विद्रोह और राज्य : 1857 का आन्दोलन
12th History Chapter 11 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. विद्रोह और राज्य : 1857 का आन्दोलन objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 11 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 11 Objective Questions in Hindi
- किस गवर्नर-जनरल के समय में 1857 का विद्रोह आरंभ हुआ?
(A) वेलेस्ली के समय में
(B) बेंटिंक के समय में
(C) कैनिंग के समय में
(D) डलहौजी के समय में
Ans (C) कैनिंग के समय में
- 1857 का विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ ?
(A) नाना साहब के
(B) बेगम हजरत महल के .
(C) कुंवर सिंह के
(D) बहादुरशाह के
Ans (D) बहादुरशाह के
- भारतीय सेना में एनफील्ड रायफल का व्यवहार कब आरंभ कियागया?
(A) 1854 में
(B) 1855 में
(C) 1856 में
(D) 1857 में
Ans (D) 1857 में
- 1857 का विद्रोह कहाँ से आरंभ हुआ ?
(A) दानापुर से
(B) बैरकपुर से
(C) मेरठ से
(D) लखनऊ से
Ans (C) मेरठ से
- बहादुरशाह के उत्तराधिकारियों की हत्या किसने करवाई?
(A) हडसन ने
(B) लॉरेंस ने
(C) नील ने
(D) हैवलॉक ने
Ans (A) हडसन ने
- सही कथन का चुनाव करें।
(A) ताँत्या टोपे को अंग्रेजों ने फाँसी दे दी ।
(B) ताँत्या टोपे नेपाल चले गए
(C) ताँत्या टोपे झाँसी की रानी के साथ युद्ध में मारे गए ।
(D) तात्या टोपे ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली
Ans (A) ताँत्या टोपे को अंग्रेजों ने फाँसी दे दी ।
- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई युद्ध करते हुए कहाँ मारी गई ?
(A) झाँसी में
(B) कालपी में
(C) ग्वालियर में
(D) इंदौर में
Ans (C) ग्वालियर में
- किस अधिनियम द्वारा भारत में कंपनी शासन समाप्त हुआ ?
(A) भारत सरकार अधिनियम 1858 के द्वारा
(B) भारत सरकार अधिनियम 1919 के द्वारा
(C) भारत सरकार अधिनियम 1935 के द्वारा
(D) भारतीय स्वाधीनता विधेयक 1974 के द्वारा
Ans (A) भारत सरकार अधिनियम 1858 के द्वारा
- 1857 ई. के विद्रोह में शहीद होने वाला पहला व्यक्ति था –
(A) तात्या टोपे
(B) मंगल पांडे
(C) नाना साहब
(D) बहादुरशाह
Ans (B) मंगल पांडे
- 1857 ई. के विद्रोह का कानपुर में नेतृत्व किसने किया था
(A) तात्या टोपे
(B) नाना साहब
(C) बहादुरशाह
(D) मंगल पांडे
Ans (B) नाना साहब
- लखनऊ में अवध के चीफ कमिश्नर की स्वतंत्रता सेनानियों ने हत्याकर दी थी। उस कमिश्नर का नाम था
(A) ह्यूरोज
(B) विल्सन
(C) हैनरी लारेंस
(D) हैवलॉक
Ans (C) हैनरी लारेंस
- शाहमल कहाँ का रहने वाला था ?
(A) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का
(B) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का
(C) उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना का
(D) इनमें से कोई नहीं।
Ans (C) उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना का
- 1857 के विद्रोह के दिनों में जो भविष्यवाणी की गई थी उनकेअनुसार प्लासी का जंग के 100 साल जिस तिथि को पूरा होना था वह थी
(A) 13 जून, 1857
(B) 23 जून, 1857
(C) 03 जून, 1857
(D) 30 जून, 1857
Ans (B) 23 जून, 1857
- “ये गिलास फल (Cherry) एक दिन हमारे ही मुँह में आकरगिरेगा।” यह कथन अवध के बारे में किसने कहा था ?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड वेलेजली
(C) विलियम बैंटिक
(D) राबर्ट क्लाइव
Ans (A) लार्ड डलहौजी
- “बंगाल आर्मी की पौधशाला” कहा जाता था
(A) हैदराबाद को
(B) अवध को
(C) झाँसी को
(D) कानपुर को
Ans (B) अवध को
- अवध में वेलेजली द्वारा सहायक संधि लागू की गई थी
(A) 1801
(B) 1781
(C) 1856
(D) 1819
Ans (A) 1801
- विद्रोहियों ने बड़े शहरों में अपने गुस्से का शिकार बनाया था.
(A) साहूकारों तथा अमीरों को
(B) पाश्चात्य शिक्षित तथा हस्त कलाकारों को
(C) गरीब किसानों तथा मजदूरों को
(D) इनमें से कोई नहीं।
Ans (A) साहूकारों तथा अमीरों को
- कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व संभाला था
(A) पेशवा बाजीराव द्वितीय ने
(B) नाना साहिब ने
(C) नाना फड़नवीस ने
(D) मौलवी अहमदुल्ला शाह ने
Ans (B) नाना साहिब ने
- जमींदार कुंवर सिंह का संबंध था ।
(A) बिहार के आरा से
(B) बिहार के बक्सर से
(C) उत्तर प्रदेश के बरेली से
(D) अवध के लखनऊ से
Ans (A) बिहार के आरा से
- एनफील्ड राइफलों का इस्तेमाल जिसने सर्वप्रथम शुरू कराया था – वह गवर्नर जनरल था
(A) हेनरी हार्डिंग
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड वेलेजली
(D) लार्ड कैनिंग
Ans (A) हेनरी हार्डिंग
- 1857 के विद्रोह को सर्वप्रथम किस सैनिक ने हवा दी-
(A) बहादुरशाह जफर
(B) नाना साहेब
(C) मगल पांडे
(D) हजरत महल
Ans (C) मगल पांडे
- क्रांति की शुरूआत किस तारीख को करने की योजना थी ?
