शासक और इतिवृत्त मुग़ल दरबार
12th History Chapter 9 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. शासक और इतिवृत्त मुग़ल दरबार objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 9 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 9 Objective Questions in Hindi
- केवल मुगलकाल का कुल कालांश (लगभग) माना जा सकता है :
(A) 1530 से 1859 ई.
(B) 1530 से 1540 तथा 1555 से 1857
(C) 16वीं शताब्दी से अठारहवीं शताब्दी तक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans (B) 1530 से 1540 तथा 1555 से 1857
- अंग्रेजी में मुगल दरबारी इतिहासकारों द्वारा लेखन कार्य का आधुनिकइतिहासकारों ने मूल पाठ की शैली को नाम दिया:
(A) क्रॉनिकल्स (इतिवृत्त)
(B) चापलूस इतिहासकारों के विवरण
(C) सम्राटों के आदेशानुसार लिखे वृत्तांत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans (A) क्रॉनिकल्स (इतिवृत्त)
- मुगल नाम व्युत्पन्न हुआ है :
(A) मध्य एशिया से
(B) मंगोल से
(C) मोगली नामक पुस्तक से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans (B) मंगोल से
- मुगल राजवंश के शासकों ने स्वयं के लिए अपने लिए जो नाम चुनावह था:
(A) तुर्क-मंगोल
(B) मंगोलियावासी
(C) तैमूरी
(D) तुर्क-अफगानी
Ans (C) तैमूरी
- जंगल बुक के युवा नायक मोगली तथा लेखक हैं :
(A) रडयार्ड कियलिंगी
(B) वीसेंट स्मिथ
(C) बैंबर गैस कोइने
(D) जॉन एफ रिचर्डस
Ans (A) रडयार्ड कियलिंगी
- मुगल साम्राज्य के वास्तविक संस्थापक थे:
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Ans (B) बाबर
- नसीरुद्दीन हुमायूँ का कार्यकाल था :
(A) 1526 से 1558 ई.
(B) 1530 से 1540, 1555-1556 ई.
(C) 1556-1605 ई.
(D) 1605-1627 ई.
Ans (B) 1530 से 1540, 1555-1556 ई.
- मुगल सम्राटों में सामान्यतया महानतम सम्राट माना जाता है
(A) जलालुद्दीन अकबर को
(B) नसीरुद्दीन हुमायूँ को
(C) जहाँगीर को
(D) औरंगजेब को
Ans (A) जलालुद्दीन अकबर को
- सफावियों की मुख्यतया सत्ता थी:
(A) ईरान में
(B) तूरान में
(C) उज्बेकिस्तान में
(D) अफगानिस्तान में
Ans (A) ईरान में
- औरंगजेब का देहांत हुआ था :
(A) 1857 ई. में
(B) 1707 ई. में
(C) 1907 ई. में
(D) 1607 ई. में
Ans (B) 1707 ई. में
- बहादुरशाह जफर को उखाड़ फेंका था :
(A) मराठों ने
(B) सिक्खों ने
(C) जाटों ने
(D) अंग्रेजों ने
Ans (D) अंग्रेजों ने
- आलमगीर जिस मुगल सम्राट की एक पद्वी थी, उसका नाम था
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) बहादुरशाह
Ans (A) औरंगजेब
- चंगताई तुर्क के बारे में निम्न में से कौन सा वाक्य सर्वाधिकठीक है:
(A) स्वयं को तैमूर तथा बाबर का वंशज मानते थे
(B) चंगेज खाँ के सबसे बड़े पुत्र का वंश मानते थे
(C) स्वयं को इलबरी तुर्कों का वंशज मानते थे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Ans (B) चंगेज खाँ के सबसे बड़े पुत्र का वंश मानते थे
- अकबर ने सोच-समझकर जिसको दरबार की मुख्य भाषा बनाया, वह थी:
(A) हिंदवी की
(B) अरबी
(C) फारसी
(D) तुकी
Ans (C) फारसी
- जिस पुस्तक के अनुवाद के लिए ‘रज्मनामा’ शब्द का प्रयोग कियागया है, वह है:
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) अकबरनामा
(D) बाबरनामा
Ans (A) महाभारत
- मुगलकालीन भारत के इतिहास की जानकारी मिलती है
(A) मुगल शासकों के द्वारा लिखित आत्मकथा से
(B) मुगल शासकों के दरबारी इतिहासकारों द्वारा लिखित विवरण से
(C) बादशाहों के विभिन्न फरमानों के संकलन से
(D) उपर्युक्त सभी से
Ans (D) उपर्युक्त सभी से
- तुजुक ए बाबरी का लेखक कौन है ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) गुलबदन बेगम
(D) बदायूँनी
Ans (A) बाबर
- बाबरनामा किस भाषा.में लिख गई है ?
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) पाश्तों
Ans (C) तुर्की
- पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?
