सविंधान का निर्माण : एक नए युग की शुरुआत

12th History Chapter 15 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. सविंधान का निर्माण : एक नए युग की शुरुआत objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 15 in hindi. important question website

Class 12 History Chapter 15 Objective Questions in Hindi

  1. प्रारम्भ में संविधान में कितने मौलिक अधिकारों की व्यवस्था थी ? 

(A) 6

(B) 7

(C) 8 

(D) 10

Ans (B) 7

  1. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कब और कौन कर सकता है ?

(A) मन्त्रिपरिषद् के सुझाव पर प्रधानमंत्री

(B) आपातकाल लागू होने पर राष्ट्रपति

(C) सैनिक कानून लागू होने पर 

(D) राज्यों के राज्यपाल

Ans (B) आपातकाल लागू होने पर राष्ट्रपति

  1. संविधान में किस संशोधन द्वारा मूल कर्तव्यों को संविधान मेंसम्मिलित किया गया है ?

(A) 44वें

(B) 42वें 

(C) 24वें 

(D) 55वें

Ans (B) 42वें 

  1. भारतीय नागरिकों के मूल अधिकारों को अन्तिम रूप देने के लिए संविधान निर्मात्री सभा द्वारा नियुक्त समिति के अध्यक्ष थे

(A) डॉ० भीमराव अम्बेदकर

(B) पं० नेहरू 

(C) सरदार पटेल

(D) महात्मा गांधी

Ans (A) डॉ० भीमराव अम्बेदकर

  1. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य जोड़े गये हैं

(A) 44वें संशोधन द्वारा

(B) 42वें संशोधन द्वारा 

(C) 45वें संशोधन द्वारा

(D) 24वें संशोधन द्वारा

Ans (B) 42वें संशोधन द्वारा 

  1. भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य संविधान का

(A) VI भाग है 

(B) VIA भाग है

(C) III भाग है 

(D) VII भाग है

Ans (B) VIA भाग है

  1. मूल कर्त्तव्यों की संख्या है

(A) 10 

(B) 8

(C) 12 

(D) 15

Ans (A) 10 

  1. मूल कर्तव्यों को

(A) न्यायालय का संरक्षण प्राप्त है

(B) न्यायालय का संरक्षण प्राप्त नहीं है।

(C) कुछ को प्राप्त है ।

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B) न्यायालय का संरक्षण प्राप्त नहीं है।

  1. सम्पत्ति का अधिकार अब एक

(A) कानूनी अधिकार है 

(B) मौलिक अधिकार है 

(C) धार्मिक अधिकार है

(D) सामाजिक अधिकार है

Ans (A) कानूनी अधिकार है 

  1. संविधान निर्माताओं ने मौलिक अधिकार अधिकांशतः लिये हैं

(A) रूस के संविधान से

(B) अमरीका के संविधान से

(C) चीन के संविधान से

(D) कहीं से नहीं

Ans (B) अमरीका के संविधान से

  1. मौलिक अधिकारों का वर्णन है

(A) अनु. 12 से 35 तक

(B) अनु. 10 से 19 तक

(C) अनु. 15 से 30 तक

(D) अनु. 5 से 35 तक

Ans (A) अनु. 12 से 35 तक

  1. भारतीय संविधान अस्तित्व में कब आया था? 

(A) 26 जनवरी, 1950

(B) 26 जनवरी, 1930 

(C) 14 अगस्त, 1950

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans (A) 26 जनवरी, 1950

  1. हैदराबाद का भारत में विलय कब हुआ ? 

(A) 1948 

(B) 1949

(C) 1950 

(D) 1951

Ans (A) 1948 

  1. भारत की आर्थिक नीति की घोषणा कब हुई थी? 

(A) 1945 

(B) 1946

(C) 1947 

(D) 1948

Ans (D) 1948

  1. जयप्रकाश नारायण द्वारा सर्वोदय योजना को कब लागू किया गया ? 

(A) 1947 

(B) 1948

(C) 1949 

(D) 1950

Ans (D) 1950

  1. निम्नलिखित में कौन 1947 के बाद भी पुर्तगालियों का उपनिवेशथा।

(A) चन्दर नगर 

(B) नगर हवेली

(C) पांडिचेरी 

(D) माही

Ans (B) नगर हवेली

  1. निम्नलिखित में से किस स्थान को 1962 में पुर्तगालियों से मुक्तकरवाया गया ?

(A) गोवा 

(B) पांडिचेरी

(C) कैरेकल 

(D) माही

Ans (A) गोवा

  1. भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है ?

