महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन
12th History Chapter 13 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 13 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 13 Objective Questions in Hindi
- 1919 में दिल्ली में ऑल इण्डिया खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्षकिसे बनाया गया ?
(A) अबुल कलाम आजाद को
(B) हकीम अजमल खाँ को
(C) महात्मा गाँधी को
(D) तेजबहादुर सप्रू को
Ans (C) महात्मा गाँधी को
- गाँधी ने ‘कैसरे-हिंद’ की उपाधि क्यों लौटा दी ?
(A) प्रथम विश्वयुद्ध में भारतीय संसाधनों के उपयोग के विरोध में
(B) जालियाँवाला बाग हत्याकांड के विरोध में
(C) खिलाफत आंदोलन आरंभ होने पर
(D) असहयोग आंदोलन आरंभ होने पर
Ans (B) जालियाँवाला बाग हत्याकांड के विरोध में
- गाँधी ने किस घटना से दुःखी होकर 1922 में असहयोग आंदोलनवापस ले लिया ?
(A) चौरीचौरा की घटना से
(B) खेड़ा सत्याग्रह से
(C) तुर्की में खलीफा के पद की समाप्ति से
(D) काँग्रेस को गैर कानूनी संस्था घोषित करने से
Ans (A) चौरीचौरा की घटना से
- चौरीचौरा की घटना संबंधित थी-
(A) खिलाफत आंदोलन से
(B) असहयोग आंदोलन से
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन से
Ans (B) असहयोग आंदोलन से
- सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ हुआ-
(A) 1929 में
(B) 1930 में
(C) 1935 में
(D) 1942 में
Ans (B) 1930 में
- मार्च 1930 में डांडी यात्रा से गाँधीजी ने अपना कौन-सा आंदोलनआरंभ किया?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) व्यक्तिगत अवज्ञा आंदोलन
(D) स्वतंत्रता आंदोलन
Ans (B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
- मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी : .
(A) 1902
(B) 1906
(C) 1946
(D) 1948
Ans (B) 1906
- बंग-भंग आंदोलन का आरंभ कब हुआ था ?
(A) 1885
(B) 1895
(C) 1911
(D) 1905
Ans (D) 1905
- देश के किसानों ने विद्यार्थी और मजदूरों के साथ मिलकर किसआंदोलन में प्रमुख रूप से भाग लिया :
(A) असहयोग आंदोलन
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Ans (D) भारत छोड़ो आंदोलन
- मौलाना अबुल कलाम आजाद ने किस समाचार-पत्र का प्रकाशनकिया :
(A) कामरेड
(B) अलहिलाल
(C) न्यू इंडिया
(D) यंग इंडिया
Ans (B) अलहिलाल
- 1929 ई. में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन के अध्यक्ष थे:-
(A) पं. जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) मौलाना आजाद
(D) सुभाषचन्द्र बोस
Ans (A) पं. जवाहर लाल नेहरू
- भारत राष्ट्र का पिता माना गया है:
(A) गोपालकृष्ण गोखले को
(B) राजा राममोहन राय को
(C) मोहनदास करमचंद गाँधी को
(D) मदन मोहन मालवीय को
Ans (C) मोहनदास करमचंद गाँधी को
- गाँधीजी ने विख्यात नमक यात्रा शुरू की थी: .
(A) मार्च,1930 में
(B) मई, 1930 में
(C) मार्च, 1932 में
(D) मई, 1934 में
Ans (A) मार्च,1930 में
- मोहनदास करमचंद को ‘महात्मा’ बनाया था
(A) पूर्वी अफ्रीका ने
(B) पश्चिमी अफ्रीका ने
(C) दक्षिण अफ्रीका ने
(D) उत्तरी अफ्रीका ने
Ans (C) दक्षिण अफ्रीका ने
- महात्मा गाँधी ने किसके विषय में निम्न शब्द कहे थे-‘असफल होरहे बैंक का उत्तरतिथीय चैक’
(A) क्रिप्स प्रस्ताव
(B) सी. आर. प्रस्ताव
(C) वेवेल प्रस्ताव
(D) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव
Ans (A) क्रिप्स प्रस्ताव
16, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ किसका कथन था-
(A) भगतसिंह
(B) रासबिहारी बोस
(C) मोहनसिंह
(D) सुभाषचंद्र बोस
Ans (D) सुभाषचंद्र बोस
- गाँधीजी किसे अपना राजनीतिक गुरु मानते थे?
