उदय प्रकाश की जीवनी
उदय प्रकाश के लेखन का यह तीसरा दशक चल रहा है। पिछले दो दशकों में समसामयिक हिंदी लेखन में उन्होंने एक अग्रणी एवं महत्त्वपूर्ण लेखक की छवि और पहचान अर्जित की है । 1980 के आसपास वे एक कवि के रूप में पाठकों के समक्ष उदित हुए थे । अपने विषय-चयन, सीधी संबोधित भाषा, ताजगी भरे मुहावरे और अनौपचारिक संवेदना के कारण उन्होंने कविताओं द्वारा सुधीजनों को आकृष्ट किया था; नए पाठकों में अपने प्रति और नई रचनाशीलता के प्रति, गरमाहट भरी उत्सुकता पैदा की थी ।
उदय प्रकाश का परिचय
जन्म : 1 जनवरी 1952 ।
जन्म-स्थान : सीतापुर, अनूपपुर, मध्य प्रदेश।
माता-पिता : गंगा देवी एवं प्रेम कुमार सिंह ।
शिक्षा : बी० एससी० एम० ए० (हिंदी), सागर विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश ।
वृत्ति : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के भारतीय भाषा विभाग में कुछ समय तक अध्यापन । संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश सरकार में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी । ‘दिनमान’ के संपादन विभाग में कार्य । ‘संडेमेल’ (नई दिल्ली) में सहायक संपादक । प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के टेलीविजन विभाग में विचार और पटकथा प्रमुख । टाइम्स रिसर्च फाउंडेशन में पत्रकारिता का अध्यापन । अंग्रेजी पत्रिका ‘एमिनेंस’ का संपादन, आदि।
उदय प्रकाश की रचना
कहानी : दरियाई घोड़ा, तिरिछ, और अंत में प्रार्थना, पॉल गोमरा का स्कूटर, पीली छतरी वाली लड़की, दत्तात्रेय के दुख, अरेबा-परेबा, मोहनदास, मेंगोसिल
कविता : सुनो कारीगर, अबूतर-कबूतर, रात में हारमोनियम
निबंध : ईश्वर की आँख निबंध
अनुवाद : अनुभव, इंदिरा गाँधी की आखिरी लड़ाई, लाल घास पर नीले घोड़े, रोम्याँ रोलाँ का भारत
उदय प्रकाश के बारे में कुछ प्रश्न
1. दरियाई घोड़ा के कहानीकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
2. तिरिछ के कहानीकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
3. और अंत में प्रार्थना के कहानीकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
4. पॉल गोमरा का स्कूटर के कहानीकार कौन है |
Ans : उदय प्रकाश
5. पीली छतरी वाली लड़की के कहानीकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
6. दत्तात्रेय के दुख के कहानीकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
7. अरेबा-परेबा के कहानीकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
8. मोहनदास के कहानीकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
9. मेंगोसिल के कहानीकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
10.सुनो कारीगर के कविताकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
11. अबूतर-कबूतर के कविताकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
12. रात में हारमोनियम के कविताकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
13. ईश्वर की आँख के निबंधकार कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
14. अनुभव के लेखक कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
15. इंदिरा गाँधी की आखिरी लड़ाई के लेखक कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
16. लाल घास पर नीले घोड़े के लेखक कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश
17. रोम्याँ रोलाँ का भारत के लेखक कौन हैं |
Ans : उदय प्रकाश