संगठन

12th Business Studies Chapter 5 Objective in Hindi : Here you can find class 12th business studies Objective questions for board exam 2023. संगठन objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 Bst chapter 5 in hindi. important question website

Class 12 Bst Chapter 5 Objective Questions in Hindi

  1. भारार्पण किया जाता है :

(A) अधिकार का

(B) उत्तरदायित्व का

(C) जवाबदेही का

(D) इनमें से किसी का नहीं

उत्तर (A) अधिकार का

  1. उत्तरदायित्व होता है:

(A) अधीनस्थ का

(B) अधिकारी

(C) दोनों का

(D) इनमें से किसी का नहीं

उत्तर (B) अधिकारी

  1. बड़े आकार वाले उपक्रम में भारार्पण होता है:

(A) ऐच्छिक

(B) आवश्यक

(C) अनिवार्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) अनिवार्य

  1. प्रभावी भरार्पण के लिए आवश्यक है:

(A) सम्पर्क की सुविधा

(B) सहयोग तथा समन्वय का पर्यावरण

(C) अधिकारों का स्पष्ट स्पष्टीकरण

(D) ये सभी

उत्तर (D) ये सभी

  1. प्रभावशाली अधिकार हस्तान्तरण के लिए उत्तरदायित्व के साथ होना अति आवश्यक है :

(A) अधिकार

(B) मानव शक्ति

(C) प्रोत्साहन

(D) प्रोन्नति

उत्तर (A) अधिकार

  1. कुण्ट्ज एवं ओ डौनेल के अनुसार संगठन प्रक्रिया के…………

(A) 4

(B) 6

(C) 7

(D) 8

उत्तर (c) 7

  1. गलत संगठन-संरचना व्यावसायिक निष्पादन को रोकती है तथा यहाँ तक कि उसे नष्ट कर देती है।” यह कथन……. का है:

(A) डकर

(B) ऐलन

(C) टैरो

(D) टेलर

उत्तर (A) डकर

  1. “………….संगठन स्वत: निर्मित होता है।”

(A) औपचारिक

(B) अनौपचारिक

(C)क्रियात्मक

(D) कोई नहीं

उत्तर (B) अनौपचारिक

  1. अधिकार सौंपने के मार्ग में . कठिनाई आती है:

(A) तीन

(B) चार

(C) दो

(D) पाँच

उत्तर (A) तीन

  1. संगठन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वहद योजना जानी जाती

(A) नीति के रूप में

(B) कार्यक्रम के रूप में

(C) उद्देश्य के रूप में

(D) रणनीति के रूप में

उत्तर (A) नीति के रूप में

  1. संगठन प्रक्रिया में निहित है:

(A) समान कार्य का समूहीकरण

(B) कार्य का विभाजन

(C) उपर्युक्त व्यक्तियों की कार्य सौंपा जाना

(D) कोई नहीं

उत्तर (D) कोई नहीं

  1. संगठन में पक्षपात नहीं होता है :

(A) औपचारिक संगठन

(B) अनोपचारिक संगठन

(C) विभागीय संगठन

(D) क्रियात्मक संगठन

उत्तर (A) औपचारिक संगठन

  1. संगठन स्वतः निर्मित होता है:

(A) क्रियात्मक

(B) अनौपचारिक

(C) औपचारिक

(D) विभागीय

उत्तर (B) अनौपचारिक

  1. केन्द्रीयकरण का अर्थ है :

(A) अधिकार का धारण

(B) अधिकार का वितरण

(C) लाभ केन्द्र का निर्माण

(D) नया केन्द्र खोलना

उत्तर (A) अधिकार का धारण

  1. संगठन प्रक्रिया के कदम हैं :

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

उत्तर (C) 6

  1. कर्मचारियों की स्वेच्छा पर निर्भर करता है:

(A) औपचारिक संगठन

(B) अनौपचारिक संगठन

(C) क्रियात्मक संगठन

(D) विभागीय संगठन

उत्तर (B) अनौपचारिक संगठन

  1. अनौपचारिक संगठन की दशा में सत्ताएं होती हैं :

(A) विकेन्द्रित

(B) केन्द्रित

(C) समान रूप से वितरित

(D) कोई नहीं

उत्तर (D) कोई नहीं

  1. अधिकार का हस्तान्तरण नहीं किया जा सकता है:

(A) दैनिक कार्य

(B) गोपनीय कार्य

(C) साधारण कार्य

(D) सरल कार्य

उत्तर (B) गोपनीय कार्य

  1. निम्नलिखित में से कौन अंतरण का तत्व नहीं है?

