औपनिवेशिक शहर : नगरीकरण, नगर-योजना, स्थापत्य

12th History Chapter 12 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. औपनिवेशिक शहर : नगरीकरण, नगर-योजना, स्थापत्य objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 12 in hindi. important question website

Class 12 History Chapter 12 Objective Questions in Hindi

  1. अंग्रेज अपने सुरक्षा जरूरतों को पूरा करते हुए एक विशेष क्षेत्र में रहते थे उन्हें कहा जाता था ? 

(A) ब्रिटिश लाइंस

(B) डिफेंस स्टेट 

(C) सिविल लाइंस

(D) क्विन स्टेट

Ans (C) सिविल लाइंस

  1. 1833 में टाऊन हॉल कहाँ बनाया गया था ? 

(A) बम्बई 

(B) कलकत्ता

(C) मद्रास 

(D) मछलीपट्टम

Ans (A) बम्बई 

  1. फोर्ट सेण्ट जॉर्ज कहाँ स्थित था ? 

(A) बम्बई 

(B) कलकत्ता

(C) मद्रास 

(D) दिल्ली

Ans (C) मद्रास 

  1. गेटवे ऑफ इंडिया’ का निर्माण किसके स्वागत में बनवाया गयाथा?

(A) महारानी विक्टोरिया

(B) किंग एडवर्ड

(C) जार्ज पंचम और उनकी पत्नी मेरी 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) जार्ज पंचम और उनकी पत्नी मेरी 

  1. कलकत्ता में ‘गवर्नमेट हाऊस’ जो गर्वनरों का निवास स्थान था किसगवर्नर जनरल ने बनवाया था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) लार्ड कार्नवालिस 

(C) लार्ड वेलेसली

(D) लार्ड मिंटो

Ans (C) लार्ड वेलेसली

  1. औपनिवेशिक भारत की वाणिज्यिक राजधानी किसे बनायी गई ? 

(A) कलकत्ता 

(B) बम्बई

(C) दिल्ली

(D) मद्रास

Ans (B) बम्बई

  1. अंग्रेजों ने किस स्थान को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया था? 

(A) दार्जिलिंग 

(B) ऊटी

(C) देहरादून 

(D) शिमला

Ans (D) शिमला

  1. दिल्ली को कब औपनिवेशिक साम्राज्य की राजधानी बनाया गया ? 

(A) 1880 

(B) 1892

(C) 1911 

(D) 1921

Ans (C) 1911 

  1. भारत में रेलवे की शुरूआत हुई थी।

(A) 1753 

(B) 1953

(C) 1853 

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans (C) 1853 

  1. निम्नलिखित में किस स्थान को 1961 में पुर्तगालियों से मुक्तकरवाया गया ?

(A) पांडिचेरी 

(B) गोवा

(C) माही 

(D) चन्द्रनगर

Ans (B) गोवा

  1. प्लासी में अंग्रेजों तथा बंगाल के नवाब में युद्ध हुआ था-

(A) 1764 में 

(B) 1805 में

(C) 1757 में 

(D) 1856 में

Ans (C) 1757 में 

  1. अखिल भारतीय जनगणना का पहले प्रयास जिस वर्ष किया गया, वह था? 

(A) 1872 

(B) 1772

(C) 1716 

(D) 1657

Ans (A) 1872 

  1. भारत में जिस वर्ष के उपरान्त दशकीय (प्रत्येक 10 वर्षों में)जनगणना शुरू हुई वह था .

(A) 1681 

(B) 1781

(C) 1881 

(D) 1951 

(D) 2007

Ans (C) 1881 

  1. सर्वे आफ इंडिया का गठन किया गया था-

(A) 1878

(B) 1778 

(C) 1978

(D) 1981

Ans (A) 1878

  1. भारत में शहरीकरण की रफ्तार जिस वर्ष के बाद धीमी रही थी वहथा-

(A) 1700 ई. 

(B) 1800 ई.

(C) 1900 ई.

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans (B) 1800 ई.

  1. भारत में रेलवे की शुरुआत हुई थी : –

(A) 1753 में 

(B) 1953 में

(C) 1853 में 

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans (C) 1853 में 

  1. मिर्जा गालिब के लिए कौन-सा उत्तर सर्वाधिक ठीक है? 

(A) वह इस्लाम का प्रचारक था.

(B) वह एक प्रसिद्ध शायर था.

(C) वह सूफी सन्त तथा योद्धा सिपाही था 

(D) वह एक विख्यात पत्रकार था

Ans (B) वह एक प्रसिद्ध शायर था.

  1. ब्रिटिश काल में पहला हिल स्टेशन बना था :

(A) सिमला (वर्तमान शिमला)

(B) दार्जिलिंग

(C) नैनीताल 

(D) मनाली

Ans (A) सिमला (वर्तमान शिमला)

  1. मेगास्थनीज के अनुसार मौर्यकाल में कौन सा नगर सुनिश्चित योजनाके अनुसार बना था?

(A) वैशाली 

(B) पाटलीपुत्र

(C) चम्पा 

(D) उपर्युक्त सभी

Ans (B) पाटलीपुत्र

  1. शहरों के मानचित्रों के निर्माण के लिए ‘सर्वे ऑफ इण्डिया’ कागठन कब किया गया ?

(A) 1790 ई० में

(B) 1805 ई० में

(C) 1868 ई० में 

(D) 1878 ई० में

Ans (D) 1878 ई० में

  1. औपनिवेशिक काल में प्रथम वैज्ञानिक जनगणना 1881 में किसगवर्नर जनरल के काल में करवाया गया।

(A) लॉर्ड मेयो 

(B) लार्ड नार्थब्रुक

(C) लॉर्ड लिटन 

(D) लार्ड रिपन

Ans (C) लॉर्ड लिटन 

  1. किस तकनीकी परिवहन व्यवस्था ने नगरीकरण को बढ़ावा दिया ? 

