पटेल
(B) पंडित नेहरू
(C) बीआर अंबेडकर
(D) लाल बहादुर शास्त्री
44. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1905 में
(B) 1906 में
(C) 1907 में
(D) 1960 में
स्वतंत्र भारत के प्रथम कैबिनेट :
- प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री – जवाहरलाल नेहरू
- उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री – सरदार पटेल
- कानून मंत्री – बी.आर. अंबेडकर
- शिक्षा मंत्री – अबुल कलाम आजाद