बंधुत्व, जाति तथा वर्ग : आरंभिक समाज
12th History Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. बंधुत्व, जाति तथा वर्ग : आरंभिक समाज objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 3 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 3 Objective Questions in Hindi
- मानव जीवन के संपूर्ण जीवन को कितने आश्रमों में बांटा गया है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Ans (C) 4
- महाभारत किसने लिखा ?
(A) बाल्मीकि
(B) मनु
(C) कौटिल्य
(D) वेदव्यास
Ans (D) वेदव्यास
- पुराणों की संख्या कितनी है?
(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 20
Ans (B) 18
- महाभारत और पुराण में मथुरा के शासक वंश को कहा गया है?
(A) पुरु
(B) तुवर्स
(C) यदु
(D) सभी
Ans (C) यदु
- प्राचीन भारत के महाकाव्य का नाम है?
(A) महाभारत
(B) ऋग्वेद
(C) मनुस्मृति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) महाभारत
- रामायण की रचना किसने की ?
(A) वाल्मीकि
(B) मनु
(C) वेदव्यास
(D) याज्ञवलक्य
Ans (A) वाल्मीकि
- महाभारत की रचना किस भाषा में हुई थी ?
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) हिंदी
Ans (A) संस्कृत
- अर्जुन किसके शिष्य थे ?
(A) भीष्म
(B) विदुर
(C) द्रोणाचार्य
(D) भीम
Ans (C) द्रोणाचार्य
- अंबा, अंबालिका किसकी पत्नियां थी ?
(A) चित्रांगद
(B) विचित्रवीर्य
(C) पांडू
(D) दुर्योधन
Ans (B) विचित्रवीर्य
- घटोत्कच किसका पुत्र था ?
(A) युधिष्ठिर
(B) अर्जुन
(C) दुर्योधन
(D) भीम
Ans (D) भीम
- गंगा पुत्र किसे कहा जाता है ?
(A) अर्जुन
(B)विदुर
(C) भीष्म
(D) पांडू
Ans (C) भीष्म
- मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 9
Ans (C) 8
- दुर्योधन की मां कौन थी ?
(A) गांधारी
(B) कुंती
(C) माद्री
(D) सत्यवती
Ans (A) गांधारी
- कर्ण की मां कौन थी?
(A) कुंती
(B) गांधारी
(C) माद्री
(D) सत्यवती
Ans (A) कुंती
- ‘कर्मण्सेवाधिकारस्ते मा फलेषुकदाचन’ श्रीमद्भागवत गीता के किस अध्याय में वर्णित है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans (B) द्वितीय
- भीम की पत्नी थी ?
(A) द्रोपदी
(B) गांधारी
(C) हिडिंबा
(D) अंबा
Ans (C) हिडिंबा
- दुर्योधन की ओर से कौरव-पांडव युद्ध में शामिल थे ?
(A) कृष्ण
(B) पांडू
(C) शांतनु
(D) भीष्म
Ans (D) भीष्म
- युद्ध भूमि में अर्जुन के सामने की सेना में कौन था ?
(A) द्रोणाचार्य
(B) भीष्म पितामह
(C) दुर्योधन
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
- निम्न में से किस संत ने “गीता पर टिका” मराठी में लिखा ?
(A) एकनाथ
(B) नामदेव
(C) तुकाराम
(D) ज्ञानेश्वर
Ans (D) ज्ञानेश्वर
- क्षत्रिय शब्द का साहित्यिक अर्थ है ?
(A) राजा
(B) राज्य क्षेत्र पर अधिकार होना
(C) रक्षक
(D) लड़ाकू
Ans (B) राज्य क्षेत्र पर अधिकार होना