(A) सड़क परिवहन

(B) रेलवे परिवहन

(C) नौ परिवहन 

(D) वायु परिवहन

Ans (B) रेलवे परिवहन

  1. नगर में मुख्य आर्थिक गतिविधि क्या थी ? 

(A) कृषि संबंधित

(B) विनिर्माण संबंधित 

(C) व्यापार संबंधित

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) व्यापार संबंधित

  1. किलेबंद बस्तियों के बाहर रहने वाले क्षेत्रों को क्या कहा जाता था ? 

(A) व्हाइट टाउन 

(B) ब्लैक टाऊन

(C) रेड टाऊन 

(D) उपर्युक्त सभी

Ans (B) ब्लैक टाऊन

  1. कलकत्ता में ब्रिटिश क्लर्को लेखाकारों के कार्यालय का क्या नामथा?

(A) राइटर्स बिल्डिंग

(B) प्लायर्स बिल्डिंग

(C) सेक्टेरियट बिल्डिंग

(D) इंग्लिश बिल्डिंग

Ans (A) राइटर्स बिल्डिंग

  1. औपनिवेशिक शहरों में प्रायः निम्नलिखित तीन शहर शामिल कियेजाते हैं-

(A) मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई 

(B) दिल्ली, सूरत तथा आगरा

(C) विशाखापट्टनम, कोच्चि तथा मैसर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई 

  1. मद्रास, कलकता तथा बम्बई तीनों शहरों की एक सामान्य प्रमुख-विशेषता क्या थी? 

(A) तीनों शहर मूलत: मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गाँव थे।

(B) तीनों शहर ब्रिटिश राज की राजधानियाँ थे ।

(C) तीनों शहर विदेशी टकराव के एक समान केंद्र निरंतर रहे

(D) तीनों शहरों के लोग केवल अंग्रेजी भाषा-भाषायी ही थे।

Ans (A) तीनों शहर मूलत: मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गाँव थे।

  1. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के एजेंट मद्रास में सर्वप्रथम बसे थे :

(A) 1661 

(B) 1639

(C) 1690

(D) 1611

Ans (B) 1639

  1. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के एजेंट सर्वप्रथम कलकत्ता में जिसवर्ष बस गए वह था।

(A) 1611 

(B) 1661

(C) 1690 

(D) 1639

Ans (C) 1690 

  1. बम्बई ईस्ट इंडिया कम्पनी को किसने (1611 में) दिया था ।

(A) ब्रिटेन के राजा ने

(B) पुर्तगाली व्यापारियों ने 

(C) फ्रांसीसियों ने 

(D) मराठों ने

Ans (A) ब्रिटेन के राजा ने

  1. स्थापत्य के विषय में निम्न में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक ठीक है

(A) स्थापत्य हमारे विचारों को पत्थर, ईंट, लकड़ी अथवा प्लास्टर के माध्यम से आकार देने में सहायक होता है।

(B) स्थापत्य हथौड़ा-छैनी, पेंटिग, नृत्य आदि को अभिव्यक्त करने का मूलाधार है

(C) स्थापत्य आश्रय, संघर्ष-स्थल, सिंचाई केंद्र, सांस्कृतिक पहचान एवं सामाजिक सम्बन्ध व्यक्त करता है ।

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) स्थापत्य हमारे विचारों को पत्थर, ईंट, लकड़ी अथवा प्लास्टर के माध्यम से आकार देने में सहायक होता है।

  1. शाहजहाँनाबाद को बसाया था

(A) अकबर ने 

(B) शहरयार ने

(C) शाहजहाँ ने 

(D) औरंगजेब ने

Ans (C) शाहजहाँ ने 

  1. आगरा, दिल्ली और लाहौर की एक सामान्य विशेषता थी-

(A) तीनों शहर मिली-जुली संस्कृति के सर्वाधिक विख्यात शहर थे

(B) तीनों शहर सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दियों में शाही प्रशासन और सत्ता के महत्त्वपूर्ण केंद्र थे।

(C) तीनों शहर सूफी सन्तों तथा भक्त संतों के प्रिय कार्यशाला थे.

(D) कथक नृत्य के शिक्षा केंद्र थे।

Ans (B) तीनों शहर सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दियों में शाही प्रशासन और सत्ता के महत्त्वपूर्ण केंद्र थे।

  1. दक्षिण भारत के दो प्रसिद्ध शहर मदुरई और कांचीपुरम में ध्यानाकर्षक विशेषता क्या होती थी?

(A) इनमें मुख्य केंद्र मंदिर तथा महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र होते थे

(B) यहाँ तुर्क आक्रमणकारी तथा विदेशी सांस्कृतिक प्रचारक बड़ी संख्या में बसे हुए थे ।

(C) यहाँ प्रायः विश्व के प्रमुख धर्मों के धार्मिक त्यौहार तथा मेले लगा करते थे

(D) समाज और शहरों के लोग समय-समय साहित्यिक गोष्ठियाँ आयोजित किया करते थे

Ans (A) इनमें मुख्य केंद्र मंदिर तथा महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र होते थे

  1. 1857 के विद्रोह के पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ करते थे-

(A) गंगाधर नेहरू 

(B) मोतीलाल नेहरू

(C) अरुण नेहरू 

(D) जवाहर नेहरू

Ans (A) गंगाधर नेहरू 

Leave a Reply