(A) 13 मई 1857
(B) 10 जून 1857
(C) 15 जुलाई 1857
(D) 20 अगस्त 1857
Ans (A) 13 मई 1857
- 1857 के विद्रोह की शुरूआत कहाँ के सैनिकों ने की ?
(A) पंजाब
(B) पटना
(C) लखनऊ
(D) मेरठ
Ans (D) मेरठ
- 1857 के विद्रोह के शुरू होने का तात्कालिक कारण क्या था ?
(A) भारतीयों का आर्थिक शोषण
(B) चर्बी वाले कारतूस
(C) भारतीयों का सामाजिक शोषण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) चर्बी वाले कारतूस
- सिपाहियों ने मेरठ से दिल्ली पहुँच कर किसे अपना नेता चुना?
(A) नाना साहिब
(B) बख्त खाँ
(C) वाजिद अली शाह
(D) बहादुर शाह जफर
Ans (D) बहादुर शाह जफर
- बिहार में 1857 के क्रांति का बिगुल किसने फूंका ?
(A) फैज अली
(B) इमाम हसन
(C) कुँवर सिंह
(D) निशान सिंह
Ans (C) कुँवर सिंह
- 1857 के विद्रोह में अशांति के प्रथम संकेत कहाँ दिखाई पड़े ?
(A) अवध
(B) बंगाल
(C) मेरठ
(D) बिहार
Ans (B) बंगाल
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थान 1857 के विद्रोह का केन्द्रबिन्दु नहीं था
(A) बरेली
(B) झांसी
(C) लखनऊ
(D) पंजाब
Ans (D) पंजाब
- विद्रोह के किस केन्द्र पर अंग्रेजों ने सर्वप्रथम पुर्नअधिकार कियाथा?
(A) दिल्ली
(C) कानपुर
(B) लखनऊ
(D) झांसी
Ans (A) दिल्ली
- निम्नलिखित में से किन वर्गों ने विद्रोह का समर्थन किया था ?
(A) देशी राज्यों के शासक
(B) किसान व दस्तकार
(C) भू-स्वामी अभिजात वर्ग और जमीन्दार :
(D) नवोदित मध्यम वर्ग
Ans (B) किसान व दस्तकार
- ब्रिटिश शासन के विरूद्ध असंतोष का सबसे बड़ा राजनीतिककारण क्या था ?
(A) डलहौजी के व्यपगत के सिद्धांत
(B) कैनिंग का गवर्नर जनरल बनाना
(C) अंग्रेजों द्वारा देशी रियासतों से सामान्य रिश्ता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans (A) डलहौजी के व्यपगत के सिद्धांत
- 1857 के विद्रोह का मुख्य केन्द्र था
(A) उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश का बुन्देलखंड
(B) मद्रास एवं पूरे दक्षिण भारत
(C) पंजाब
(D) पर्वोत्तर भारत
Ans (A) उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश का बुन्देलखंड
- 1857 के विदोह में किन गोपनीय संकेतों का प्रयोग किया गयाथा ?
(A) गुलाब का फूल
(B) पान
(C) चपाती और कमल का फूल
(D) लाल रूमाल
Ans (C) चपाती और कमल का फूल
- बहादुरशाह की मृत्यु कहाँ हुई?
(A) दिल्ली
(B) जापान
(C) रंगून
(D) नेपाल
Ans (C) रंगून
- दिल्ली में विद्रोहियों का वास्तविक नेता कौन था ?
(A) वाजिद शाह
(B) बख्त खाँ
(C) अजीमुल्लाह
(D) नाना साहेब
Ans (B) बख्त खाँ
- 1858 के अधिनियम के अनुसार 15-सदस्यीय इंडिया कौंसिल कागठन किस उद्देश्य से किया गया?
(A) वायसराय को परामर्श देने के लिए
(B) भारतीय राज्य सचिव को परामर्श देने के लिए
(C) देशी राज्यों को परामर्श देने के लिए
(D) महारानी विक्टोरिया को परामर्श देने के लिए
Ans (B) भारतीय राज्य सचिव को परामर्श देने के लिए
- भारतीय सिपाहियों द्वारा किया गया पहला विद्रोह कौन-सा था?
(A) अंग्रेजों व मीर कासिम के बीच युद्ध में किया गया विद्रोह (1764)
(B) वेल्लौर विद्रोह
(C) 1857 ई. का विद्रोह
(D) नील विद्रोह
Ans (A) अंग्रेजों व मीर कासिम के बीच युद्ध में किया गया विद्रोह (1764)
- अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया ?
(A) बेगम हज़रत महल
(B) खान बहादुर खाँ
(C) बहादुरशाह द्वितीय
(D) तात्या टोपे
Ans (A) बेगम हज़रत महल
- मेरठ छावनी में सिपाहियों ने विद्रोह कर दिया था
(A) 10 मई, 1857
(B) 14 मई, 1857
(C) 24 मई, 1857
(D) 31 मई, 1857
Ans (A) 10 मई, 1857
- विद्रोहियों ने बहादुरशाह जफर से क्या माँगा था ?
(A) उनकी शक्तिशाली तोप
(B) उनका आशीर्वाद
(C) उनका सारा खजाना
(D) कम्पनी से संधि कर भारत पर मुगल सत्ता की पुर्नस्थापना करने के लिए मराठों के आह्वान की घोषणा कराना
Ans (B) उनका आशीर्वाद