लोकतान्त्रिक व्यवस्था का संकट

12th Political Science Book 2 Chapter 6 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2024. लोकतान्त्रिक व्यवस्था का संकट objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12th Political Science Book 2 Chapter 6 Objective in Hindi. important question website

Class 12th Political Science Book 2 Chapter 6 Objective Questions in Hindi

1. गुजरात में छात्रों ने कब आंदोलन किया ?

(A) जनवरी 1974

(B) मार्च 1974

(C) जून 1975

(D) इनमें से कोई नहीं

2. देशव्यापी छात्र आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?

(A) महात्मा गांधी

(B) राजनारायण

(C) इंदिरा गांधी

(D) जयप्रकाश नारायण

3. “संपूर्ण क्रांति” का नारा किसने दिया ?

(A) इंदिरा गांधी

(B) मोरारजी देसाई

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) राज नारायण

4. रेलवे कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल (1974) का नेतृत्व किसने किया ?

(A) राजीव गांधी

(B) इंदिरा गांधी

(C) वी.पी. सिंह

(D) जॉर्ज फर्नांडिस

5. संविधान में निहित “मौलिक अधिकार” का रक्षक कौन है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) महाधिवक्ता

(D) प्रधानमंत्री

6. किस अनुच्छेद के तहत संसद संविधान में संशोधन कर सकती है ?

(A) अनुच्छेद 368

(B) अनुच्छेद 386

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

7. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत न्यायालय को “न्यायिक पुनरावलोकन” की शक्ति दी गई है ?

(A) अनुच्छेद 368

(B) अनुच्छेद 72

(C) अनुच्छेद 108

(D) अनुच्छेद 13

8. तीन वरिष्ठतम न्यायाधीशों को अनदेखा कर किन्हे भारत का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया ?

(A) एन. ग्रोवर

(B) के.एस. हेगडे

(C) ए. एन. रे

(D) फखरुद्दीन अली अहमद

9. रायबरेली से इंदिरा गांधी के निर्वाचन को किसने चुनौती दी थी ?

(A) मोरारजी देसाई

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) राजनारायण

(D) इनमें से कोई नहीं

10. जून 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) जॉर्ज फर्नांडिस

(C) आई. के. गुलजार

(D) इनमें से कोई नहीं

11. किस अनुच्छेद के तहत देश में राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता है ?

(A) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 360

(D) अनुच्छेद 368

12. मौलिक अधिकार का जिक्र संविधान के किस भाग में किया गया है ?

(A) भाग-1

(B) भाग-2

(C) भाग-3

(D) भाग-4

13. 42वां संविधान संशोधन कब किया गया ?

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1978

14. किस संविधान संशोधन को “लघु संविधान” कहा जाता है ?

(A) 42वां

(B) 44वां

(C) 50वां

(D) 40वां

15. किस राजनीतिक दल ने आपातकाल का समर्थन किया था ?

(A) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

(B) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

(C) जनता पार्टी

(D) इनमें से सभी

16. आपातकाल के दौरान की गई कार्यवाही और सत्ता के दुरुपयोग की जांच हेतु किस आयोग का गठन किया गया ?

(A) शाह जांच आयोग

(B) के. कस्तूरीरंगन कमेटी

(C) नीति आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

17. जनता पार्टी का गठन कब हुआ ?

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1978

18. जनता पार्टी सरकार में भारत के प्रधानमंत्री कौन बने ?

(A) मोरारजी देसाई

(B) जगजीवन राम

(C) चौधरी चरण सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

19. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ?

(A) जगजीवन

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) मोरारजी देसाई

(D) इनमें से कोई नहीं

20. कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी के संस्थापक थे –

(A) जगजीवन राम

(B) मोरारजी देसाई

(C) चरण सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

21. भारत के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) मोरारजी देसाई

(B) जगजीवन राम

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

22. भारतीय लोकदल (1974) की स्थापना किसने की थी ?

(A) चरण सिंह

(B) जगजीवन राम

(C) मोरारजी देसाई

(D) इनमें से कोई नहीं

23. प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार कितने समय तक चली ?

(A) 9 महीने

(B) 10 महीने

(C) 14 महीने

(D) 18 महीने

24. मोरारजी देसाई के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने ?

(A) चरण सिंह

(B) जगजीवन राम

(C) राजीव गांधी

(D) इनमें से कोई नहीं

25. 1967 में किसने भारतीय क्रांति दल का गठन किया ?

(A) चरण सिंह

(B) जगजीवन राम

(C) मोरारजी देसाई

(D) इनमें से कोई नहीं

26. इंदिरा गांधी ने भारत में आपातकाल की घोषणा कब की ?

(A) जून 1975

(B) जुलाई 1975

(C) मई 1975

(D) फरवरी 1975

27. 1975 में आपातकाल के वक्त भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) जाकिर हुसैन

(B) वीवी गिरी

(C) फखरुद्दीन अली अहमद

(D) इनमें से कोई नहीं

28. 20-सूत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है –

(A) राजीव गांधी

(B) वी.पी. सिंह

(C) आई. के. गुलजार

(D) इंदिरा गांधी

29. 1 वर्ष में विधानसभा के कितने अधिवेशन आवश्यक हैं ?

(A) दो अधिवेशन

(B) तीन अधिवेशन

(C) चार अधिवेशन

(D) पांच अधिवेशन

30. भारतीय न्यायपालिका किस प्रक्रिया के अंतर्गत कार्य करती है ?

(A) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया

(B) कानून की उचित प्रक्रिया

(C) न्यायपालिका द्वारा निर्मित प्रक्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

31. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है ?

(A) 60 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 58 वर्ष

(D) 65 वर्ष

32. विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

(A) 5 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 2 वर्ष

33. विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होने के लिए कितनी उम्र आवश्यकहै?

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 18 वर्ष

34. भारत में “प्रतिबद्ध नौकरशाही” के विचार का समर्थन किसने किया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) इंदिरा गांधी

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद

35. “इंदिरा बुलाओ, देश बचाओ” किस लोकसभा चुनाव का नारा था ?

(A) 1977

(B) 1980

(C) 1984

(D) 1989

36. बंदी प्रत्यक्षीकरण का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया ?

(A) अनुच्छेद 32

(B) अनुच्छेद 33

(C) अनुच्छेद 35

(D) अनुच्छेद 23

37. 1977 के चुनाव में विपक्षी दलों का नारा क्या था ?

(A) इंदिरा हटाओ

(B) देश बचाओ

(C) लोकतंत्र बचाओ

(D) इनमें से सभी

 

Leave a Reply