भक्ति सूफी परम्पराएँ
12th History Chapter 8 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. किसान, जमींदार और राज्य कृषि समाज और मुग़ल साम्राज्य objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 8 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 8 Objective Questions in Hindi
- खानवा का युद्ध कब हुआ?
(A) 1526 ई० में
(B) 1527 ई० में
(C) 1529 ई० में
(D) 1530 ई० में
Ans (B) 1527 ई० में
- घाघरा का युद्ध कब हुआ?
(A) 1526 ई० में
(B) 1527 ई० में
(C) 1529 ई० में
(D) 1530 ई० में
Ans (C) 1529 ई० में
- बाबर ने अफगान सरदारों को किस युद्ध में पराजित किया ?
(A) चन्देरी
(B) खानवा
(C) घाघरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) घाघरा
- भारत में बाबर का साम्राज्य निम्न में कहाँ तक फैला था ?
(A) पूर्व में बंगाल से लेकर गुजरात तक
(B) पूर्व में बंगाली लेकर दक्षिण में ग्वालियर तक
(C) पश्चिम में गुजरात से लेकर दक्षिण में कर्नाटक तक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) पूर्व में बंगाली लेकर दक्षिण में ग्वालियर तक
- मुगल काल के भारतीय-फारसी स्त्रोत किसान के लिए आमतौर परप्रयोग करते थे:
(A) रैयत या रिआया
(B) मुजरियान
(C) आसामी या किसान
(D) उपर्युक्त सभी
Ans (D) उपर्युक्त सभी
- मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसलें थीं :
(A) चावल, गेहूँ, ज्वार-बांजरा आदि
(B) चाय, कॉफी, नील, आदि
(C) तिलहन, दालें, अफीम, आदि।
(D) उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं।
Ans (A) चावल, गेहूँ, ज्वार-बांजरा आदि
- बाबर के संस्मरणों का मूलतः सही नाम एवं भाषा ठीक है :
(A) तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की ।
(B) बाबरनामा तथा फारसी।
(C) तारीखें- बाबर शाही तथा उर्दू ।
(D) तीरखे हिन्दुस्तान एवं हिन्दवी
Ans (A) तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की
- भुखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 ई. के बीच .भारत की आबादी करीब हो गई थी:
(A) 1 करोड़
(B) 5 करोड़
(C) 3 करोड़
(D) 7 करोड़
Ans (B) 5 करोड़
- खरीफ फसल किस ऋतु में होती है ?
(A) शीत
(B) पतझड़
(C) बसन्त
(D) कोई भी नहीं
Ans (B) पतझड़
- रबी फसल किस ऋतु में होती है ?
(A) वसंत
(B) ग्रीष्म
(C) वर्षा
(D) पतझड़
Ans (A) वसंत
- आइने के अनुसार सिंचाई वाले क्षेत्रों में वर्ष में कुल फसलें होती थीं :
(A) पाँच
(B) तीन
(C) चार
(D) सात
Ans (B) तीन
- आइन हमें बताती है कि फसलों की दोनों ऋतुओं (मौसमों) कोमिलाकर आगरा में जितने किस्मों की फसलें कुल उगाई जाती थी . वह संख्या है :
(A) 39
(B) 49
(C) 59
(D) 69
Ans (A) 39
- आइन के अनुसार मुगलकाल में दोनों मौसमों की फसलों कोमिलाकर दिल्ली प्रान्त में जितने किस्मों की फसलें कल उगाई जातीथी, वह संख्या है।
(A) 33
(B) 43
(C) 53
(D) 63
Ans (B) 43
- भारत में सत्रहवीं सदी में जो भी फसल के रूप में अफ़्रीका और स्पेनके रास्ते आयी थी उसका नाम था:
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) कपास
Ans (A) मक्का
- सत्रहवीं सदी में जो नये फल तथा सब्जियाँ भारत में नयीं दुनिया सेलाई गई उनमें शामिल थे।
(A) टमाटर, आलू, मिर्च, अनानास तथा पपीता
(B) भिंडी, आलू, आम, जामुन तथा टमाटर