(A) वंशानुगत लोकतन्त्र

(B) लोकतान्त्रिक गणतन्त्र 

(C) संवैधानिक राजतन्त्र

(D) लोकतांत्रिक राजतन्त्र

Ans (B) लोकतान्त्रिक गणतन्त्र 

  1. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित लोकतन्त्र को किस रूपमें स्वीकारा गया है ?

(A) सामाजिक लोकतन्त्र

(B) राजनीतिक लोकतन्त्र 

(C) आर्थिक लोकतन्त्र

(D) उपर्युक्त सभी

Ans (D) उपर्युक्त सभी

  1. भारतीय संविधान के किस भाग को ‘आत्मा’ की संज्ञा प्रदान की गयी

(A) मौलिक अधिकार

(B) प्रस्तावना

(C) संविधान के सभी अनुच्छेद

(D) राज्य के नीति निदेशक तत्व

Ans (B) प्रस्तावना

  1. निम्न में से किन उद्देश्यों को भारतीय संविधान उद्घोषित नहीं करता

(A) विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता

(B) प्रतिष्ठा और अवसर की समता 

(C) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि 

(D) सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय

Ans (C) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि 

  1. मूल भारतीय संविधान के अनुसार भारत एक ……………. है

(A) प्रभुत्वसम्पन्न धर्मनिरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य 

(B) प्रभुत्वसम्पन्न धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य

(C) प्रभुत्वसम्पन्न समाजवादी लोकतन्त्रात्मक गणराज्य 

(D) प्रभुत्वसम्पन्न लोकतन्त्रात्मक गणराज्य

Ans (D) प्रभुत्वसम्पन्न लोकतन्त्रात्मक गणराज्य

  1. संविधान के अनुसार भारत एक ………… है ? 

(A) अर्द्ध संघ 

(B) परिसंघ

(C) राज्यों का संघ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C) राज्यों का संघ

  1. भारत की संसदीय प्रणाली पर किस देश के संविधान का स्पष्ट ।प्रभाव है ?

(A) कनाडा 

(B) आस्ट्रेलिया

(C) ब्रिटेन 

(D) दक्षिण अफ्रिका

Ans (C) ब्रिटेन 

  1. राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों की प्रेरणा किस देश के संविधानसे मिली है?

(A) सोवियत संघ

(B) दक्षिण अफ्रिका

(C) आयरलैण्ड 

(D) फ्रांस

Ans (C) आयरलैण्ड 

  1. किस देश के संविधान से भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्थाप्रभावित नहीं है ?

(A) आस्ट्रेलिया 

(B) दक्षिण अफ्रिका

(C) सं०रा० अमरीका

(D) कनाडा

Ans (B) दक्षिण अफ्रिका

  1. भारतीय संविधान में शामिल समवर्ती सूची किस देश के संविधानकी देन है ?

(A) सं०रा० अमरीका

(B) कनाडा 

(C) सोवियत संघ

(D) आस्ट्रेलिया

Ans (B) कनाडा 

  1. भारतीय संविधान में कितने अध्याय हैं ? 

(A) 16

(B) 22 

(C) 24 

(D) 25

Ans (B) 22 

  1. भारतीय संविधान ने ब्रिटिश व्यवस्था से क्या ग्रहण किया है ? 

(A) राजतन्त्र 

(B) संघात्मक शासन

(C) संसदात्मक शासन प्रणाली

(D) अध्यक्षात्मक शासन

Ans (B) संघात्मक शासन

  1. भारतीय संविधान का प्रारूप बहुत कुछ लिया गया है

(A) 1935 के अधिनियम से

(B) कानूनी समिति से 

(C) गांधीजी के विचारों से

(D) तिलक के विचारों से

Ans (A) 1935 के अधिनियम से

  1. भारत में है-

(A) एकीकृत न्याय व्यवस्था

(B) दोहरी न्याय व्यवस्था

(C) लचीली न्याय व्यवस्था

(D) कठोर न्याय व्यवस्था

Ans (A) एकीकृत न्याय व्यवस्था

  1. भारतीय संविधान में कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया ली गयी है

(A) फ्रांस के संविधान से

(B) जापान के संविधान से

(C) अमरीका के संविधान से 

(D) इंग्लैण्ड के संविधान से

Ans (B) जापान के संविधान से

  1. निम्न में कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है ? 

(A) समानता का अधिकार 

(B) सम्पत्ति का अधिकार

(C) स्वतंत्रता का अधिकार 

(D) शोषण के विरूद्ध अधिकार

Ans (B) सम्पत्ति का अधिकार

  1. वर्तमान में कितने मौलिक अधिकार हैं ? 

(A) 6 

(B) 7

(C) 8 

(D) 10

Ans (A) 6 

Leave a Reply