(A) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को
(B) दादाभाई नौरोजी को
(C) गोपालकृष्ण गोखले को
(D) लाला लाजपत राय को
Ans (C) गोपालकृष्ण गोखले को
- अमृतसर में जनसंहार हुआ था।
(A) अप्रैल, 1919 में
(B) फरवरी, 1909 में
(C) मार्च, 1929 में
(D) जनवरी, 1919 में
Ans (A) अप्रैल, 1919 में
- मुहम्मद अली और शौकत अली परस्पर थे-
(A) भाई-भाई
(B) पिता-पुत्र
(C) मित्र
(D) चाचा-भतीजा
Ans (A) भाई-भाई
- सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1921 में कुल हड़तालें हुई थीं
(A) 396
(B) 496
(C) 996
(D) 196
Ans (A) 396
- सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत हुई ?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1942
(D) 1929
Ans (A) 1930
- सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत किसने की ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरदार पटेल
(C) लाला लाजपत राय
(D) जवाहरलाल नेहरू
Ans (A) महात्मा गाँधी
- दांडी यात्रा की ऐतिहासिक घटना से किस आन्दोलन की शुरूआतहई?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans (B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
- दांडी यात्रा में विद्यापीठ तथा साबरमती आश्रम के कितने सदस्यों नेभाग लिया?
(A) 78
(B) 79
(C) 87
(D) 75
Ans (A) 78
- गाँधीजी ने दांडी यात्रा कब प्रारंभ की?
(A) 12 मार्च, 1930
(B) 14 मार्च, 1930
(C) 18 मार्च, 1930
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Ans (A) 12 मार्च, 1930
- सविनय अवज्ञा आन्दोलन न चलाने के लिए गाँधीजी की कितनीशर्ते थी?
(A) 10
(B) 12
(C) 11
(D) 9
Ans (C) 11
- ब्रिटिश सरकार राजनीतिक बंदियों को रिहा करने के लिए किसकारण तैयार हो गई?
(A) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन के कारण
(B) गाँधी-इरविन समझौते के कारण
(C) पूना समझौते के कारण
(D) साम्प्रदायिक निर्णय की घोषणा के कारण
Ans (B) गाँधी-इरविन समझौते के कारण
- सविनय अवज्ञा का कौन कारण नहीं था ?
(A) आर्थिक मंदी
(B) भारत की क्रांतिकारी और विप्लवकारी स्थिति
(C) लॉर्ड इरविन की 1929 की घोषणा
(D) जालियाँवालाबाग घटना
Ans (D) जालियाँवालाबाग घटना
- दाण्डी में नमक कानून के उल्लंघन के बाद गाँधीजी ने आंदोलन केलिए किस कार्यक्रम को निश्चित नहीं किया ?
(A) हिन्दू लोग अस्पृश्यता को त्याग दें
(B) विदेशी वस्त्रों की होली जलायी जाए
(C) लोग सरकारी कर न दें
(D) सरकारी दमन का हिंसा द्वारा विरोध किया जाए
Ans (D) सरकारी दमन का हिंसा द्वारा विरोध किया जाए
- खिलाफत आंदोलन का मुख्य कारण क्या था ?
(A) खलीफा के प्रभुत्व को समाप्त करना
(B) खलीफा के प्रभाव को पुनर्स्थापना करना
(C) अरबों से खलीफा का प्रभाव समाप्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) खलीफा के प्रभाव को पुनर्स्थापना करना
- खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे .
(A) गाँधी जी और नेहरू
(B) शौकत अली और मुहम्मद अली
(C) मोहम्मद अली जिन्ना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) शौकत अली और मुहम्मद अली
- ‘काला विधेयक’ किसे कहा जाता है ?
(A) रॉलेट एक्ट
(B) इलबर्ट बिल
(C) शिक्षा बिल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans (A) रॉलेट एक्ट
- स्वराज्य दल का संस्थापक कौन था ?
(A) मोहनदास करमचंद गाँधी
(B) चितरंजन दास
(C) बाल गंगाधर तिलक .
(D) पंडित जवाहर लाल नेहरू
Ans (B) चितरंजन दास
- साइमन कमीशन का भारतीयों द्वारा विरोध क्यों किया गया ?
(A) आयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण
(B) आयोग द्वारा अत्याचार करने के कारण
(C) आयोग में अधिक सदस्य होने के कारण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans (A) आयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण
- सुभाषचंद्र बोस किस अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे?
(A) नागपुर
(B) लाहौर
(C) हरिपुरा
(D) कलकत्ता Ans (C) हरिपुरा
- लाल कुर्ती का नेतृत्व किसने किया था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) अब्दुल गफ्फार खां
(C) पंडित नेहरू
(D) मौलाना आजाद
Ans (B) अब्दुल गफ्फार खां
- महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ किसने कहा :
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- इनमें से कौन दलित राजनीति के प्रतीक बन गए थे?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) सरदार पटेल
Ans (B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
- ‘मेरे शरीर पर लगी एक-एक चोट ब्रिटिश राज्य के लिए ताबूत कीकील साबित होगी।’ उक्त कथन किस राष्ट्रवादी नेता का है :
(A) महात्मा गाँधी
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक
Ans (B) पं. जवाहर लाल नेहरू