सत्ता का वैकल्पिक केंद्र

12th Political Science Chapter 4 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2023. सत्ता का वैकल्पिक केंद्र objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 political science chapter 4 in hindi. important question website

Class 12 Political Science Chapter 4 Objective Questions in Hindi

  1. यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1947 में

(B) 1948 में

(C) 1949 में

(D) 1956 में

Ans (B) 1948 में

  1. यूरोपीय परिषद की उत्पत्ति कब हुई ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1949

(D) 1991

Ans (B) 1948

  1. यूरोपीय संघ ( European Union ) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1949

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1995

Ans (C) 1992

  1. यूरोपीय संघ के मुद्रा का क्या नाम है ?

(A) डालर

(B) रुबल

(C) दीनार

(D) यूरो

Ans (D) यूरो

  1. मार्शल योजना कब तैयार किया गया ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1949

(D) 1950

Ans (A) 1947

  1. मुक्त द्वार ( open door ) की नीति से किस देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई ?

(A) चीन

(B) सोवियत संघ

(C) अमेरिका

(D) भारत

Ans (A) चीन

  1. हिन्दी – चीनी भाई – भाई ” का नारा कब लगा ?

(A) 1948-1949

(B) 1950-1951

(C) 1954-1955

(D) 1961-1962

Ans (C) 1954-1955

  1. दक्षेस ( सार्क ) में कितने देश हैं ?

(A) 5  

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Ans (D) 8

  1. दक्षिण – पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन ( Association of South – East Asian Nation ) का संक्षिप्त नाम क्या है ?

(A) आसियान

(B) सार्क

(C) यूरोपीय संघ

(D) आसमान

Ans (A) आसियान

  1. सीटो ( SEATO ) की स्थापना कब की गई ?

(A) 1949

(B) 1951

(C) 1954

(D) 1959

Ans (C) 1954

  1. आसियान की स्थापना कब हुई ?

(A) 1949

(B) 1954

(C) 1966

(D) 1967

Ans (D) 1967

  1. इनमें से कौन आसियान के संस्थापक सदस्य नहीं हैं ?

(A) भारत

(B) इंडोनेशिया

(C) मलेशिया

(D) थाइलैंड

Ans (A) भारत

  1. आसियान के स्थापना के मुख्य उद्देश्य कौन है ?

(A) सदस्य राष्ट्रों को दोनों गुटों से बचाव करना

(B) सदस्य राष्ट्रों के बीच विकास एवं क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देना

(C) एशियाई देशों को महाशक्ति बनाना

(D) उपर्युक्त सभी

Ans (B) सदस्य राष्ट्रों के बीच विकास एवं क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देना

  1. 1949 के पूर्व किस एशियाई देश को एशिया का रोगी ‘ कहकर पुकारा जाता था ?

(A) भारत

(B) चीन

(C) इंडोनेशिया

(D) पाकिस्तान

Ans (B) चीन

  1. यूरो निम्नलिखित में से किसकी मुद्रा है ?

(A) सार्क देशों की मुद्रा

(B) पाकिस्तान की नयी मुद्रा

(C) यूरोपिय संघ की मुद्रा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C) यूरोपिय संघ की मुद्रा

  1. आसियान आर्थिक समुदाय का उद्देश्य है?

(A) आसियान क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद करना ।

(B) आसियान देशों का साझा बाजार और उत्पादन  तैयार करना ।

(C) आसियान क्षेत्र के देशों के आर्थिक विवादों को निपटाने के लिए निर्मित मौजूदा व्यवस्था में सुधार करना ।

(D) इनमें से सभी

Ans (D) इनमें से सभी

  1. साफ्टा ‘ समझौता पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए ?

(A) 2004 में

(B) 2000 में

(C) 2010 में

(D) 20153 में

Ans (A) 2004 में

  1. किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया ?

(A) 1962

(B) 1972

(C) 1980

(D) 1985

Ans (A) 1962

  1. एशिया का कौन – सा देश है G -8 समूह का सदस्य है ?

(A) भारत

(B) जापान

(C) चीन

(D) पाकिस्तान

Ans (B) जापान

  1. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1957

(B) 1947

(C) 1975

(D) 1992

Ans (D) 1992

  1. किस प्रधानमन्त्री ने भारत के चीन के साथ टूटे सम्बन्धों को सुधार का कदम उठाया ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) राजीव गाँधी

Ans (D) राजीव गाँधी

This Post Has One Comment

  1. Rani mahto

    Thank u ☺️💝 sir

Leave a Reply