(C) पपीता, नींबू, अनार, बादाम तथा मूली
Ans (A) टमाटर, आलू, मिर्च, अनानास तथा पपीता
- मुगल काल में एक सामूहिक ग्रामीण समुदाय का हिस्सा हुआ करतेथे:
(A) पत्रकार, पटवारी और पंचायत
(B) खेतीहर किसान, पंचायत और गाँव का मुखिया (या मुकद्दम)
(C) विधायक, डॉक्टर तथा साहूकार
(D) किसान, अध्यापक तथा पण्डित
Ans (B) खेतीहर किसान, पंचायत और गाँव का मुखिया (या मुकद्दम)
- पंचायत का सरदार एक मुखिया होता था जिसे कहते थे :
(A) मुकद्दम या मुखिया
(B) अमिल या अमीर
(C) चौधरी या सरपंच
(D) पंच या पितामह
Ans (A) मुकद्दम या मुखिया
- गाँव के मुख्यिा /मुकद्दम या मंडल का मुख्य कार्य था:
(A) तलाक या विवाह करना
(B) गाँव के आमदनी व खर्च का हिसाब-किताब अपनी निगरानी में बनवाना
(C) गाँव के लोगों के. लंगर बनवाकर अपनी देख-रेख में सभी लोगों में बंटवाना
(D) गाँव में पार्क, मन्दिर, मस्जिद आदि बनवाना
Ans (B) गाँव के आमदनी व खर्च का हिसाब-किताब अपनी निगरानी में बनवाना
- राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों प्रान्त भारत के जिस भाग में आते हैं, वे हैं:
(A) पश्चिमी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) उत्तरी
Ans (A) पश्चिमी
- खाली पड़ी लेकिन उपजाऊ जमीन जो दस्तकारों की पुश्तैनी अधिकारवाली बन गई तथा जिसे ऐतिहासिक भाषा में मीरास या वतन कहा गया उनका सम्बन्ध मुख्यतया देश के जिस क्षेत्र से था, उसका नाम था
(A) मैसूर
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) मणिपुर
Ans (B) महाराष्ट्र
- ‘अकबरनामा’ की रचना किसने की?
(A) फिरदौसी
(B) अबुल फजल
(C) बरनी
(D) मिनहाज
Ans (B) अबुल फजल
- ‘आइन ए अकबरी’ अकबरनामा के किस खण्ड से संबंधित है ?
(A) प्रथम खण्ड
(B) द्वितीय खण्ड
(C) तृतीय खण्ड
(D) चतुर्थ खण्ड
Ans (C) तृतीय खण्ड
- किस ग्रंथ में भारत की कृषि-व्यवस्था, जलवायु, आर्थिक स्थितिएवं सामाजिक स्थिति पर प्रकाश डाला गया है ?
(A) बाबरनामा
(B) हुमायूँनामा
(C) अकबरनामा
(D) तवकात-ए-अकबरी
Ans (A) बाबरनामा
- अकबर के समय सूबों की संख्या थी –
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 20
Ans (C) 15
- अबुल फजल की जीवनी आइन-ए-अकबरी के किस भाग में वर्णित है-
(A) द्वितीय भाग
(C) चतुर्थ भाग
(B) तृतीय भाग
(D) पंचम भाग
Ans (D) पंचम भाग
- किस ग्रंथ में कृषि, खेतों की जुताई, करों की वसूली, राज्य वजमींदारों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिलती है ?
(A) आइन ए अकबरी
(B) तवकात ए अकबरी
(C) हुमायूँनामा
(D) बाबरनामा
Ans (A) आइन ए अकबरी
- अबुल फजल की कृति ‘अकबरनामा’ एवं आइन ए अकबरी मूलतःकिस भाषा में लिखी हुई है ?
(A) उर्दू
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) हिन्दी
Ans (B) फारसी
- अकबर की आलोचना किस विद्वान ने की?
(A) फिरदौसी
(B) बरनी
(C) बदायूँनी
(D) मिनहाज
Ans (C) बदायूँनी
- अकबर के समय ‘खालसा भूमि’ पर किसका अधिकार था ?
(A) सम्राट का
(B) जागीरदार का
(C) जमींदार का
(D) किसान का
Ans (A) सम्राट का
- 1563 ई० में खालसा भू-भागों की देखभाल करने हेतु अकबर नेकिसे नियुक्त किया?
(A) मुजफ्फर खाँ
(B) एत्माद खाँ
(C) टोडरमल
(D) बैरम खाँ
Ans (B) एत्माद खाँ
- मुगल काल के दौरान प्रचलित निम्नलिखित में से किस भू-राजस्वप्रणाली का संबंध राजा टोडरमल से है ?