(A) उत्तरदेयता

(B) अधिकार

(C) उत्तरदायित्व

(D) अनौपचारिक संगठन

उत्तर (D) अनौपचारिक संगठन

  1. कार्य करते हुए अन्तः क्रिया से अचानक बना सामाजिक सम्बन्ध तंत्र कहलाता है

(A) औपचारिक संगठन

(B) अनौचारिक संगठन

(C) विकेन्द्रीकरण

(D) अंतरण

उत्तर (B) अनौचारिक संगठन

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा श्रृंखला सोपान का अनुकरण नहीं करता?

(A) कार्यात्मक संगठन

(B) प्रभागीय संगठन

(C) औपचारिक संगठन

(D) अनौपचारिक संगठन

उत्तर (D) अनौपचारिक संगठन

  1. एक लाबा डाँचा होता है

(A) प्रबंध को सिकुड़ी हुई शृंखला

(B) प्रबंध की फैली हुई श्रृंखला

(C) प्रबंध की कोई शृंखला

(D) प्रबंध के कम स्तर

उत्तर (B) प्रबंध की फैली हुई श्रृंखला

  1. केन्द्रीकरण से तात्पर्य होता है

(A) निर्णय लेने में अधिकारों को सुरक्षित रखना

(B) निर्णय लेने में अधिकारों का बिखराव करना

(C) प्रभागों का लाभ केंद्र बनाना

(D) नये केंद्रों अथवा शाखाओं का खोलना

उत्तर (A) निर्णय लेने में अधिकारों को सुरक्षित रखना

  1. अंतरण को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक है कि उत्तरदायित्व भी साथ हो

(A) अधिकार

(B) जन शक्ति

(C) प्रोत्साहन

(D) प्रवर्तन

उत्तर (A) अधिकार

  1. प्रबंध के विस्तार से तात्पर्य है

(A) प्रबंधकों की संख्या

(B) एक प्रबंधक की नियुक्ति के समय की सीमा जिसके लिए उसे नियुक्ति दी गई है

(C) एक उच्चाधिकारी के अन्तर्गत कार्य करने वाले अधीनस्थों की गणना

(D) शीर्ष प्रबंध के सदस्यों की गणना

उत्तर (C) एक उच्चाधिकारी के अन्तर्गत कार्य करने वाले अधीनस्थों की गणना

  1. अफवाहों को बढ़ावा देने वाले संगठन स्वरूप को समझा जाता है:

(A) केंद्रीकृत संगठन

(B) विकेंद्रीकृत संगठन

(C) अनौपचारिक संगठन

(D) औपचारिक संगठन

उत्तर (C) अनौपचारिक संगठन

  1. उत्पादन रेखा पर आधारित सामूहिक क्रिया अंग है:

(A) अंतरित संगठन का

(B) प्रभागीय संगठन का

(C) कार्यात्मक संगठन का

(D) स्वायत्तशासित संगठन का

उत्तर (B) प्रभागीय संगठन का

  1. कार्य के आधार पर सामूहिक क्रिया अंग है:

(A) विकेंद्रीकृत संगठन का

(B) प्रभागीय संगठन का

(C) कार्यात्मक संगठन का

(D) केंद्रीकृत संगठन का

उत्तर (C) कार्यात्मक संगठन का

  1. संगठन में अनुशासन नहीं है:

(A) विभागीय संगठन

(B) क्रियात्मक संगठन

(C) औपचारिक संगठन

(D) अनौपचारिक संगठन

उत्तर (D) अनौपचारिक संगठन

संगठन Notes

Business studies class 12 chapter 5 objective questions, mcq of business studies class 12 chapter 5 in hindi, objective questions of business studies class 12 chapter 5, संगठन objective, संगठन ऑब्जेक्टिव, संगठन, Business studies class 12 objective in hindi

Leave a Reply