(A) 1526
(B) 1540
(C) 1556
(D) 1575
Ans (A) 1526
- खानवा का युद्ध में बाबर ने किस राजपूत शासक को पराजित कियाथा?
(A) मेदिनी राय
(B) मान सिंह
(C) भारमल
(D) राणा सांगा
Ans (D) राणा सांगा
- कौंन सा शासक हुमायूँ के पतन का कारण बना?
(A) बहादुर शाह
(B) शेरशाह
(C) महमद लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) शेरशाह
- किस शासक ने ग्रांड ट्रंक रोड का एवं अनेक सरायों का निर्माणकराया ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह
(D) अकबर
Ans (C) शेरशाह
- अकबर कब सिंहासन पर बैठा ?
(A) 1545
(B) 1556
(C) 1575
(D) 1580
Ans (B) 1556
- अकबर जब गद्दी पर बैठा तो उसकी उम्र थी
(A) 10 वर्ष
(B) 13 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष
Ans (B) 13 वर्ष
- नूरजहाँ किसकी पत्नी थी?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
Ans (C) जहाँगीर
- किसके शासनकाल को मुगलकाल का स्वर्णयुग कहा जाता है ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
Ans (D) शाहजहाँ
- दक्षिणी राज्य अहमदनगर को अंतिम रूप से किसने विजित किया ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीमा
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Ans (C) शाहजहाँ
- उत्तराधिकार का युद्ध अंततः किस शासक ने जीता ?
(A) दारा
(B) शुजा
(C) मुराद
(D) औरंगजेब
Ans (D) औरंगजेब
- किसके समय में मुगल प्रांतों की संख्या सबसे अधिक थी?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Ans (D) औरंगजेब
- मीर-बख्शी नाम अधिकारी प्रमुख था
(A) वित्त-विभाग का
(B) सैन्य विभाग का
(C) विदेश विभाग का
(D) राज दरबार का
Ans (B) सैन्य विभाग का
- शाहजहाँ के पुत्रों के बीच उत्तराधिकारी का निर्णायक युद्ध कहाँहुआ?
(A) बहादुरपुर
(B) धर्मत
(C) सामूगढ़
(D) पानीपत
Ans (C) सामूगढ़
- किस मुगल साम्राट ने अपने वृद्ध पिता को बंदीगृह में डाल दिया ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Ans (D) औरंगजेब
- दारा शिकोह के पुत्र का क्या नाम था ?
(A) सुलेमान शिकोह
(B) खुसरो
(C) शहरयार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) सुलेमान शिकोह
- औरंगजेब कब गद्दी पर बैठा ?
(A) 1658 ई०
(B) 1660 ई०
(C) 1664 ई०
(D) 1617 ई०
Ans (A) 1658 ई०
- निम्न में से किस मुगल बादशाह को जिंदा पीर कहा जाता था ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Ans (D) औरंगजेब
- औरंगजेब ने दुबारा जजिया कर कब लगाया ?
(A) 12 अप्रैल, 1679 ई०
(B) 15 मार्च, 1680 ई०
(C) 1 मई, 1681 ई०
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) 12 अप्रैल, 1679 ई०
- औरंगजेब ने कब हिन्दुओं के होली, दीपावली उत्सवों पर प्रतिबंधलगा दिया ?
(A) 1665 ई०
(B) 1670 ई०
(C) 1672 ई०
(D) 1680 ई०
Ans (A) 1665 ई०
- औरंगजेब ने किस सिक्ख गुरु का वध करवाया ?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) रामदास
Ans (C) गुरु तेगबहादुर
- औरंगजेब की हिन्दू-विरोधी नीति का मथुरा के किन लोगों ने विरोधकिया ?
(A) राजपूत
(B) सिक्ख
(C) जाट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) जाट
- 1685 में मथुरा के ‘जाटों ने किसके नेतृत्व में विद्रोह किया?
(A) गोकुल
(B) राजाराम
(C) चूडामन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) राजाराम
- औरंगजेब के शासनकाल में बुन्देलों ने किसके नेतृत्व में विद्रोहकिया ?
(A) गोकुल
(B) बालमुकन्द
(C) चम्पत राय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) चम्पत राय
- औरंगजेब ने सनातनी विद्रोह का दमन कब किया?
(A) 1672 ई०
(B) 1674 ई०
(C) 1678 ई०
(D) 1680 ई०
Ans (A) 1672 ई०
- खुर्रम किस मुगल सम्राट का नाम था, वह थे
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) शाहजहाँ
- बुलंद दरवाजा किस स्थान पर है?
(A) आगरा
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) फतहगढ़
(D) फिरोजपुर
Ans (B) फतेहपुर सीकरी
- शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) बदायूँ
(D) सासाराम
Ans (D) सासाराम
- 1609 ई० में हॉकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Ans (C) शाहजहाँ