विचारक, विश्वास और ईमारतें : सांस्कृतिक विकास
12th History Chapter 4 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. विचारक, विश्वास और ईमारतें : सांस्कृतिक विकास objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 4 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 4 Objective Questions in Hindi
- आर्यों की सभ्यता किस नाम से जानी जाती है?
(A) ताम्रपाषाणिक सभ्यता
(B) नवपाषाणिक सभ्यता
(C) वैदिक सभ्यता
(D) हड़प्पा सभ्यता
Ans (C) वैदिक सभ्यता
- सर्वमान्य मत के अनुसार आर्य कहाँ के मूल निवासी थे ?
(A) बाल्मीकि यूरोप
(B) मनु अफ्रीका
(C) मध्य एशिया
(D) दक्षिण पूर्व एशिया
Ans (C) मध्य एशिया
- आर्यों की सबसे प्रमुख पशु कौन था?
(A) गाय
(B) बैल
(C) सांढ़।
(D) घोड़ा
Ans (A) गाय
- ऋग्वैदिक आर्यों के युद्ध देवता कौन थे?
(A) इंद्र
(B) वरुण
(C)अग्नि
(D) रुद्र
Ans (A) इंद्र
- आर्यों के प्रिय पेय क्या था?
(A) सोमरस
(B) दूध
(C) सुरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) सोमरस
- निम्न में से प्राचीनतम वेद कौन है ?
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद
Ans (B) ऋग्वेद
- प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था?
(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) वैशाली
(D) श्रीनगर
Ans (A) राजगृह
- द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था ?
(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) वैशाली
(D) श्रीनगर
Ans (C) वैशाली
- तीसरी बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?
(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) वैशाली
(D) श्रीनगर
Ans (B) पाटलिपुत्र
- त्रिरत्न किस धर्म से संबंधित है ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) शैव
(D) वैष्णव
Ans (B) जैन धर्म
- महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
(A) वर्द्धमान
(B) सिद्धार्थ
(C) देवदत
(D) राहुल Ans (B) सिद्धार्थ
- गौतम बुध किस कुल से संबंधित है?
(A) शाक्य कुल
(B) ज्ञात्रिक कुल
(C) कोलिय कुल
(D) मौरिया कुल
Ans (A) शाक्य कुल
- वैदिक सभ्यता थी ?
(A) नगरीय
(B) ग्रामीण
(C) शिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) ग्रामीण
- महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा ?
(A) अहिंसा
(B) बह्मचर्य
(C) सत्य
(D) अपरिग्रह
Ans (B) बह्मचर्य
- धर्म चक्र परिवर्तन क्या है ?
(A) मोक्ष की प्राप्ति
(B) प्रथम उपदेश
(C) आचार संहिता
(D) संघ का संगठन
Ans (B) प्रथम उपदेश
- गौतम बुद्ध ने बौद्ध संघ की स्थापना कहाँ की थी?
(A) बनारस में
(B) सारनाथ में
(C) राजगृह
(D) चंपा में
Ans (B) सारनाथ में
- गौतम बुद्ध के समकालीन मगध सम्राट था ?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बिंबिसार
(C) अजातशत्रु
(D) अशोक
Ans (B) बिंबिसार
- निम्न में से कौन गौतम बुद्ध के शिष्य थे ?
(A) आनंद एवं उपाली
(B) कश्यप
(C) सारिपुत्र एवं गौद्रलायन
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
- ऋग्वैदिक समाज था ?
(A) पितृ सतात्मक
(B) मातृ सतात्मक
(C) पत्नी प्रधान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) पितृ सतात्मक
- वेद का अर्थ है ?
(A) ज्ञान
(B) कर्म
(C) पूजा
(D) सुनना
Ans (A) ज्ञान