भक्ति सूफी परम्पराएँ

12th History Chapter 6 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. भक्ति सूफी परम्पराएँ objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 6 in hindi. important question website

Class 12 History Chapter 6 Objective Questions in Hindi

  1. शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है.

(a) दिल्ली में

(b) आगरा में

(c) फतेहपुर सीकरी में

(d) अजमेर में

Ans (d) अजमेर में

  1. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का आरंभ किस संत ने किया?

(a) कबीर

(b) नानक

(c) रामानंद

(d) चैतन्य महाप्रभु

Ans (c) रामानंद

  1. वीरशैव (लिंगायत) आंदोलन के जनक कौन थे?

(a) कबीर

(b) गुरुनानक

(c) बासवन्ना

(d) कराकइल

Ans (c) बासवन्ना

  1. तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था?

(a) कबीर

(b) रैदास

(c) मीरा

(d) गुरुनानक

Ans (d) गुरुनानक

  1. निम्न में से महिला संत थी

(a) मीरा

(b) अंडाल

(c) कराइकल

(d) इनमें से सभी

Ans (b) अंडाल

  1. आईन-ए-अकबरी’ किसने लिखा?

(a) बदायूँ

(b) अबुल फजल

(c) फैजी

(d) बाबर

Ans (b) अबुल फजल

  1. तमिल क्षेत्र से संबंधित मणिक्वचक्कार की दो विशेषताएँ थीं

(a) कांस्य मूर्तिकार, शैव अनुयायी भक्तिगीत गायक

(b) शैव अनुयायी तथा तमिल में भक्तिगीत के रचनाकार

(c) तमिल भक्ति गान तथा नृत्यकार

(d) उपर्युक्त तीनों में प्रथम ठीक है

Ans (b) शैव अनुयायी तथा तमिल में भक्तिगीत के रचनाकार

  1. जगन्नाथ का शाब्दिक अर्थ है

(a) सम्पूर्ण विश्व का स्वामी

(b) विष्णु एवं शिव का अवतार

(c) सभी का हितैषी

(d) इनमें से कोई भी नहीं

Ans (a) सम्पूर्ण विश्व का स्वामी

  1. मारिची थी

(a) बौद्ध देवी

(b) जैन देवी

(c) हिन्दू देवी

(d) इनमें से कोई भी नहीं

Ans (a) बौद्ध देवी

  1. आठवीं से अठारवीं शताब्दी तक वैदिक देवकूल के जो तीन देवत पूरी तरह गौन्डा हो गये, वे थे

(a) वरूण, वायु तथा इन्द्र

(b) अग्नि, इन्द्र तथा सोम

(c) ऊषा, सूर्य तथा अदिति

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans (b) अग्नि, इन्द्र तथा सोम

  1. जाति के प्रति अलवार और नयनार संतों का दृष्टिकोण प्रगतिशील था, क्योंकि उन्होंने इसके

(a) विरोध में आवाज उठाई

(b) समर्थन में आवाज उठाई

(c) रूढ़िवाई दृष्टि जारी रखने का समर्थन किया

(d) उपर्युक्त सभी गलत हैं

Ans (a) विरोध में आवाज उठाई

  1. दसवीं शताब्दी तक जितने अलवार संतों की रचनाओं का संकलन किया गया था, उनकी संख्या थी

(a) बारह

(b) पाँच

(c) अठारह

(d) छत्तीस

Ans (a) बारह

  1. दक्कन में चोल शक्तिशाली बने रहे

(a) दूसरी से आठवीं शताब्दी

(b) नौवीं से तेरहवीं शताब्दी

(c) पन्द्रहवीं से सत्रहवीं शताब्दी

(d) इनमें से कोई भी ठीक नहीं
Ans (b) नौवीं से तेरहवीं शताब्दी

  1. तेरहवीं शताब्दी में एक नवीन तत्त्व के रूप में जो इस्लाम धर्मावलम्बी बड़ी संख्या में आये, वे थे

(a) मुगल

(b) तुर्क

(c) सूफी

(d) अफगान

Ans (b) तुर्क

  1. प्रथम सहस्त्राब्दी में जो व्यापारी समुद्र के रास्ते पश्चिमी भारत में आये, वे थे

(a) पुर्तगाली

(b) अरब

(c) अंग्रेज

(d) फ्रांसीसी

Ans (b) अरब

  1. इस्लाम का जिस शताब्दी से उदय हुआ, वह थी

(a) सातवीं

(b) तेरहवीं

(c) प्रथम

(d) दसवीं

Ans (a) सातवीं

  1. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह पर सर्वप्रथम कौन-सा सुल्तान गया?

(a) बलवन

(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) अकबर

Ans (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक

  1. सूफी मत की फिरदौसी शाखा निम्न में से कहाँ सबसे अधिक पनपी?

(a) बंगाल

(b) उड़ीसा

(c) दिल्ली

(d) बिहार

Ans (d) बिहार

  1. पाहन पूजे हरि मिले ….. किसकी काव्य पंक्ति है?

(a) रहीम

(b) कबीर

(c) सूरदास

(d) तुलसीदास

Ans (b) कबीर

  1. शंकराचार्य का मत है

(a) द्वैतवाद

(b) अद्वैतवाद

(c) भेदाभेदवाद

(d) द्वेताद्वैतवाद

Ans (b) अद्वैतवाद

  1. बल्लभाचार्य का जन्म हुआ

(a) आगरा

(b) बैंगलोर

(c) वाराणसी

(d) श्री रंगपटनम

Ans (c) वाराणसी

  1. शेख कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी का सम्बन्ध किस सूफी सम्प्रदाय से था?

(a) चिश्ती

(b) सुहरावर्दी

(c) कादिरी

(d) नक्सवरी

Ans (a) चिश्ती

  1. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है?

(a) दिल्ली

(b) आगरा

(c) अजमेर

(d) फतेहपुर सीकरी

Ans (a) दिल्ली

  1. काशी में किस प्रसिद्ध सन्त का जन्म हुआ?

(a) मीरा

(b) कबीर

(c) गुरुनानक

(d) बल्लभाचार्य

Ans (d) बल्लभाचार्य

  1. औरंगजेब का सम्बन्ध किस सूफी सिलसिले से था?

(a) चिश्ती

(b) सुहरावर्दी

(c) कादिरी

(d) नक्शबन्द

Ans (d) नक्शबन्द

  1. सुल्तान उल हिन्द’ किसे कहा गया?

(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

(b) शेख सलीम चिश्ती

(c) निजामुद्दीन औलिया

(d) फरीदउद्दीन गंज-ए-शकर

Ans (a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

  1. बंगाल के प्रसिद्ध संत कौन थे?

(a) चैतन्य महाप्रभु

(b) गुरुनानक

(c) कबीर

(d) बाबा फरीद

Ans (a) चैतन्य महाप्रभु

  1. किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?

(a) दादू

(b) कबीर

(c) रामानन्द

(d) तुलसीदास

Ans (c) रामानन्द

  1. ढाई दिन की झोपड़ी का निर्माण किसने करवाया था?

(a) निकोली कांटी

(b) अब्दुर्रज्जाक

(c) ऐबक

(d) बलबन

Ans (c) ऐबक

  1. कुतुबमीनार का निर्माण किसने शुरू किया?

(a) इल्तुतमिश

(b) जलालूद्दीन खिलजी

(c) कुतुबुद्दीन ऐबक

(d) रजिया

Ans (c) कुतुबुद्दीन ऐबक

This Post Has One Comment

  1. Ansh

    Hamare paas every day question aate rahe

Leave a Reply