(A) बटाई
(B) जरीव
(C) कनकूल
(D) जब्ती
Ans (D) जब्ती
- जब्ती-प्रणाली के अन्तर्गत सर्वाधिक उर्वर भूमि को किस रूप मेंवर्गीकृत किया गया था?
(A) पोलज
(B) परती
(C) चाचर
(D) बंजर
Ans (A) पोलज
- पोलज एवं परती भूमि से सामान्यतः उपज का भूमि कर वसूल कियाजाता था
(A) 1/2
(B) 1/3
(C) 1/4
(D) 1/5
Ans (B) 1/3
- ‘जरीवाना’ एवं ‘महासिलाना’ कर किसके समय में लागू कियागया?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) शेरशाह
Ans (D) शेरशाह
- भूमि बन्दोबस्त प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार करने का प्रथम श्रेयकिसे प्राप्त है
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह
(D) अकबर
Ans (C) शेरशाह
- बाबर ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया ?
(A) 1515 ई०
(B) 1519 ई०
(C) 1521 ई०
(D) 1526 ई०
Ans (B) 1519 ई०
- बाबर ने भारत के किस भाग पर पहला आक्रमण किया ?
(A) भेरा, खुशाब और चेनाब
(B) पानीपत
(C) पंजाब
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) भेरा, खुशाब और चेनाब
- बाबर ने बदख्शाँ कब जीता?
(A) 1515 ई० में
(B) 1519 ई० में
(C) 1520 ई० में
(D) 1527 ई० में
Ans (C) 1520 ई० में
- पानीपत की पहली लड़ाई कब हुई ?
(A) 1520 ई० में
(B) 1525 ई० में .
(C) 1526 ई० में
(D) 1529 ई० में
Ans (C) 1526 ई० में
- पानीपत के युद्ध में बाबर ने किस रणकौशल का प्रदर्शन किया ?
(A) हस्ति सेना
(B) पदादि
(C) तुलगामा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) तुलगामा
- भारत में तुर्क अफगान शासन का अंत कब हुआ?
(A) 1520 ई० में
(B) 1525 ई० में
(C) 1526 ई० में
(D) 1529 ई० में
Ans (C) 1526 ई० में
- बाबर को ‘कलन्दर’ क्यों कहा जाता है ?
(A) उसने इब्राहिम लोदी को पराजित किया
(B) बाबर ने दिल्ली और आगरा से प्राप्त कोष को अपने सैनिकों तथा सगे संबंधियों के बीच दोनों हाथों से लुटाया
(C) वह बड़ा साम्राज्यवादी था
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) बाबर ने दिल्ली और आगरा से प्राप्त कोष को अपने सैनिकों तथा सगे संबंधियों के बीच दोनों हाथों से लुटाया
- बाबर के समय चन्देरी का दुर्ग किसके अधिकार में था ?
(A) बाज बहादुर
(B) मेदिनी राय
(C) राणा सांगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) मेदिनी राय
- सोलहवीं-सत्रहवीं सदी के दौरान हिन्दुस्तान में लगभग जितने प्रतिशतलोग गाँवों में रहते थे, वह संख्या थी
(A) 85 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 65 प्रतिशत
(D) 95 प्रतिशत
Ans (A) 85 प्रतिशत
- मुगलकाल में जितने वर्गों के लोग कृषि उत्पादन से जुड़े थे तथा वेदोनों ही फसल की हिस्सों के दाबेदार थे
(A) व्यापारी तथा शिल्पकार
(B) छोटे खेतिहर और भूमिहर संभ्रात
(C) विदेशी यात्रीगण तथा राजविरोधी शक्तियाँ
(D) सर्राफ तथा ग्रामीण उद्योगपति वर्ग
Ans (B) छोटे खेतिहर और भूमिहर संभ्रात
- सोलहवीं सदी में भारतीय गाँवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिलहुई, वे थीं :
(A) मुगल राज्य
(B) व्यापार
(C) मद्रा और बाजार
(D) उपर्युक्त सभी
Ans (D) उपर्युक्त सभी
- मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे।
(A) ऐतिहासिक ग्रंथ
(B) सरकारी तथा गैर सरकारी दस्तावेज
(C) उस कलांश में बनी इमारतें एवं स्मारक
(D) उपर्युक्त सभी
Ans (D) उपर्युक्त सभी